Tuesday, January 7, 2020

हैप्पी हार्डी एंड हीर ट्रेलर रिलीज: एक तरफा मोहब्बत में फंसे हिमेश, दिखेगा डबल रोल


हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. महज 2 मिनट के ट्रेलर से फिल्म के बारे में जो अंदाजा लग रहा है वो ये है कि हिमेश मोहब्बत की एक थ्री डायमेंशल कहानी में फंस गए हैं. एक लड़की है जिसे वो बचपन से प्यार करते हैं लेकिन एक रोज उन्हें पता चलता है कि लड़की किसी और से प्यार करती है.


अब लड़की के आशिक और हिमेश के किरदार में जो हो जाती है भिडंत. यहां ये बता देना जरूरी है कि लड़की के दोनों प्रेमियों के किरदार हिमेश ने खुद ही किए हैं. अब लड़की किसे मिलती है और कैसे मिलती है यही फिल्म की कहानी है.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...