हर प्यार करने वाले को इस दिन का इतंजार रहता है। फरवरी में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन प्यार करने वाले अपने प्यार के इजहार और इकरार का बेसब्री से इतंजार करते हैं। फूल, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और भी कई तरह के गिफ्ट्स बेशक प्यार को जाहिर करने का बेहतरीन जरिया हैं लेकिन जब इनका चलन नहीं था तब शेरों-शायरी ही मोहब्बत का पैगाम पहुंचाने का खूबसूरत जरिया हुआ करता था जिसका जादू आज भी बरकरार है। तो देर किस बात की इन प्यार भरी शायरी के साथ बेझिझक होकर कह दें अपने दिल की बात।
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और सबसे आखिरी दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है।
Valentine Day Shayari in Hindi
1. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
Happy Valentine Day
2. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
Happy Valentine Day
3. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।