Friday, January 31, 2020

स्पॉर्टी लुक में नजर आ रही हैं जैकलीन फर्नांडिस, दिल तो घायल होकर रहेगा



अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल होना किसे कहते हैं, यह कोई जैकलीन से सीखे। यह श्रीलंकाई ब्यूटी बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में गिनी जाती है। अपने बॉडी फिगर के हिसाब से कब कैसी ड्रैस कैरी करनी चाहिए, जैकलीन इस बात को बखूबी जानती हैं। तभी तो हर मौके पर वह खास नजर आती हैं...



मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन की सबसे खूबसूरत अदा और आदत है उनकी स्माइल। खिला-खिला मुस्कुराता चेहरा सबका दिल जीत लेता है और यही ब्यूटी टिप्स जैकलीन फॉलो करती हैं।




फिटनेस ही सबकुछ है। क्योंकि आज के वक्त में खूबसूरती का मतलब सिर्फ वाइट स्किन नहीं रह गया है...अब हर वो इंसान खूबसूरत है जो खुद को फिट और हेल्दी महसूस करता है। आखिर ब्यूटी फील करने की चीज है!





संसद का बजट सत्र आज से, सरकार और विपक्ष के बीच सदन में खींचतान की जमीन तैयार


संसद के बजट सत्र का पहला चरण शुक्रवार से शुरू होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। शुक्रवार को ही सरकार दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जबकि शनिवार को आम बजट पेश करेगी।


 

आर्थिक सर्वे की प्रतियां संसद पहुंच गईं हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश करेंगी। 


प्रधानमंत्री बोले, हर मुद्दे पर सार्थक बहस को तैयार
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सुझाव पर चर्चा गौर करेगी। मगर इसके लिए कार्यवाही में बाधा नहीं डालनी चाहिए। पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर सार्थक बहस होनी चाहिए। अर्थव्यवस्था को वैश्विक संदर्भ में देखा जाना चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि भारत इस स्थिति का कैसे लाभ उठा सकता है।


Monday, January 27, 2020

प्रियंका चोपड़ा का लुक Grammy 2020 में छाया, दिखा बोल्ड अंदाज


प्रियंका की बोल्ड-रिस्की ड्रेस


प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स Grammy 2020 में बेहद खूबसूरत ड्रेस में पहुंची थीं. इस मौके पर प्रियंका ने डिजाइनर Ralph & Russo की आइवरी कीमोनो ड्रेस पहनी थी. Ralph & Russo से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका ने Ivory Sequin-Encrusted Silk Crepe Cady Kimono ड्रेस पहनी है.


Ralph & Russo के मुताबिक ये ड्रेस पेओनीज से हैंड पेंट की गई थी. साथ ही इसमें ऑरेंज कलर के फ्रिंज स्लीव्स लगाए गए थे. प्रियंका की ये डीप नेकलाइन ड्रेस उनकी कमर तक थी, जिसकी वजह से प्रियंका बेहद सेक्सी लग रही थीं.


पीलिया फैलने के मामलें में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें प्रशासन:सुधा,विधायक सुभाष सुधा ने दिए जांच के आदेश, एसडीएम को नियुक्त किया नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, हुड्डïा व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत देंगे अपनी रिपोर्ट, विधायक के आदेशों के बाद उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक


कुरुक्षेत्र 27 जनवरी। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सेक्टर 3 में पीलिया फैलने के मामलें में दोषी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगाा। इस मामलें की जांच की जाएगी और सम्बन्धित विभाग की जिम्मेवारी तय की जाएगी। इस मामलें की जांच के आदेश दिए गए है, इन आदेशों के बाद प्रशासन की तरफ से एसडीएम थानेसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अहम पहलु यह है कि जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और हुड्डïा विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर सैम्पल लेंगे और शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि सेक्टर 3 में तीन लोगों की मृत्यू पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बडी दुखद घटना है कि पीलिया की वजह से इतना बडा हादसा हुआ है। यह एक गम्भीर विषय है। इसलिए इस मामलें में दोषी लोगों का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है, इस मामलें जांच के लिए उपायुक्त से दूरभाष पर बातचीत की है और उपायुक्त को आदेश दिए है कि इस मामलें में तुरंत जांच की जाए और जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। यह कमेटी शीघ्र अति शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस कमेटी के सदस्य मौके पर जाएं और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जाने और उनका समाधान करें। यह कमेटी गन्दें पानी आने की तह तक जाएं और उसका निदान करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर सैम्पल एकत्रित करें और विशेष शिविर लगाकर लोगों का ईलाज करें और पीलियें की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी करें।
विधायक ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड सहन नहीं किया जाएगा, लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना प्रशासन का प्रथम कर्तव्य है, इसलिए इस कार्य को अधिकारी गम्भीरता से लें। इन आदेशों के बाद उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और एसडीएम थानेसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इतना ही नहीं सीएमओ को घर-घर जाकर लोगों का ईलाज करने, सैम्पल लेने के आदेश भी दिए है। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता और हुड्डïा के अधिकारियों को पानी की लीकेज का शीध्र पता लगाने का आदेश दिए है।


