10 लाख श्रृद्घालुओं का होगा बीमा, सूर्य ग्रहण मेले को लेकर आज होगी प्रेस वार्ता, ब्रहमसरोवर व अन्य जगहों के लिए किया 30 मोटर बोट का प्रबंध, आग बुझाने की 37 मशीनों का होगा प्रबंध, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर, उपायुक्त ने सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों की समीक्षा को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, डयूटी मैजिस्टे्रट व सैक्टर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, आज लेंगे अंतिम तैयारियों का जायजा
कुरुक्षेत्र 23 दिसम्बर उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। इस मेले में 10 से 15 लाख श्रृद्घालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। इस मेले के सफल और यादगार आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरुरत होगी।
वे सोमवार को केडीबी कार्यालय में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी अधिकारियों से किए गए प्रबंधों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही पूरी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए और कहा कि 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अधिकारियों की बैठक और 11 बजे प्रेस वार्ता के बाद तैयारियों का अंतिम जायजा लिया जाएगा, अगर किसी भी विभाग की कोई कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ-साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन सम्पर्क विभाग, नगर परिषद, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, फायर ब्रिगेड, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी अधिकारी अपने-अपने सैक्टरों में जाकर निरीक्षण करे और कमियों को आपसी तालमेल के साथ पूरा करने का प्रयास करे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, डीएसपी अजय राणा, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, एसडीएम डा. संजय कुमार, सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डयूटी मैजिस्ट्रेट और सैक्टर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य ग्रहण मेले को लेकर बनाए गए 20 सैक्टरों के डयूटी मैजिस्टे्रट और सैक्टर अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने सैक्टरों में जाकर क्षेत्र का मुआयना करेंगे। इसके अलावा अपने-अपने सैक्टर में तमाम व्यवस्थाओं का आंकलन करेंगे और कमियों को तुरंत दूर करवाएंगे। सभी अधिकारी मुस्तैदी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने डयूटी मैजिस्टे्रट व सैक्टर अधिकारियों को विस्तार से सूर्य ग्रहण मेले की जिम्मेवारियों और डयूटियों के बारे में जानकारी दी है।
10 लाख श्रृद्घालुओं का होगा बीमा
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रृद्घालुओं का बीमा भी किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने बीमा कम्पनी से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के अुनसार कम्पनी 10 लाख श्रृद्घालुओं का बीमा करेगी, जिसमें मृत्यू होने पर 5 लाख रुपए और केजुअलटी पर 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए कुछ शर्ते भी तय हुई है।
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर आज होगी प्रेस वार्ता
सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों की जानकारी देने के लिए 24 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में उपायुक्त डा. एसएस फुलिया पत्रकारों से बातचीत करेंगे ताकि मीडिया के माध्यम से देश-विदेश तक सूर्य ग्रहण मेले की तमाम जानकारियां पहुंच सके।
ब्रहमसरोवर व अन्य जगहों के लिए किया 30 मोटर बोट का प्रबंध
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पानी में डूबने से बचाने के लिए 30 मोटर बोट का ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर व पिहोवा सरस्वती तीर्थ के लिए प्रबंध किया गया है। इसके अलावा राजस्व विभाग की तरफ से 20 प्रशिक्षित कर्मचारियों, केडीबी की तरफ से 10 तैराकों और 2 गोताखोर का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा 20 गोताखोर दिल्ली नेवी विभाग की तरफ से भेजी जाएगी।
आग बुझाने की 37 मशीनों का होगा प्रबंध
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर किसी भी आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए 37 मशीनों का प्रबंध किया गया है। इसके लिए फायर बिग्रेड विभाग की तरफ से थीम पार्क में कंट्रोल रुम स्थापित किया जाएगा।
कहां-कहां बनेंगे वीटा के बूथ
पर्यटकों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 14 वीटा के बूथ भी स्थापित किए जाएंगे, जिनमें पुलिस लाईन पिपली, सैक्टर 3, सैक्टर 5, सैक्टर 7, सैक्टर 13, लघु सचिवालय, सिविल अस्पताल, सन्निहित सरोवर, ब्रहमसरोवर पर केडीबी कार्यालय के पास, ब्रहमसरोवर के मैन गेट, जेएन लाईब्रेरी केयूके, मैन मार्किट केयूके, ज्योतिसर, सिमरन आटो फिलिंग स्टेशन नजदीक पुराना बस स्टैंड थानेसर शामिल है।
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर हेल्प लाईन नम्बर जारी किए है, सूचना लेने के लिए कोई भी व्यक्ति इन नम्बर को डायल कर सकता है, जिसमें नागरिक काल सेंटर का नम्बर 1800-2000-023, बच्चों के लिए 1098, महिलाओं के लिए 1091, पुलिस नियंत्रण कक्ष में 100 नम्बर, अग्निशमन के लिए 101, एम्बूलेंस के लिए 108, जिला प्रशासन के 01744-220756, 220032, 220271 और केडीबी विकास बोर्ड के 01744-270187 व 259505 शामिल है।