कुरुक्षेत्र 5 मार्च विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने पिपली से थर्ड गेट तक सिक्स लैन सडक़ बनाने का टेंडर खोल दिया है। इस टेंडर प्रक्रिया में गर्ग एंड कम्पनी को सबसे कम रेट होने पर इस कम्पनी को टेंडर आवंटित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस सडक़ का निर्माण शीघ्र ही गर्ग एंड कम्पनी द्वारा शुरु कर दिया जाएगा। इस कम्पनी ने सिविल वर्क के लिए 44 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि भरी है, हालांकि बिजली, पानी निकासी, पैबर ब्लाक आदि तमाम कार्यो सहित इस प्रोजैक्ट पर करीब 57 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि लम्बे अर्से से पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य रुका हुआ था, इस सडक़ के नवीनीकरण और सौंदर्यकरण के लिए काफी प्रयास किए गए और इन प्रयासों के कारण सडक़ का निर्माण कार्य शुरु भी हुआ, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य छोडक़र जाने और उसके उपरांत कुछ तकनीकी कमियों के कारण सडक़ का निर्माण कार्य रुका रहा, लेकिन इस सडक़ के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरु करने को लेकर लगातार प्रयास जारी रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सख्त आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य के लिए टेंडर खोलने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इस सडक़ के लिए कुल 8 कम्पनियों ने टेंडर भरा था और तकनीकी बीड खुलने के बाद एक कम्पनी शर्ते पूरी नहीं कर पाई। इसलिए 7 कम्पनियों की फाईनेंशल बीड को भी खोल दिया गया है, इस बीड में गर्ग एंड कम्पनी ने सबसे कम रेट 44 करोड़ 23 लाख रुपए भरा है, इसलिए इस कम्पनी को टेंडर अलाट करने की फाईल को नियमानुसार सरकार के पास सम्बन्धित कमेटी द्वारा भेज दिया गया है। अब आगामी 10-15 दिनों में टेंडर अलाटमेंट की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गर्ग एंड कम्पनी को टेंडर अलाट कर दिया जाएगा और इस अलाटमेंट के तुरंत बाद सडक़ निर्माण कार्य को शुरु कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करने लक्ष्य 15 महीनों का रखा गया है।
विधायक ने कहा कि इस सडक़ के सिविल वर्क पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से 44 करोड़ 23 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न कार्यो सहित इस प्रोजैक्ट पर तकरीबन 57 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस सडक़ को पिपली से थर्ड गेट तक सिक्स लैन बनाया जाएगा। सिक्स लैन के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाला बनाया जाएगा और सडक़ के बीच मीडियम को भी भव्य स्वरुप दिया जाएगा। इस सडक़ के मार्ग में आने वाले आरओबी के उपर की भी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सिक्स लैन के बाद जहां भी जगह मिलेंगी वहां पर पैबर ब्लाक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा करने का समय 1 साल 3 महीने निर्धारित किया गया है, लेकिन प्रयास किया जाएगा कि सडक़ का निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाए, क्योंकि इस सडक़ के निर्माण कार्य को शुरु होने में पहले भी काफी देरी हो चुकी है, जिसके कारण शहरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शहरवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सडक़ शहरवासियों के लिए एक परेशानी बन चुकी थी, जहां प्रतिदिन ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती थी, वहीं धूल मिट्टïी से व्यवसाय पर भी काफी फर्क पड़ा। अब सरकार मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस सडक़ का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो जाएगा और लोगों को भी सडक़ बनने के बाद बहुत बड़ी राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि इस सडक़ के साथ ही ऐलिवेटिड रेल ट्रैक के प्रोजैक्ट को भी शुरु कर दिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर सरकार की तरफ से करीब 225 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बजट में भी कुरुक्षेत्र बाईपास का प्रावधान किया है।