सांस्कृतिक कलाओं का संगम हुआ सरस्वती महोत्सव में

 



अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के पहले दिन हजारों की संख्या में लोगों ने लिया सरस मेले का आनंद, परमपरागत वाद्यय यंत्रों की धून ने नाचने को मजबूर किया पर्यटकों को, गांवों के माहौल को खूब पसंद किया लोगों ने, निट में सरस्वती महोत्सव को लेकर सेमिनार आज
पिहोवा 27 जनवरी। पिहोवा सरस्वती तीर्थ के तट पर अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव में प्रदेश की विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं का संगम देखने को मिला। इस संगम को देखने के लिए महोत्सव के पहले दिन ही हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे और लोगों ने जमकर खरीददारी भी की है। अहम पहलु यह है कि प्रदेश के कोने-कोने से आई महिलाएं भी परमपरागत वाद्यय यंत्रों की धून पर झूमती नजर आई।



अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के पहले दिन सोमवार को पर्यटकों के मनोरंजन के लिए हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड व प्रशासन की तरफ से नगाडा पाटी, बीन पार्टी, बैग पाईपर पार्टी, बनचारी व अन्य गु्रप के कलाकारों को आमंत्रित किया गया। नगाडा पार्टी के कलाकार रणजीत सिंह व पूर्ण लाल, बीन पार्टी के कलाकार पालीनाथ व जय सिंह नाथ, बैगपाईपर पार्टी के कलाकार सुरेन्द्र व साहिल मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर अपने वाद्यय यंत्रों से ना केवल पर्यटकों का मनोरजंन कर रहे है बल्कि इस महोत्सव की रोनक में चार चांद लगाने का काम कर रहे है।
एसडीएम डा. संजय कुमार ने कहा कि 27 से 29 जनवरी तक चलने वाले अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के पहले दिन ही दूर दराज से हजारों की संख्या में पर्यटक सरस मेले, अन्तसलीला गुफा, हरियाणा दर्शन, म्हारा हरियाणा गैलरी और मुख्य पंडाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पहुंचें। इस महोत्सव का आयोजन उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ इस आयोजन को सफल बनाएंगे और जो भी खामियां नजर आएंगी उनको तुरंत दूर करवाया जाएगा।


Thursday, January 23, 2020

इस गाने ने तोड़ा खेसारी-पवन सिंह के गाने का रिकॉर्ड, लोग बना रहे टिक टॉक वीडियो



इस गाने को गाया है रितेश पांडे ने और गाने का टाइटल है हैलो कौन. ये गाना पिछले साल 9 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था.


भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी गानों को भी लोग काफी पसंद करते हैं. यूट्यूब पर भोजपुरी गानों का न सिर्फ सर्च काफी ज्यादा होता है बल्कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप पर बने रहने के लिए सिंगर्स में तगड़ी टक्कर होती रहती है. पवन सिंह और खेसारी लाल भोजपुरी के कुछ दिग्गज गायकों में से एक हैं. लेकिन इन दिनों एक गाना इन दोनों सिंगर्स के बनाए रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दि‍या है.


इस गाने को गाया है रितेश पांडे ने और गाने का टाइटल है 'हैलो कौन.' ये गाना पिछले साल 9 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और इसे अब तक 24 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका है. गाने को न सिर्फ यूट्यूब पर काफी बार सुना गया है बल्कि इस गाने पर टिक टॉक और हैलो जैसी एप्लीकेशन्स पर लोगों ने ढेरों वीडियो बनाए हैं.



Tuesday, January 21, 2020

ऊबर ईट्स (Uber Eats) ने ज़ोमैटो को बेचा भारत का कारोबार


ऊबर ईट्स ने भारत में अपनी फ़ूड डिलीवरी सर्विस को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो को बेचने की घोषणा की है. हालांकि, इस सेक्टर में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए कंपनी 9.99 प्रतिशत शेयर अपने पास ही रखेगी.


अब अगर आप ऊबर ईट्स ऐप पर जाकर कोई फ़ूड ऑर्डर करेंगे तो यह ऑर्डर ज़ोमैटो को पहुंच जाएगा.


ज़ोमैटो भारत में 500 से ज़्यादा शहरों में सक्रिय है और कंपनी को पूरा यक़ीन है कि इससे ज़ोमैटो की स्थिति और बेहतर होगी. अभी ज़ोमैटो का मुख्य मुक़ाबला स्विगी से है.


ज़ोमैटो के फ़ाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने ऊबर ईट्स के अधिग्रहण के बाद कहा, "हमें भारत में एक प्रमुख खाद्य वितरण व्यवसायी बनने पर गर्व है. यह अधिग्रहण हमारी स्थिति को और अधिक मज़बूत करता है."


