Tuesday, March 24, 2020

Coronavirus Live Updates: देश में मरीजों की संख्या 519 हुई, 10 की मौत, 40 ठीक हुए

 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 519 हो गई है। इनमें 43 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है जहां मरीजों की संख्या 107 हो गई है। वहीं केरल में 89 संक्रमित मरीज हैं। 


 कोरोना को लेकर दहशत के बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर आई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। हालांकि राज्य में मंगलवार को छह और मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 107 हो चुकी है। 


94000 एनआरआई पंजाब लौटे, 30000 लोग आइसोलेट
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब में 94000 एनआरआई लौट कर आए। इनमें से ज्यादातर को ट्रैक कर लिया गया है। इस समय 30000 एनआरआई आइसोलेट हैं। उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। बाकी की पहचान भी जल्दी कर ली जाएगी। 


केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र
केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल तय करने को कहा। अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पताल, चिकित्कीय प्रयोगशालाओं, पृथक वार्ड, मौजूदा सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए राजकोषीय संसाधनों का उपयोग करें ।
पिछले 40 घंटों में दिल्ली में कोरोना का नया केस नहीं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बताया कि पिछले 40 घंटों में दिल्ली में कोरोना से कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। किसी का टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। 30 मरीजों में से कुछ मरीज घर चले गए हैं। अभी केवल 23 मरीज हैं। साथ ही केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण विनिर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई है, इसलिए दिल्ली सरकार उन्हें पांच-पांच हजार रुपये देगी। हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, हमें एक-दूसरे की मदद करनी होगी।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...