Saturday, January 4, 2020

सलमान के 'Bigg Boss 13' की टीआरपी में उछाल, कपिल का शो , देखें टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट



टीवी की दुनिया का लेखा जोखा रखने वाली बार्क रिपोर्ट आ गई है। इस हफ्ते की बार्क रिपोर्ट में कुछ टीवी सीरियल्स को फायदा हुआ तो कुछ को झटका लगा। देखिए नए साल में कौन सा टीवी शो दर्शकों के मन में उतरा और कौन बाजी मारने में पिछड़ गया। 



इस हफ्ते नंबर एक पर 'कुंडली भाग्य' सीरियल ने कब्जा जमाया है। बीते हफ्ते यह शो नंबर दो पर था। यानी कि नया साल इस टीवी शो के लिए खुशखबरी लाया है। दूसरे नंबर पर एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'नागिन-भाग्य का जहरीला खेल' है। इस शो को टीआरपी में नुकसान हुआ है। बीते हफ्ते यह सीरियल नंबर एक पर था। इस शो में निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और सायंतनी घोष हैं। 



तीसरे नंबर पर अमन और रोशनी की कहानी यानी कि 'ये जादू है जिन्न का' सीरियल है। यह शो लगातार दूसरे हफ्ते भी तीसरे नंबर पर जगह बनाए हुए है। चौथे नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' सीरियल है। नए साल में इस शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिला है। बीते हफ्ते यह सीरियल नंबर छह पर था। पांचवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो है। यह शो पिछले हफ्ते नंबर चार पर था।



छठे नंबर पर 'छोटी सरदारनी' सीरियल है। जबकि सातवें पर नायरा और कार्तिक का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है।' बीते हफ्ते यह सीरियल नंबर आठ पर था। आठवें नंबर पर सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) है। इस रियलिटी शो में टीआरपी में बड़ा उछाल आया है। 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। यह शो पिछले हफ्ते नंबर पांच पर था लेकिन इस बार नंबर नौ पर पहुंच गया है। दसवें नंबर पर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 11' है। 








Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...