पाकिस्तान में अब आटा संकट: खाने के लिए लोगों को नहीं मिल रहीं रोटियां


पहले से आर्थिक बदहाली से जूझ रहा पाकिस्तान अब आटे की कमी का सामना कर रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई राज्यों में लोगों को रोटियां नहीं मिल पा रही हैं. हालांकि, प्रशासन का दावा है कि आटा या गेहूं की कमी नहीं है और जानजूझकर संकट पैदा कर दी गई है.


बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह और पंजाब में आटे की कमी हो गई है. काफी लोगों के पास रोटी की समस्या की वजह से सिर्फ चावल खाने का ही विकल्प है. आटे की कमी का असर ये हुआ है कि खैबर पख्तूनख्वाह में नान बनाने वाली कई दुकानें बंद करनी पड़ी हैं. आटे की कमी और दाम बढ़ने की वजह से नान तैयार करने वाले नानबाई हड़ताल पर चले गए हैं. 


इमरान खान की सरकार ने राज्यों में आटे की किल्लत का संज्ञान लिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, सोमवार को सरकार ने 3 लाख टन गेहूं के आयात को भी मंजूरी दे दी है. लेकिन पहला शिपमेंट आने में 15 फरवरी तक का वक्त लग सकता है. 


Sunday, January 19, 2020

डीसीपी पत्नी होगी एडिशनल डीसीपी पति की 'बॉस'



वृंदा शुक्ला और उनके पति अंकुर अग्रवाल दोनों ही आईपीएस अधिकारी हैं. बचपन में दोनों अंबाला में पड़ोसी थे. दोनों ने हाईस्कूल तक अंबाला के ही एक ही स्कूल यानी जीसस एंड मेरी स्कूल में साथ-साथ पढ़ाई भी की. इसके बाद दोनों सात समंदर पार अमेरिका जाकर प्राइवेट नौकरी की और फिर आईपीएस अधिकारी बन गए.



उत्तर प्रदेश में इस समय आईपीएस दंपति सुर्खियों में है. बचपन में दोनों पड़ोसी रहे. हाईस्कूल तक एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई की. फिर दोनों ने ही सात समंदर पार विदेश जाकर प्राइवेट नौकरी की. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोनों वतन लौटे और IPS अफसर बनने के बाद शादी कर ली. खास बात ये है कि अब IPS कपल की पोस्टिंग एक ही शहर नोएडा में हो गई है, जहां पत्नी ऑफिस में भी अपने पति की बॉस बन गई हैं. यह कमाल जिले में हाल ही में लागू हुए 'पुलिस कमिश्नरी सिस्टम' की वजह से हुआ है.


बेहद दिलचस्प रहा बचपन से अब तक का सफर


नोएडा निवासी वृंदा शुक्ला और उनके पति अंकुर अग्रवाल दोनों ही आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले बचपन में दोनों अंबाला में पड़ोसी थे. दोनों ने हाईस्कूल तक अंबाला के ही एक ही स्कूल यानी जीसस एंड मेरी स्कूल में साथ-साथ पढ़ाई भी की. इसके बाद दोनों सात समंदर पार अमेरिका जाकर प्राइवेट नौकरी की और फिर आईपीएस अधिकारी बन गए. गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से इन दोनों की प्रेम कहानी रोचक हो गई है और चर्चा का विषय बन गई है.


वृंदा शुक्ला अब तक लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशालय (मुख्यालय) में तैनात थीं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही उनको यहां तैनाती दे दी गई है. यहा वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त यानी डीसीपी (महिला सुरक्षा) का पद मिला है.



 


इससे एक महीने पहले वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल को गौतमबुद्ध नगर जिले में नगर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया था. पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ, तो गौतमबुद्ध नगर में तैनाती से आईपीएस पत्नी रुतबा बढ़ गया. इस नए सिस्टम में आईपीएस पति यानी अंकुर अग्रवाल अब अतिरिक्त या फिर अपर पुलिस उपायुक्त (एडिश्नल डीसीपी) कहे जाएंगे. इसका मतलब यह है कि अब डीसीपी वृंदा शुक्ला अपने पति अंकुर अग्रवाल की 'बॉस' होंगी.


दोनों ने अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के दौरान ही भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस अधिकारी बनने की तैयारी की थी. वृंदा शुक्ला को 2014 में दूसरे प्रयास में आईपीएस का नगालैंड कैडर मिल गया, जबकि इसके दो साल बाद यानी 2016 में उनके पति अंकुर अग्रवाल को बिहार आईपीएस कैडर हासिल हो गया.




