Saturday, March 28, 2020

नोडल अधिकारी की निगरानी में प्रवासी व विदेशी प्रशासन के साथ नोडल अधिकारी दे रहे विदेशियों के द्वार पर दस्तक, विदेश से आने वाले व्यक्ति को किया जा रहा क्वांरटाइन, लॉकडाउन की हिदायतों का पालन करने भी दिए गए निर्देश


कुरुक्षेत्र, 28 मार्च। कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। लॉकडाउन के जरिये न केवल जनता से पालन करने की अपील की जा रही है बल्कि नोडल अधिकारी विदेशियों के द्वार पर दस्तक दे रहे हैं। यही नहीं प्रवासियों को भी प्रशासन की निगरानी में रखा जा है।

शनिवार को लॉकडाउन के चौथे दिन नोडल अधिकारी एवं परिवहन आयुक्त डॉ.एसएस फुलिया ने जिले भर में व्यवस्था का जायजा लेने के साथ विदेशों से लौटे लोगों के घरों में दस्तक दी। उन्होंने विदेशों से लौटने वाले लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और निर्धारित अवधि तक क्वांरटाइन ही रहने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन की अनुपालना न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन आयुक्त डॉ.एसएस फुलिया ने लॉकडाउन में प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन की अनुपालना न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आवश्यक काम के लिए जाने वालों को रोका न आए और बेवजह सडक़ों पर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस यह भी निगरानी रखे कि जरूरी सामान की दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना हो, पुलिस यह भी सुनिश्चित करे। यदि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धारा-144 की उल्लंघना की जा रही है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। शहरी क्षेत्रों की कालोनियों व मोहल्लों में लोगों के एकत्रित होने व गांव की चौपालों व नुक्कड़ों पर एकत्रित भीड़ के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

परिवहन आयुक्त ने पुलिस को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था बनाने के लिए समय-समय पर गश्त की जाए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, नंबरदार व चौकीदार के जरिये लॉकडाउन की स्थिति पर नजर रखी जाए।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...