Monday, February 17, 2020
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ की जीत के बाद ट्रोल हो रहीं गर्लफ्रेंड, यूजर्स बता रहे शो को 'फिक्स्ड'
शाहीन बाग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी फैसला नहीं, 24 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
उच्चतम न्यायालय में शाहीन बाग मामले पर सुनवाई चल रही है। अब तक की सुनवाई में अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सवाल ये नहीं है कि लोग विरोध कर रहे हैं। ऐसा तरीका हो जिससे ट्रैफिक न रुके। हम धरने पर कुछ नहीं कह रहे हैं। वहीं अदालत ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े को मध्यस्थ नियुक्त किया है। उन्हें प्रदर्शनकारियों को मनाकर धरनास्थल बदलने की जिम्मेदारी दी गई है।
अदालत ने अब तक की सुनवाई में कहा
- लोगों को प्रदर्शन करने का हक लेकिन सड़क प्रदर्शन की जगह नहीं।
- कोर्ट ने कहा कि अगर सभी लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे तो क्या होगा। इसे जारी रहने नहीं दिया जा सकता।
- कोर्ट ने कहा कि हम यह नही कह रहे है कि सीएए का मामला लंबित है तो लोग प्रदर्शन नहीं कर सकते।
- कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र लोगों की अभिव्यक्ति से ही चलता है लेकिन इसकी एक सीमा है। अगर सभी सड़क बंद करने लगे तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। यातायात नहीं बंद होना चाहिए।
- विरोध-प्रदर्शन का तरीका होता है। सभी के पास विरोध करने का अधिकार है लेकिन सड़क बंद करने का नहीं।
- यह मामला जनजीवन को ठप करने की समस्या से जुड़ा है। आप दिल्ली को और दिल्ली के ट्रैफिक को जानते हैं।
- कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र लोगों की अभिव्यक्ति से ही चलता है लेकिन इसकी एक सीमा है। अगर सभी सड़क बंद करने लगे तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। यातायात नहीं बंद होना चाहिए।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केवल इस मामले में नहीं अगर दूसरे मामले में भी सड़क बंद कर के इस तरह प्रदर्शन करते है तो अफरातफरी मचेगी।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह सड़क को बंद करके प्रदर्शन करने से दूसरे लोगों को भी आइडिया आएगा और वो भी ऐसा ही करेंगे।
- कोर्ट ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार है लेकिन ये भी कुछ प्रतिबंधों के अधीन है।
- दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों महिलाओं और बच्चों को ढाल के तौर पर आगे करते हैं।
- कोर्ट ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े को मध्यस्थ नियुक्त किया, कोर्ट ने हेगड़े को कहा आप शाहीनबाग जाकर प्रदर्शनकारियों से बात करें और उन्हें प्रदर्शन स्थल बदलने के लिए मनाएं। हेगड़े चाहते हैं कि पुलिसकर्मी उनके साथ चलें।
- - अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
Thursday, February 13, 2020
Happy Valentine Day Shayari: बेझिझक होकर बयां करें दिल के अरमान, इन प्यार भरी शायरी के साथ
हर प्यार करने वाले को इस दिन का इतंजार रहता है। फरवरी में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन प्यार करने वाले अपने प्यार के इजहार और इकरार का बेसब्री से इतंजार करते हैं। फूल, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और भी कई तरह के गिफ्ट्स बेशक प्यार को जाहिर करने का बेहतरीन जरिया हैं लेकिन जब इनका चलन नहीं था तब शेरों-शायरी ही मोहब्बत का पैगाम पहुंचाने का खूबसूरत जरिया हुआ करता था जिसका जादू आज भी बरकरार है। तो देर किस बात की इन प्यार भरी शायरी के साथ बेझिझक होकर कह दें अपने दिल की बात।
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और सबसे आखिरी दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है।
Valentine Day Shayari in Hindi
1. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
Happy Valentine Day
2. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
Happy Valentine Day
3. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
Wednesday, February 12, 2020
Happy Kiss Day 2020 Wishes: किस डे पर इन रोमांटिक मैसेजेज़ से करें अपने प्यार का इज़हार!
