Friday, January 31, 2020

स्पॉर्टी लुक में नजर आ रही हैं जैकलीन फर्नांडिस, दिल तो घायल होकर रहेगा



अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल होना किसे कहते हैं, यह कोई जैकलीन से सीखे। यह श्रीलंकाई ब्यूटी बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में गिनी जाती है। अपने बॉडी फिगर के हिसाब से कब कैसी ड्रैस कैरी करनी चाहिए, जैकलीन इस बात को बखूबी जानती हैं। तभी तो हर मौके पर वह खास नजर आती हैं...



मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन की सबसे खूबसूरत अदा और आदत है उनकी स्माइल। खिला-खिला मुस्कुराता चेहरा सबका दिल जीत लेता है और यही ब्यूटी टिप्स जैकलीन फॉलो करती हैं।




फिटनेस ही सबकुछ है। क्योंकि आज के वक्त में खूबसूरती का मतलब सिर्फ वाइट स्किन नहीं रह गया है...अब हर वो इंसान खूबसूरत है जो खुद को फिट और हेल्दी महसूस करता है। आखिर ब्यूटी फील करने की चीज है!





Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...