Monday, January 27, 2020

पीलिया फैलने के मामलें में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें प्रशासन:सुधा,विधायक सुभाष सुधा ने दिए जांच के आदेश, एसडीएम को नियुक्त किया नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, हुड्डïा व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत देंगे अपनी रिपोर्ट, विधायक के आदेशों के बाद उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक


कुरुक्षेत्र 27 जनवरी। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सेक्टर 3 में पीलिया फैलने के मामलें में दोषी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगाा। इस मामलें की जांच की जाएगी और सम्बन्धित विभाग की जिम्मेवारी तय की जाएगी। इस मामलें की जांच के आदेश दिए गए है, इन आदेशों के बाद प्रशासन की तरफ से एसडीएम थानेसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अहम पहलु यह है कि जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और हुड्डïा विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर सैम्पल लेंगे और शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि सेक्टर 3 में तीन लोगों की मृत्यू पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बडी दुखद घटना है कि पीलिया की वजह से इतना बडा हादसा हुआ है। यह एक गम्भीर विषय है। इसलिए इस मामलें में दोषी लोगों का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है, इस मामलें जांच के लिए उपायुक्त से दूरभाष पर बातचीत की है और उपायुक्त को आदेश दिए है कि इस मामलें में तुरंत जांच की जाए और जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। यह कमेटी शीघ्र अति शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस कमेटी के सदस्य मौके पर जाएं और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जाने और उनका समाधान करें। यह कमेटी गन्दें पानी आने की तह तक जाएं और उसका निदान करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर सैम्पल एकत्रित करें और विशेष शिविर लगाकर लोगों का ईलाज करें और पीलियें की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी करें।
विधायक ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड सहन नहीं किया जाएगा, लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना प्रशासन का प्रथम कर्तव्य है, इसलिए इस कार्य को अधिकारी गम्भीरता से लें। इन आदेशों के बाद उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और एसडीएम थानेसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इतना ही नहीं सीएमओ को घर-घर जाकर लोगों का ईलाज करने, सैम्पल लेने के आदेश भी दिए है। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता और हुड्डïा के अधिकारियों को पानी की लीकेज का शीध्र पता लगाने का आदेश दिए है।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...