Tuesday, January 21, 2020

ऊबर ईट्स (Uber Eats) ने ज़ोमैटो को बेचा भारत का कारोबार


ऊबर ईट्स ने भारत में अपनी फ़ूड डिलीवरी सर्विस को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो को बेचने की घोषणा की है. हालांकि, इस सेक्टर में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए कंपनी 9.99 प्रतिशत शेयर अपने पास ही रखेगी.


अब अगर आप ऊबर ईट्स ऐप पर जाकर कोई फ़ूड ऑर्डर करेंगे तो यह ऑर्डर ज़ोमैटो को पहुंच जाएगा.


ज़ोमैटो भारत में 500 से ज़्यादा शहरों में सक्रिय है और कंपनी को पूरा यक़ीन है कि इससे ज़ोमैटो की स्थिति और बेहतर होगी. अभी ज़ोमैटो का मुख्य मुक़ाबला स्विगी से है.


ज़ोमैटो के फ़ाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने ऊबर ईट्स के अधिग्रहण के बाद कहा, "हमें भारत में एक प्रमुख खाद्य वितरण व्यवसायी बनने पर गर्व है. यह अधिग्रहण हमारी स्थिति को और अधिक मज़बूत करता है."


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...