Thursday, January 16, 2020

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में हुई बारिश से मिली राहत, एक अरब से अधिक जानवरों की हो चुकी मौत


ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से गुरूवार की सुबह राहत मिली। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार अभी यहां और बारिश होने की उम्मीद बताई जा रही है। बीते कुछ माह से यहां के जंगलों में लगी से अब तक एक अरब से अधिक जानवर मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 28 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में करोड़ों रूपये की संपत्ति भी जलकर राख हो चुकी है।


अदरक सी दिखने वाली यह हल्दी बीमारियों को रखेगी कोसों दूर



हल्दी भारतीय खाने का अहम हिस्सा है। चाहे दाल हो या फिर सब्जी इनमें हल्दी का इस्तेमाल जरूर होता है। आमतौर पर खाने में हल्दी पाउडर का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सर्दियों के सीजन में मार्केट में कच्ची हल्दी भी उपलब्ध हो जाती है। अदरक सी दिखने वाली इस हल्दी में इतने गुण होते हैं कि ठंड में भी यह आपको फिट बनाए रखने में मदद करेगी।



कच्ची हल्दी में ऐंटी-इन्फ्लेमेटरी और ऐंटीबैक्टीरियल कम्पाउंड होते हैं, जो वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया को शरीर से दूर रखने में मदद करते हैं। इस वजह से ठंड के मौसम में आमतौर पर होने वाली जुकाम और खांसी जैसी बीमारियां शरीर को जकड़ नहीं पाती हैं। अगर कोई इससे पहले से पीड़ित है और अगर वह कच्ची हल्दी रोज खाए तो उसे जल्दी ठीक होने में भी मदद मिलती है।



रोज कच्ची हल्दी खाने से शरीर में ऐंटीऑक्सिडेंट एंजाइम्स बूस्ट होते हैं, जो शरीर की इम्युनिटी को भी बूस्ट मिलता है। इससे बॉडी को वायरल इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है।



कच्ची हल्दी खून की धमनियों में मौजूद एन्डोथीलीअम के फंक्शन को सुधारती है। इससे ब्लड प्रेशर, ब्लड क्लॉटिंग जैसी कई समस्याएं दूर रहती हैं। साथ ही में यह इन्फ्लेमेशन और ऑक्सिडेशन को कम करती है। ये सभी फैक्टर कंट्रोल में रहने पर दिल की बीमारी होने का खतरा भी अपने आप कम हो जाता है।



डिप्रेशन के कारणों में से एक ब्रेन डिराइव्ड न्यूरोट्रॉपिक फैक्टर (BDNF) में कमी है। कच्ची हल्दी इस फैक्टर को कम करने में काफी मदद करती है। यह न्यूरोट्रांसमिटर सेरोटॉनिन और डोपामाइन को बूस्ट करता है जो डिप्रेशन को कम करने में मदद करते हैं। ऐसे लोग जो पहले से डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, उन्हें रोज कच्ची हल्दी जरूर खाना चाहिए।



सर्दियों में पाचन क्रिया आमतौर पर स्लो हो जाती है जिससे अक्सर लोग पेट खराब होने की शिकायत करते हैं। कच्ची हल्दी इस स्थिति में राहत देती है और खाने के बेहतर तरीके से पचाने में मदद करती है।








Friday, January 10, 2020

Bigg Boss 13 : शहनाज गिल के पिता बोले-सिद्धार्थ शुक्ला को मेरी बेटी का हाथ नहीं मोड़ना चाहिए था, क्योंकि उसके दिल में...


बिग बॉस के घर में कुछ दिनों पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच गंदी वाली लड़ाई हुई ती। यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पजेसिव हो रही थीं। यह लड़ाई एक वक्त में इतनी आगे चली गई कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के पास आए और उन्हें फर्श पर गिरा दिया। सिद्धार्थ ने सना की बांहें मरोड़ कर रखी थीं। इसके बाद शहनाज ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया और कहा कि अब वह कभी सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं करेंगी।


हालांकि जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि थोड़ी देर बाद ही हमेशा की तरह सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच सब कुछ ठीक हो गया। पर टीवी के कई सेलेब्रिटीज जैसे, काम्या पंजाबी और ऋुति केठ ने सिद्धार्थ शुक्ला की इस हरकत को बरबरता करार दिया। अब  शहनाज गिल के पिता संतोष सिंह सुख ने भी प्रतिक्रिया दी है।  


संतोष सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज की बांह मोड़ना सही नहीं था। वह बेहद प्यारी लड़की है और उनके फैंस को भी यह बात पसंद नहीं आई है। मैं सबसे गुहार लगाना चाहता हूं कि इसे मुद्दा न बनाएं। शहनाज की सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फीलिंग्स हैं। 


JNU हिंसा: पुलिस ने कहा आइशी समेत नौ छात्रों की पहचान


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का दावा है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में पांच जनवरी को हुई हिंसा के सिलसिले में नौ छात्रों की पहचान कर ली गई है.


डीसीपी (क्राइम ब्रांच) जॉय तिरकी ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो की मदद से नौ छात्रों की पहचान की है और उन्हें इस बारे में जल्दी ही नोटिस भेजा जाएगा.


इन छात्रों में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष, जेएनयू छात्रसंघ की काउंसलर सुचेता ताल्लुकदार, चुनचुन कुमार, प्रिया रंजन,डोलन सामंत, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल, पंकज मिश्रा और वास्कर विजय शामिल हैं.


वहीं, जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा है कि पुलिस के संदिग्ध कहने से कोई संदिग्ध नहीं हो जाता. उन्होंने कहा, "मुझे इस देश की न्याय-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि असली दोषियों का पता चल ही जाएगा.''


