Monday, January 27, 2020

प्रियंका चोपड़ा का लुक Grammy 2020 में छाया, दिखा बोल्ड अंदाज


प्रियंका की बोल्ड-रिस्की ड्रेस


प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स Grammy 2020 में बेहद खूबसूरत ड्रेस में पहुंची थीं. इस मौके पर प्रियंका ने डिजाइनर Ralph & Russo की आइवरी कीमोनो ड्रेस पहनी थी. Ralph & Russo से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका ने Ivory Sequin-Encrusted Silk Crepe Cady Kimono ड्रेस पहनी है.


Ralph & Russo के मुताबिक ये ड्रेस पेओनीज से हैंड पेंट की गई थी. साथ ही इसमें ऑरेंज कलर के फ्रिंज स्लीव्स लगाए गए थे. प्रियंका की ये डीप नेकलाइन ड्रेस उनकी कमर तक थी, जिसकी वजह से प्रियंका बेहद सेक्सी लग रही थीं.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...