Friday, March 27, 2020

कोरोनाः जानें- कितनी सेफ हैं सब्जियां और ग्रोसरी स्टोर का राशन?


पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जन्मी त्रासदी को झेल रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों को घरों के अंदर भी साफ-सफाई रखने की सलाह दी जा रही है.


लोगों को घर का बना ताजा खाना ही खाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल हैं कि क्या सिर्फ बाहर का खाना ना खाना काफी है या फिर घर के भी कुछ खाने से बचा जाए.


हालांकि शोधकर्ताओं का अब तक यही कहना है कि COVID-19 लोगों की छींक, खांसी और सांसों से फैलता है और अब तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि ये खाने के जरिए भी फैल सकता है.


अमेरिका के फूड सेफ्टी एंड इंस्पेक्शन सर्विस के एक प्रवक्ता का कहना है कि अब तक इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं आई कि COVID-19 किसी फूड आइटम या किसी तरह की फूड पैकेजिंग से फैल रहा है.


कनाडा के मैनीटोबा विश्वविद्यालय में मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर जेसन किंडरचुक का कहना है, 'ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने में कोई खतरा नहीं है. वहां जाने से सिर्फ इसलिए मना किया जाता है कि कहीं आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आ जाएं.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...