इस गाने को गाया है रितेश पांडे ने और गाने का टाइटल है हैलो कौन. ये गाना पिछले साल 9 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था.
भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी गानों को भी लोग काफी पसंद करते हैं. यूट्यूब पर भोजपुरी गानों का न सिर्फ सर्च काफी ज्यादा होता है बल्कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप पर बने रहने के लिए सिंगर्स में तगड़ी टक्कर होती रहती है. पवन सिंह और खेसारी लाल भोजपुरी के कुछ दिग्गज गायकों में से एक हैं. लेकिन इन दिनों एक गाना इन दोनों सिंगर्स के बनाए रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिया है.
इस गाने को गाया है रितेश पांडे ने और गाने का टाइटल है 'हैलो कौन.' ये गाना पिछले साल 9 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और इसे अब तक 24 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका है. गाने को न सिर्फ यूट्यूब पर काफी बार सुना गया है बल्कि इस गाने पर टिक टॉक और हैलो जैसी एप्लीकेशन्स पर लोगों ने ढेरों वीडियो बनाए हैं.