पुलिस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि जेएनयू में तीन जनवरी से ही तनाव का माहौल था जो पांच जनवरी की शाम हुई हिंसा के रूप में नज़र आया.


डीसीपी जॉय तिरकी ने कहा कि वाम दलों के चार छात्र संगठन एआईएसएफ़ (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन),आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन), स्टूडेंट्स फ़ेडरशेन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) और डीएसएफ़ (डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन) पिछले कुछ दिनों से विंटर रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे थे.


उन्होंने कहा, ''फ़ीस वृद्धि और नए हॉस्टल मैनुअल के ख़िलाफ़ महीनों से प्रदर्शन कर रहे वाम छात्र संगठन नए शैक्षणिक सत्र और रजिस्ट्रेशन का भी विरोध कर रहे थे. वो रजिस्ट्रेशन के इच्छुक छात्रों को भी रोक रहे थे.''


Thursday, January 9, 2020

Chandra Grahan 2020 : जानिए- इस बार अद्भुत होगा चांद का दीदार


चन्‍द्र ग्रहण यानि चंद्रमा, पृथ्‍वी और सूर्य का लाइन में आ जाना। इस स्थिति में पृथ्‍वी के कारण सूर्य की रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ पाती है। ऐसी स्थिति में पृथ्‍वी की पूर्ण या आंशिक छाया चंद्रमा पर पड़ती है। धार्मिक परंपराओं के अनुसार चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण को शुभ नहीं माना जाता हैं, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह पूरी तरह से सामान्य घटना है। इस साल का पहला चंद्रग्रहण कल यानि 10 जनवरी को पड़ने जा रहा है। यह एक उपच्‍छाया चंद्रग्रहण है, रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और 11 जनवरी को सुबह 2 बजकर 42 मिनट तक चलेगा।


वैज्ञानिकों के लिए खगोलीय घटना, शास्‍त्रों में अशुभ घटना


एक खगोलीय घटना होने के कारण वैज्ञानिकों के लिए ग्रहण विशेष महत्‍व रखता है। वैज्ञानिक इस दौरान कई गणनाएं करते हैं। चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है। इसमें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, धार्मिक मान्‍यता के अनुसार चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से देखना शुभ नहीं माना जाता है। गर्भवती महिलाओं को तो ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। शास्‍त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए। भोजन करना, पूजा करना, कंघी करना, ब्रश करना, स्‍नान करना और घर से बाहर जाने से भी मना किया जाता है।


प्रवासी भारतीय दिवस: हर साल भेजते हैं 57 हजार करोड़ रुपये, जानिए क्यों मनाया जाता है


आज 16वां प्रवासी भारतीय दिवस है। दुनिया भर में बसे प्रवासियों से नाता जोड़ने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। बता दें कि 15वें प्रवासी दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किया गया था।


 

इस दिवस को मनाने के पीछे अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ ही उनकी अपने देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। इसके अलावा यह भारत के लोगों की उपलब्धि और देश की उनसे अपेक्षा, 110 देशों में अप्रवासी भारतीयों का एक नेटवर्क बनाना सहित अन्य विषयों पर केंद्रीय होता है।  


नौ जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस
नौ जनवरी को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे, इसीलिए प्रवासी भारतीय दिवस नौ जनवरी को मनाया जाता है। 


प्रवासी भारतीय हर साल देश भेजते हैं 57 हजार करोड़ रुपये
विश्व बैंक ने 'माइग्रेशन एंड रेमिटेंस' नाम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने देश में विदेशी मुद्रा भेजने के मामले में भारतीय प्रवासी सबसे आगे हैं। रिपोर्ट बताती है कि प्रवासी भारतीयों ने साल 2018 में 80 अरब डॉलर (57 हजार करोड़ रुपए) भारत भेजे। 

दूसरे नंबर पर है चीन। चीन के प्रवासियों ने 67 अरब डॉलर भेजे हैं। भारत और चीन के बाद मेक्सिको, फिलीपींस और मिस्र का स्थान है। भारतीय प्रवासियों द्वारा भारत भेजे गए कुल धन का 75% से अधिक हिस्सा 10 बड़े देशों में कमाया गया है। इन देशों में अमेरिका, सऊदी अरब, रूस, यूएई, जर्मनी, कुवैत, फ्रांस, कतर, ब्रिटेन और ओमान शामिल हैं। 


Tuesday, January 7, 2020

निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है।


दिल्ली की एक कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट या ब्लैक वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने फांसी के लिए 22 जनवरी सुबह 7 बजे का समय तय किया है। हालांकि दोषियों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने की बात कही है। आपको बताते हैं कि डेथ वारंट क्या होता है और कैसे फांसीघर में मौत की सजा दी जाती है। 




