बिग बॉस के घर में कुछ दिनों पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच गंदी वाली लड़ाई हुई ती। यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पजेसिव हो रही थीं। यह लड़ाई एक वक्त में इतनी आगे चली गई कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के पास आए और उन्हें फर्श पर गिरा दिया। सिद्धार्थ ने सना की बांहें मरोड़ कर रखी थीं। इसके बाद शहनाज ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया और कहा कि अब वह कभी सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं करेंगी।
हालांकि जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि थोड़ी देर बाद ही हमेशा की तरह सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच सब कुछ ठीक हो गया। पर टीवी के कई सेलेब्रिटीज जैसे, काम्या पंजाबी और ऋुति केठ ने सिद्धार्थ शुक्ला की इस हरकत को बरबरता करार दिया। अब शहनाज गिल के पिता संतोष सिंह सुख ने भी प्रतिक्रिया दी है।
संतोष सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज की बांह मोड़ना सही नहीं था। वह बेहद प्यारी लड़की है और उनके फैंस को भी यह बात पसंद नहीं आई है। मैं सबसे गुहार लगाना चाहता हूं कि इसे मुद्दा न बनाएं। शहनाज की सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फीलिंग्स हैं।