Happy Kiss Day 2020 Wishes: 13 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है और इसी दिन के साथ ये प्यार भरा हफ्ता ख़त्म होने की ओर बढ़ चला है। जी हां, किस डे के बाद आखिर में आता है वह दिन जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार होता है, वैलेंटाइन डे।
खैर आज है किस डे और ये प्यार की अभिव्यक्ति का एक ऐसा एहसास है जो साथी के अंतर्मन को करीब से छूता है। खासकर, पहला किस हो तो यह हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। किस डे का दिन हर उस कपल के लिए स्पेशल होता है जो पूरी तरह से प्यार में डूबा हुआ है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को किस के अलावा गिफ्ट्स और फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं।
Tuesday, February 11, 2020
आप' ने किया दिल्ली के दिल पर राज, इन पांच वजहों से मिली जीत
आप को दिल्ली में लगभग 63 सीटों के आस-पास मिलती नजर आ रही है। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी को सीटों में नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। मगर इसके बाद भी आम आदमी पार्टी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है। आइए आपको बताते आम आदमी पार्टी की जीत की पांच वजहें।
मोदी पर निशाना नहीं :
आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में जबरदस्त सतर्कता बरती है। आप ने पूरे चुनाव प्रचार में एक बार भी पीएम मोदी पर निशाना नहीं साधा। पार्टी के पूरे शीर्ष नेतृत्व ने पांच साल के काम के नाम पर वोट मांगा। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के परंपरागत वोटर का भी पूरा ध्यान रखा, पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तो भाजपा के सर्मथकों तक से वोट मांग लिया। आम आदमी पार्टी यह समझने में कोई गलती नहीं की कि अगर उन्होंने पीएम मोदी पर कोई वार किया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगताना पड़ेगा और उनके इस दांव ने काम भी किया।
बिजली पानी :
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल बिजली और पानी के मुद्दे को पूरी तरह भुनाने में कामयाब रहे। पूरी पार्टी ने बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों को जनता तक पहुंचाया। पूरे प्रचार के दौरान केजरीवाल ने जब-जब जनता से संवाद किया तब-तब जनता ने मुफ्त बिजली-पानी के मुद्दे पर केजरीवाल की बात पर हुंकार भरी। हालांकि भाजपा ने जनता के बीच फ्री सुविधाओं के प्रति एक नकारात्मक छवि पैदा करने की कोशिश की, जिसमें वे पूरी तरह से विफल रहे।
सीएम उम्मीदवार :
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सबसे कमजोर कड़ी यानी सीएम उम्मीदवार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और उन्हें इसका फायदा भी हुआ। अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभाओं से लेकर प्रेस कांफ्रेंस तक हर जगह अमित शाह को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी, मगर भाजपा जनता के बीच इस मुद्दे पर भी कुछ खास जवाब देने में कामयाब नहीं रही। यह आम आदमी पार्टी की जीत की सबसे बड़ी वजह है कि किसी भी विपक्षी पार्टी के पास केजरीवाल के कद का कोई भी उम्मीदवार नहीं था।
पॉजिटिव प्रचार :
आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा चुनाव बहुत सधा हुआ रखा। किसी भी नेता ने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया। इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं एक सुर में अपने पांच साल के कार्यों का प्रचार करते रहे। पूरे प्रचार को काफी पॉजिटिव रखा गया, आम आदमी पार्टी ने भाजपा के उलट मुद्दों पर बात की। भाजपा के बड़े नेताओं पर आरोप लगाते समय भी काफी सतर्कता बरती गई।
मोहल्ला क्लीनिक:
मोहल्ला क्लीनिक ने भी केजरीवाल सरकार को काफी लोकप्रियता दिलाई। आम आदमी पार्टी, मोहल्ला क्लीनिक पर लगी भीड़ को वोटों में तब्दील करने में कामयाब रही। आप सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आकर्षित किया। हालांकि भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की पर चुनावों परिणामों को देखे तो वह इसमें भी पूरी तरह विफल नजर आए।
Monday, February 10, 2020
पीलिया मामले में निष्पक्ष जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री से विधायक ने की बातचीत
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
कोरोना वायरस से चीन में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक लगभग 37,000 लोगों में कोरोना वायरस की शिकायत दर्ज की जा चुकी है. इस भंयकर वायरस का तोड़ अभी तक डॉक्टर्स नहीं निकाल पाए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस को लहसुन बेअसर कर सकता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि लहसुन में ऐसे तत्व मौजूद हैं जो कोरोना वायरस को बेअसर कर सकते हैं. ऐसे दावों को लेकर WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने विस्तार से जानकारी दी है.
क्या लहसुन से कोरोना वायरस के इनफेक्शन को ठीक किया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में WHO ने कहा, 'लहसुन सेहत के लिए एक बेहद हेल्दी फूड है जिसमें कई रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं. हालांकि अभी तक इस बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं कि लहसुन कोरोना वायरस का उपचार कर सकता है.'