क्या है डेथ वारंट

किसी भी अपराधी को जिसे कोर्ट की तरफ से सजा-ए-मौत का दंड दिया गया है, उसकी फांसी से पहले कोर्ट डेथ वारंट जारी करता है। दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) का फॉर्म नंबर 42 दोषी को फांसी की सजा का अनिवार्य आदेश है।

डेथ वारंट में दोषी के नाम के साथ ही मौत की सजा की पुष्टि भी होती है। इतना ही नहीं, इस वारंट में दोषी को फांसी देने के समय और स्थान का भी जिक्र होता है। साथ ही ब्लैक वारंट में उस जज के हस्ताक्षर भी होते हैं, जिसने दोषी को मौत की सजा सुनाई होती है।

डेथ वारंट जारी होने के बाद अब निर्भया के गुनहगार आजादी के बाद भारत में फांसी पाने वाले ये 58वें, 59वें, 60वें और 61वें दोषी होंगे। आखिरी बार फांसी 1993 के बम धमाके में दोषी याकूब मेमन को 2015 में दी गई थी। बता दें कि कसाब, अफजल गुरू और याकूब मेमन को फांसी किसी पेशेवर जल्लाद ने नहीं, बल्कि जेल के कर्मचारी ने दी थी।  





 


हैप्पी हार्डी एंड हीर ट्रेलर रिलीज: एक तरफा मोहब्बत में फंसे हिमेश, दिखेगा डबल रोल


हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. महज 2 मिनट के ट्रेलर से फिल्म के बारे में जो अंदाजा लग रहा है वो ये है कि हिमेश मोहब्बत की एक थ्री डायमेंशल कहानी में फंस गए हैं. एक लड़की है जिसे वो बचपन से प्यार करते हैं लेकिन एक रोज उन्हें पता चलता है कि लड़की किसी और से प्यार करती है.


अब लड़की के आशिक और हिमेश के किरदार में जो हो जाती है भिडंत. यहां ये बता देना जरूरी है कि लड़की के दोनों प्रेमियों के किरदार हिमेश ने खुद ही किए हैं. अब लड़की किसे मिलती है और कैसे मिलती है यही फिल्म की कहानी है.


Saturday, January 4, 2020

सलमान के 'Bigg Boss 13' की टीआरपी में उछाल, कपिल का शो , देखें टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट



टीवी की दुनिया का लेखा जोखा रखने वाली बार्क रिपोर्ट आ गई है। इस हफ्ते की बार्क रिपोर्ट में कुछ टीवी सीरियल्स को फायदा हुआ तो कुछ को झटका लगा। देखिए नए साल में कौन सा टीवी शो दर्शकों के मन में उतरा और कौन बाजी मारने में पिछड़ गया। 



इस हफ्ते नंबर एक पर 'कुंडली भाग्य' सीरियल ने कब्जा जमाया है। बीते हफ्ते यह शो नंबर दो पर था। यानी कि नया साल इस टीवी शो के लिए खुशखबरी लाया है। दूसरे नंबर पर एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'नागिन-भाग्य का जहरीला खेल' है। इस शो को टीआरपी में नुकसान हुआ है। बीते हफ्ते यह सीरियल नंबर एक पर था। इस शो में निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और सायंतनी घोष हैं। 



तीसरे नंबर पर अमन और रोशनी की कहानी यानी कि 'ये जादू है जिन्न का' सीरियल है। यह शो लगातार दूसरे हफ्ते भी तीसरे नंबर पर जगह बनाए हुए है। चौथे नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' सीरियल है। नए साल में इस शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिला है। बीते हफ्ते यह सीरियल नंबर छह पर था। पांचवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो है। यह शो पिछले हफ्ते नंबर चार पर था।



छठे नंबर पर 'छोटी सरदारनी' सीरियल है। जबकि सातवें पर नायरा और कार्तिक का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है।' बीते हफ्ते यह सीरियल नंबर आठ पर था। आठवें नंबर पर सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) है। इस रियलिटी शो में टीआरपी में बड़ा उछाल आया है। 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। यह शो पिछले हफ्ते नंबर पांच पर था लेकिन इस बार नंबर नौ पर पहुंच गया है। दसवें नंबर पर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 11' है। 








इस शख्स के गाने से फेमस हुईं सपना चौधरी



सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इन दिनों वह कार एक्सीडेंट को लोकर चर्चा में हैं। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग खासतौर पर 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने के बाद बढ़ी। असलियत में ये गाना सपना का नहीं बल्कि डीसी मदाना का है। कौन हैं डीसी मदाना जिनके गाने की वजह से सपना इतनी बड़ी स्टार बनीं आइए आपको बताते हैं। 

 



डीसी मदाना हरियाण के बेहद पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं', 'काजल डोरे', खास बहू जैसे गाने गाए हैं। लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' माना जाता है। इस गाने को लिखा था वीर ढैय्या ने और संगीत दिया था वी आर ब्रोज ने। गाने में अपनी आवाज दी थी डीसी मदाना ने। डीसी मदाना ने अब तक करीब 30 से 35 गाने गाए हैं। 




