Thursday, February 6, 2020

Thappad: तापसी पन्नू को सह अभिनेता पवेल गुलाटी ने सात बार थप्पड़ मारा था, जानें क्यों


Thappad: हाल में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। दर्शकों को तापसी का परफार्मेंस काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का टॉपिक भी अलग है। यह फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म में अमृता (तापसी पन्नू) अपने पति (पवेल गुलाटी) के साथ रहने से इनकार कर देती है क्योंकि उसने पार्टी में सबके सामने उसे थप्पड़ मारा था। अमृता हर कीमत पर अपने पति से तलाक चाहती हैं। यह थप्पड़ वाला सीन ट्रेलर में स्लो मोशन में दिखाया गया है। यह सीन सात रिटेक में शूट हुआ इसलिए इस सीन के लिए तापसी को इतनी ही बार थप्पड़ खाने पड़े। 


टीम इस सीन को परफेक्ट बनाना चाहती थी


एक इंटरव्यू में तापसी ने खुलासा किया है कि पवेल गुलाटी इस सीन को लेकर डरे हुए थे। उन्हें थप्पड़ मारने का मन बनाने में ही दो दिन ले लिए। तापसी ने बताया कि फिल्म की टीम इस सीन को परफेक्ट बनाना चाहती थी। ताकि इसका प्रभाव पड़े। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि थप्पड़ वाला शॉट ऐसा होना चाहिए था कि जब दर्शक इसे 60 एमएम के पर्दे पर देखें तो उन्हें यह प्रभावी लगे। 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...