सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इन दिनों वह कार एक्सीडेंट को लोकर चर्चा में हैं। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग खासतौर पर 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने के बाद बढ़ी। असलियत में ये गाना सपना का नहीं बल्कि डीसी मदाना का है। कौन हैं डीसी मदाना जिनके गाने की वजह से सपना इतनी बड़ी स्टार बनीं आइए आपको बताते हैं।
डीसी मदाना हरियाण के बेहद पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं', 'काजल डोरे', खास बहू जैसे गाने गाए हैं। लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' माना जाता है। इस गाने को लिखा था वीर ढैय्या ने और संगीत दिया था वी आर ब्रोज ने। गाने में अपनी आवाज दी थी डीसी मदाना ने। डीसी मदाना ने अब तक करीब 30 से 35 गाने गाए हैं।