हाईकोर्ट की सलाह- हरियाणा के अधिकारी लकीर के फकीर न बनें, अपने दिमाग का इस्तेमाल करें


पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के अधिकारियों को लकीर का फकीर न बनकर दिमाग लगाकर काम करने की सलाह दी है। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह चार सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता को हरियाणा शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना का लाभ जारी करने पर फैसला ले। हाईकोर्ट ने यह आदेश चरखी दादरी निवासी दरिया सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है।


 

याची ने हाईकोर्ट को बताया था कि उसने योजना के लिए 2018 में आवेदन किया था। उसके आवेदन पर डीसी चरखी दादरी ने सहमति देते हुए मुख्य सचिव कार्यालय को 28 फरवरी 2019 को भेज दी। मुख्य सचिव कार्यालय ने कई महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद याची ने 16 अगस्त को मुख्य सचिव को कानूनी नोटिस भेज कर उसके मामले में निर्णय लेने की मांग की।

इसके बाद भी मुख्य सचिव कार्यालय से उसके मामले में कोई कदम नही उठाया गया तो उसने स्वयं मुख्य सचिव कार्यालय में जाकर उसकी पेंशन बारे आग्रह किया, लेकिन उसका भी कोई फायदा नही हुआ। मजबूरन अब याची को याचिका दायर कर गुहार लगानी पड़ी। कोर्ट ने मुख्य सचिव कार्यालय की शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए अधिकारियों को दिमाग का प्रयोग करने की सलाह दी है।

कोर्ट ने कहा कि अधिकारी अपने दिमाग का प्रयोग कर याची की योग्यता पर चार सप्ताह में निर्णय ले।


Friday, January 3, 2020

कुरुक्षेत्र --- उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने शुक्रवार को उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है


उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र  के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है | हाल ही में उनका स्थानातंरण उपायुक्त फतेहबाद से उपायुक्त कुरुक्षेत्र के पद पर जिले में हुआ है। पदभार संभालते ही  उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने शुक्रवार को  उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है, हाल ही में उनका स्थानातंरण उपायुक्त फतेहबाद से उपायुक्त कुरुक्षेत्र के पद पर जिले में हुआ है। पदभार संभालते ही  उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। 


शादी के पांच दिन बाद मोना सिंह का नया लुक आया सामने, पति के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर


टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से हिट होने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने 27 दिसंबर को शादी कर ली । 37 वर्षीय मोना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्याम संग सात फेरे लिए । श्याम एक दक्षिण भारतीय इनवेस्टमेंट बैंकर हैं । मोना की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं । अपनी शादी में मोना जमकर नाचती नजर आई थीं । 




मोना ने अब नए साल पर अपने फैंस के लिए पति के साथ एक फोटो शेयर की है । इस फोटो में मोना अपने फैंस को साल 2020 की बधाई देती नजर आ रही हैं । मोना की इस तस्वीर पर रक्षंदा खान और पलक जैन ने कमेंट भी किया है । मोना की इस तस्वीर को 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं । 


Thursday, January 2, 2020

अब कुरुक्षेत्रवासियों का दिल्ली व चंडीगढ़ का सफर होगा और आसान


कुरुक्षेत्र को दिल्ली चंडीगढ़ रूट के लिए मिली 6 बसों की सौगात, 3 बसें जल्द चलेंगी रूटों पर,सरकार की तरफ से रोड़वेज विभाग को अपटूडेट करने पर खर्च किया जा रहा है करोड़ो रुपए


 थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नए वर्ष पर कुरुक्षेत्रवासियों को सरकार की तरफ से चंडीगढ़ और दिल्ली का सफर और सहज बनाने की सौगात दी जा रही है। इस सौगात के तहत कुरुक्षेत्र डिपो को 6 नई बसें मिल रही है, इन 6 बसों में से 3 बसें जल्द ही कुरुक्षेत्र डिपो को सुर्पुद कर दी जाएंगी। 

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने दूरभाष पर बातचीत करते हुए थानेसर हल्का वासियों को नव वर्ष व लोहड़ी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के आगमन पर ही सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र वासियों को एक नायाब तौहफा दिया जा रहा है, इस तौहफे के रूप में कुरुक्षेत्र डिपो को 6 नई बसें किलोमीटर  स्कीम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही है। इनमें से 3 बसें एक या दो दिन में ही कुरुक्षेत्र डिपो को उपलब्ध करवा दी जाएंगी तथा शेष 3 बसें अगले कुछ दिनों में दे दी जाएंगी। यह 3 बसें दिल्ली और चंडीगढ़ के रूट पर चलाई जाएंगी और कुरुक्षेत्रवासियों को दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए नई बस सेवा मिल पाएंगी। इन बसों का टाइम टेबल और शैडयूल परिवहन विभाग के महाप्रबंधक को तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए है और इन तीनों बसों को शैडयूल के अनुसार दोनों लम्बे रूटों पर रवाना कर दिया जाएगा। इसके बाद 3 शेष बसों को भी कुरुक्षेत्रवासियों के लिए विभिन्न रूटों पर भेजा जाएगा। 

