कुरुक्षेत्र : उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के ईलाज के लिए आदेश मेडिकल व मीरी-पीरी मेडिकल कालेज में आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया गया है। इन दोनों मेडिकल कालेजों को प्रशासन द्वारा आरक्षित कर लिया गया है।
वे मंगलवार को शाहबाद आदेश मेडिकल कालेज व मीरी-पीरी मेडिकल कालेज में बने आईसीयू वार्डो का निरीक्षण करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा, जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ आरके सहाय सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले आदेश मेडिकल कालेज के आईसीयू और आईसोलेशन वार्ड और उसके उपरांत मीरी-पीरी मेडिकल कालेज में बनाए गए आईसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर सरकार के आदेशानुसार पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रबंध किया है। इसके लिए जहां सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के संदिग्ध और लक्षणों वाले मरीजों की लगातार जांच की जा रही है, वहीं निजी अस्पतालों में भी वार्डो का प्रबंध किया गया है। इतना ही नहीं विदेश से आने वाले लोगों को होटलों में क्वारंटाईन करने के भी प्रबंध किए है और घरों में भी क्वारंटाईन वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।