अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के पहले दिन हजारों की संख्या में लोगों ने लिया सरस मेले का आनंद, परमपरागत वाद्यय यंत्रों की धून ने नाचने को मजबूर किया पर्यटकों को, गांवों के माहौल को खूब पसंद किया लोगों ने, निट में सरस्वती महोत्सव को लेकर सेमिनार आज
पिहोवा 27 जनवरी। पिहोवा सरस्वती तीर्थ के तट पर अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव में प्रदेश की विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं का संगम देखने को मिला। इस संगम को देखने के लिए महोत्सव के पहले दिन ही हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे और लोगों ने जमकर खरीददारी भी की है। अहम पहलु यह है कि प्रदेश के कोने-कोने से आई महिलाएं भी परमपरागत वाद्यय यंत्रों की धून पर झूमती नजर आई।
अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के पहले दिन सोमवार को पर्यटकों के मनोरंजन के लिए हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड व प्रशासन की तरफ से नगाडा पाटी, बीन पार्टी, बैग पाईपर पार्टी, बनचारी व अन्य गु्रप के कलाकारों को आमंत्रित किया गया। नगाडा पार्टी के कलाकार रणजीत सिंह व पूर्ण लाल, बीन पार्टी के कलाकार पालीनाथ व जय सिंह नाथ, बैगपाईपर पार्टी के कलाकार सुरेन्द्र व साहिल मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर अपने वाद्यय यंत्रों से ना केवल पर्यटकों का मनोरजंन कर रहे है बल्कि इस महोत्सव की रोनक में चार चांद लगाने का काम कर रहे है।
एसडीएम डा. संजय कुमार ने कहा कि 27 से 29 जनवरी तक चलने वाले अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के पहले दिन ही दूर दराज से हजारों की संख्या में पर्यटक सरस मेले, अन्तसलीला गुफा, हरियाणा दर्शन, म्हारा हरियाणा गैलरी और मुख्य पंडाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पहुंचें। इस महोत्सव का आयोजन उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ इस आयोजन को सफल बनाएंगे और जो भी खामियां नजर आएंगी उनको तुरंत दूर करवाया जाएगा।