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नव वर्ष पर रोड़वेज विभाग को कई और प्रोजेक्ट की सौगात देने जा रही है। इस सौगात के तहत पिपली चौंक पर करोड़ो रुपए की लागत से कुरुक्षेत्र बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की तरफ से 2करोड़ रुपए की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। इस बस स्टैंड का आधुनिक डिजाईन भी तैयार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार बहुत तेजी के साथ कार्य कर रही है। इस प्रोजेक्ट के अलावा सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र नए बस स्टैंड की वर्कशाप को भी मॉडल वर्कशाप का स्वरूप दिया जा रहा है। इस वर्कशाप में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की तरफ से 2 करोड़ रुपए की राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस वर्कशाप के नवनिर्माण होने से परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी और बसों का रख रखाव भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

 

 

 


इस साल कई लॉन्ग वीकेंड तोहफे के रूप में आपको मिलने वाले हैं , बस आपको करनी है थोड़ी प्लानिंग


इस साल कई लॉन्ग वीकेंड तोहफे के रूप में आपको मिलने वाले हैं। बस आपको थोड़ी सही प्लानिंग करनी होगी। इसके बाद तो बस आप अपनी ख्वाहिशों को पंख लगाकर घूमने जा सकेंगे। आप भी खुश, आपके अपने भी। आइए जानते हैं किस महीने में कितनी छुट्टियां ले सकते हैं...


जनवरी में पांच दिन की छुट्टी का मौका 


साल के पहले महीने में ही आप हिमाचल, उत्तराखंड की बर्फीली वादियों ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत या गोवा के सुहाने मौसम का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जनवरी में आपके पास 1-2 नहीं बल्कि पूरी पांच छुट्टियां मिल सकती हैं। 


  • 11 और 12 जनवरी को शनिवार और रविवार है यानि छुट्टी। 13 को लोहड़ी है और 15 जनवरी को मकर संक्रांति। 

  • बस आपको 14 जनवरी को एक छुट्टी लेनी है और पांच दिनों के लिए आप कहीं भी घूमने जा सकते हैं। 

  • इसी तरह वसंत पंचमी 29 जनवरी यानि बुधवार को है। अगर आप गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं तो 1 और 2 फरवरी को शनिवार-रविवार है। 




  • फरवरी माह में 21 तारीख यानि शुक्रवार को शिवरात्रि है।

  • इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है।


 



  • मार्च के महीने में होली के गुलाल का सुरूर हवा में होता है। ऐसे में घर में बैठकर आपको बोर होने की जरूरत नहीं है। 

  • इस बार होली 10 मार्च की है, उस दिन मंगलवार है। 7 और 8 मार्च को शनिवार, रविवार है। 

  • अगर आप 9 मार्च यानि सोमवार को छुट्टी लेते हैं, तो आपके पास चार दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी। 


अप्रैल : कश्मीर से कन्याकुमारी, जहां मन चाहे जाएं 



  • अप्रैल में बिना एक भी छुट्टी लिए आपको पूरी पांच छुट्टियां मिलने वाली हैं। इन छुट्टियों में तो आप कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां चाहें, वहां जा सकते हैं। 

  • 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। फिर 11 को शनिवार और 12 को रविवार। 

  • 13 अप्रैल को बैसाखी है और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती। मतलब मौज ही मौज।


मई 



  • 1 मई शुक्रवार को मजदूर दिवस। 2 को शनिवार और 3 को रविवार। 

  •  7 मई यानि गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा है। अगर शुक्रवार की छुट्टी ले ली जाए तो आगे शनिवार और रविवार की छुट्टी तो है ही। 


अगस्त



  • इस बार रक्षा बंधन 3 अगस्त (सोमवार) को है। इससे पहले एक अगस्त को शनिवार और 2 अगस्त को रविवार की छुट्टी है। 

  • 11 अगस्त को जन्माष्टमी है, उस दिन मंगलवार है। अगर इससे पहले सोमवार को छुट्टी ले ली जाए तो 8 अगस्त और 9 अगस्त की छुट्टी है। मतलब एक छुट्टी के साथ 3 छुट्टी मुफ्त। 

  • इस बार स्वतंत्रता दिवस शनिवार को है। 16 अगस्त को रविवार है। अगर 14 अगस्त यानि शुक्रवार को छुट्टी ले ली जाए तो तीन दिन की छुट्टी।


अक्तूबर 



  • गांधी जयंती (2 अक्तूबर) को है। उस दिन शुक्रवार है। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है।


नवंबर 



  • इस बार दिवाली 14 नवंबर यानि शनिवार को है। अगर आप शुक्रवार को भी छुट्टी ले लें तो आपके पास 3 से 4 छुट्टियां हो जाएंगी। 


दिसंबर 


साल 2020 में क्रिसमस शुक्रवार को है। फिर 26 को शनिवार और 27 को रविवार। यानि साल के अंत में तीन छुट्टियां। 


 




 


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...