थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सैक्टर 3 में खराब पानी की सप्लाई के कारण पीलिया से लगभग 100 लोग चपेट में आ गए है और 3 लोगों की मृत्यू भी हो गई है। इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह गम्भीर है और मामले की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
विधायक ने सोमवार को देर सायं दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि सैक्टर 3 में पीलिया से सम्बन्धित मामले में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत की है और सैक्टर में पीलिया से सम्बन्धित मामले में विस्तार से जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है और स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गई है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए तथा कमेटी का गठन करके रिपोर्ट तैयार करे और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।
उन्होंने कहा कि सैक्टर 3 में पीने की पानी की पाईप लाईन को बदलने के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिए गए है और इस कार्य को शीघ्र शुरु करने के लिए सम्बन्धित विभाग के आलाधिकारियों से बातचीत की गई है। इस कार्य को शीघ्र शुरु करके लोगों को घर-घर तक स्वच्छ जल पहुंचाकर सरकार अपनी जिम्मेवारी को पूरा करेगी।