बता दें कि लहसुन में मैग्नीज, विटामिन बी-6, विटामिन सी, सेलेनियम, फाइबर, कैल्शियम और कॉपर जैसे तत्व पाए जाते हैं जो इनफेक्शन में रोगियों का उपचार करने के लिए मददगार हैं. लेकिन मन में ये भ्रम पालकर बैठना कि लहसुन से कोरोना वायरस को ठीक किया जा सकता है, सही नहीं है.
Happy Promise Day 2020: अपने पार्टनर को स्पेशल होने का एहसास दिलाएं, भेजें ये खूबसूरत मैसेज
Happy Promise Day 2020: टेडी डे के बाद वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन मनाया जाता है प्रॉमिस डे। इस दिन सभी लोग अपने पार्टनर या लवर से प्यार भरे वादे करते हैं। इस दिन अपने पार्टनर से प्यार और सम्मान के साथ हमेशा साथ निभाने का वादा किया जाता है। प्रॉमिस डे वेलेंटाइन डे से तीन दिन पहले आता है। प्रॉमिस डे के बाद 12 फरवरी को आएगा हग डे और फिर 13 फरवरी को होगा किस डे। फिलहाल आइए बात करते हैं वादों के दिन प्रॉमिस डे के बारे में।
यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास है जो अपने पार्टनर से कोई खूबसूरत वादा करना चाहते हैं। वैलेंटाइन वीक के हर दिन की तरह प्रॉमिस डे भी प्रेमी जोड़ों के लिए अहम माना जाता है, क्योंकि इस दिन कपल्स एक-दूसरे का साथ ज़िंदगी भर निभाने का वादा करते हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं और इस ख़ूबसूरत वादे के जरिए वो अपने पार्टनर को यह बताने की कोशिश करते हैं कि वो उनके लिए कितने खास हैं और उनकी ज़िंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं।
Thursday, February 6, 2020
Thappad: तापसी पन्नू को सह अभिनेता पवेल गुलाटी ने सात बार थप्पड़ मारा था, जानें क्यों
Thappad: हाल में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। दर्शकों को तापसी का परफार्मेंस काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का टॉपिक भी अलग है। यह फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म में अमृता (तापसी पन्नू) अपने पति (पवेल गुलाटी) के साथ रहने से इनकार कर देती है क्योंकि उसने पार्टी में सबके सामने उसे थप्पड़ मारा था। अमृता हर कीमत पर अपने पति से तलाक चाहती हैं। यह थप्पड़ वाला सीन ट्रेलर में स्लो मोशन में दिखाया गया है। यह सीन सात रिटेक में शूट हुआ इसलिए इस सीन के लिए तापसी को इतनी ही बार थप्पड़ खाने पड़े।
टीम इस सीन को परफेक्ट बनाना चाहती थी
एक इंटरव्यू में तापसी ने खुलासा किया है कि पवेल गुलाटी इस सीन को लेकर डरे हुए थे। उन्हें थप्पड़ मारने का मन बनाने में ही दो दिन ले लिए। तापसी ने बताया कि फिल्म की टीम इस सीन को परफेक्ट बनाना चाहती थी। ताकि इसका प्रभाव पड़े। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि थप्पड़ वाला शॉट ऐसा होना चाहिए था कि जब दर्शक इसे 60 एमएम के पर्दे पर देखें तो उन्हें यह प्रभावी लगे।
Auto Expo 2020: 80 km की रेंज वाला Okinawa Cruiser हुआ पेश, देखें कैसे हैं फीचर्स
नई दिल्ली: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Okinawa ने Auto Expo 2020 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Cruiser पेश कर दिया है। आज के समय में देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस कर रही हैं, जिसके चलते ही नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बड़ी रेंज भारतीय बाजार में उपलब्ध होती जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि Okinawa Cruiser को इस साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम आपको बात रहे हैं कि Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसा है और इसके फीचर्स कैसे हैं।
चार्जिंग समय की बात की जाए तो Okinawa Cruiser Scooter 2-3 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। वहीं टॉप स्पीड की बात की जाए तो Okinawa Cruiser 100 Km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। Okinawa Cruiser एक बड़े साइज वाला स्कूटर है, जिसे चलाने के बाद राइडर को खुद बिग फील होगा। अगर इस स्कूटर की तुलना की जाए तो भारतीय बाजार में उपलब्ध Suzuki Burgman Street 125 से इसकी आकार में तुलना की जा सकती है।
Saturday, February 1, 2020
आज से बदल गए व्हाट्सएप, जीवन बीमा और डाक विभाग से जुड़े ये नियम
Featured Post
दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...

-
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...
-
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया ज...