Saturday, December 21, 2019

सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले लाखों श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्थ के पुख्ता इंतजाम:फुलिया


सूर्य ग्रहण मेले के लिए चलेगी 42 स्पेशल मेला ट्रैने, प्रत्येक जिले से 10 से 30 मेला स्पेशल बसे चलेंगी, लोकल रुट का बस शैडयूल जारी, 25 व 26 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र में होगा सिर्फ यात्री व आपातकालीन वाहनों का प्रवेश, उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर किया ब्रहमसरोवर का निरीक्षण


उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में 26 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर लाखों श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस मेले के चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों, ड्रौन कैमरों और मचान लगाकर निगरानी रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को कानून की उल्लघंना नहीं करने दी जाएगी। इतना नहीं मेले में आने वाले श्रृद्घालु को किसी प्रकार की समस्या और परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

वे केडीबी कार्यालय में सूर्यग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह आदि अधिकारियों ने ब्रहमसरोवर पर चारों तरफ चल रही है तैयारियों का जायजा लिया और कमियों को मौके पर ही पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, केडीबी, बिजली विभाग, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों को 23 दिसम्बर तक सभी प्रकार के कार्य पूरी करने के आदेश दिए और कहा कि 24 दिसम्बर को पायलट रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल के दौरान अंतिम तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, शौचालयों को स्थापित करने का काम शुरु कर दिया गया है और इस कार्य को सबसे पहले पूरा करना होगा। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को सूचना देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा। इस पब्लिक एडे्रस सिस्टम का मुख्य केन्द्र नंदा स्मारक के पर्यटक सूचना केन्द्र में बनाया जाएगा और इस केन्द्र से नई अनाज मंडी, किरमच रोड़, रेलवे रोड़, पुराना बस स्टैंड, झांसा रोड़, थर्ड गेट और ब्रहमसरोवर के चारों तरफ माईक सिस्टम लगाए जाएंगे और 30 जगहों पर सूचना केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे और इनमें से 20 जगहों पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा जहां पर पुलिस और स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...