टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से हिट होने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने 27 दिसंबर को शादी कर ली । 37 वर्षीय मोना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्याम संग सात फेरे लिए । श्याम एक दक्षिण भारतीय इनवेस्टमेंट बैंकर हैं । मोना की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं । अपनी शादी में मोना जमकर नाचती नजर आई थीं ।
मोना ने अब नए साल पर अपने फैंस के लिए पति के साथ एक फोटो शेयर की है । इस फोटो में मोना अपने फैंस को साल 2020 की बधाई देती नजर आ रही हैं । मोना की इस तस्वीर पर रक्षंदा खान और पलक जैन ने कमेंट भी किया है । मोना की इस तस्वीर को 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं ।