Happy Kiss Day 2020 Wishes: 13 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है और इसी दिन के साथ ये प्यार भरा हफ्ता ख़त्म होने की ओर बढ़ चला है। जी हां, किस डे के बाद आखिर में आता है वह दिन जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार होता है, वैलेंटाइन डे।
खैर आज है किस डे और ये प्यार की अभिव्यक्ति का एक ऐसा एहसास है जो साथी के अंतर्मन को करीब से छूता है। खासकर, पहला किस हो तो यह हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। किस डे का दिन हर उस कपल के लिए स्पेशल होता है जो पूरी तरह से प्यार में डूबा हुआ है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को किस के अलावा गिफ्ट्स और फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं।