प्रदेशभर से कुरुक्षेत्र के लिए चलेंगी 400 स्पेशल मेला बसे, लोकल बस सेवा के लिए मिनी बसों के प्रबंध करने के दिए आदेश, सूर्य ग्रहण मेले पर समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों को तीर्थ मित्र के रुप में करना होगा प्रशासन का सहयोग, शहर के चारों तरफ बनेंगे 25 पार्किंग स्थल, 24 दिसम्बर तक तैयारियां पूरी करने के दिए आदेश, सांसद नायब सिंह ने सूर्य ग्रहण मेले के प्रबंधों को लेकर समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 26 दिसम्बर को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश विदेश से लगभग 15 लाख पर्यटकों के पहुंचने की सम्भावना है। इस मेले को सभी के सामुहिक प्रयासों से ही सफल बनाया जा सकता है, इसलिए शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन को भी इस मेले के सफल आयोजन में अपना सहयोग करना चाहिए। अहम पहलू यह है कि शहर वासी देश-विदेश से आने वाले श्रृद्घालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहे ताकि देश-विदेश से आने वाले लोग कुरुक्षेत्र से अच्छा संदेश लेकर लौटे।
वे बुधवार को केडीबी के सभागार में सूर्य मेले-2019 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी और अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अभी तक सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अधिकारियों को 24 दिसम्बर तक सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए। सांसद नायब सैनी ने समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के दिए गए सुझावों पर बोलते हुए कहा कि सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा और एक-एक सुझाव का काम करके इंतजामों को पुख्ता बनाया जाएगा। इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के सांझे प्रयासों की जरुरत होगी। इतना ही नहीं सभी शहर वासियों को देश-विदेश से आने वाले श्रृद्घालुओं का जोरदार स्वागत करना है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रृद्घालु कुुरुक्षेत्र की पावन धरा से एक अच्छा सदेंश लेकर वापिस जाए।
सांसद ने कहा कि श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिए मिनी बस सेवा स्थानीय रुटों पर चलाने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए प्रशासन निजी स्कूलों से मिनी बसों के लिए टायअप करेंगे। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से सभी जिलों से लगभग 400 स्पेशल मेला बसे चलाई जाएंगी और परिवहन विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र के स्थानीय रुटों पर भी लगभग 3 दर्जन बसे चलाई जाएंगी। सरकार का प्रयास है कि श्रृद्घालुओं को मेला क्षेत्र तक आने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ 25 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था होगी। इन पार्किंग स्थलों से भी लोकल बस सेवा से श्रृद्घालुओं को ब्रहमसरोवर के नजदीक तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को ब्रहम सरोवर व सन्निहित सरोवर की सफाई व मुरम्मत का कार्य तथा स्वच्छ जल भरवाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण करने व झांसा रोड़ पर भूमि निरीक्षण करने, मेला क्षेत्र व मेला क्षेत्र से बाहर जाने वाली सडक़ों की मुरम्मत का कार्य पूरा करने, पार्किंग स्थलों पर अस्थाई निर्माण, लेवलिंग, सफाई व बेरिकेटिंग का प्रबंध करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। मेले में श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने सूर्य ग्रहण मेले की प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व मीडिया सेंटर, यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों व रेल चलाने, मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व दवाईयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, नगर परिषद व हुडा क्षेत्र में लाईटों, सडक़ो व सफाई की व्यवस्था, मेले से पूर्व व बाद में सफाई की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन व एम्बूलेंस की समुचित व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड व स्वयं सेवकों की डयूटी लगाने, मेला के दौरान मोटर बोट, गोताखोर व तैराकों की व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा के लिए रसोई गैस व खाद्य वस्तुए की व्यवस्था, रेल गाडिय़ों का अस्थाई ठहराव व रेलवे स्टेशन पर पानी, लाईट व सफाई की व्यवस्था, शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाना, मेला क्षेत्र में लाईट व टैंट की व्यवस्था व वीआईपी घाट पर समुचित व्यवस्था, मेले में आए यात्रियों का बीमा करवाने के प्रबंध करने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर थानेसर एसडीएम अश्वनी मलिक, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, डा. आरबी लांग्यान, रामरतन कटारिया, रामकुमार रम्बा, राजकरण सिंह, विजय सभ्रवाल, सौरभ चौधरी, रामपाल शर्मा, डा. मधुदीप सिंह, कृष्ण धमीजा, राजेन्द्र परासर, रविन्द्र सांगवान, विजय नरुला, सुशील राणा, गोपाल सैनी, राजकुमार सैनी, डा. सीएल जिलोआ, महिन्द्र सिंह, रणबीर भारद्वाज, प्रवीण कुमार, गोबिंद के दास, हरि सिंह, कृष्ण रंगा, जयसिंह पाल, कृष्ण पांचाल, केडीबी के लेखाधिकारी लक्ष्मी नाथ सहित अन्य अधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सासंद ने दिए पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ को दुरुस्त करने के आदेश
सांसद नायब सिंह सैनी सहित तमाम अधिकारियों ने पिपली से थर्ड गेट तक की सडक़ के हालात को जांचने और सडक़ को दुरुस्त करने के लिए मौके का जायजा लिया। उन्होंने सिविल अस्पताल के समीप सडक़ की खस्ता हालत को देखते हुए कहा कि 24 दिसम्बर तक पिपली से पुराने बस स्टैंड तक सडक़ की मुरम्मत का कार्य पूरा करने के साथ-साथ सडक़ को थर्ड गेट तक दुरुस्त करने का काम किया जाए। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं होगी। इसके बाद सांसद ने अपने आवास कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना।
सूर्य ग्रहण मेले पर 400 बसों का होगा प्रबंध
अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सूर्यग्रहण मेले को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से 400 बसों की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक जिले से 20 बसे मांगी गई है और इसके लिए जीएम रोड़वेज की तरफ से डिमांड भेज दी गई है। यह बसे 25 व 26 दिसम्बर को यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई है। इसके अलावा शहर में लोकल बस सेवा भी शुरु की जाएगी जो रेलवे रोड़ से गीता स्कूल, विज्डम स्कूल सेक्टर 4 से नई अनाम मंडी तक, झांसा रोड़ से पुराने बस स्टेंड तक, नए बस स्टेंड पुराने बस स्टेंड तक सहित अन्य रुटों पर भी लोकल बस सेवा शुरु करने की योजना है।
मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल के अलावा बनेंगी 20 मेडिकल पोस्ट
अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले पर ब्रहमसरोवर के आस-पास कई बैड का अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा ब्रहमसरोवर की परिक्रमा के चारों तरफ 6 मेडिकल पोस्ट, सन्निहित सरोवर सहित शहर में अस्थाई बस स्टैंड, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अस्थाई मेडिकल पोस्ट बनाई जाएंगी। इसके अलावा 20 एम्बूलैंस की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को लेकर छोटी और बड़ी क्रेनों की होगी व्यवस्था
अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से क्रमश: 15 छोटी और 10 बड़ी क्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की छोटी गाडिय़ों की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रियों को किसीप्रकार असुविधा ना हो।
200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा नप
सूर्य ग्रहण को लेकर नगर परिषद की तरफ से नियमित रुप से सफाई के लिए अलावा मेले से पहले और मेले के बाद सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाने के आदेश दिए है। इसके अलावा पिपली से लेकर थर्ड गेट तक सफाई व्यवस्थ पर विशेष फोकस रखने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के आदेश दिए है।
शहर के चारों तरफ लगभग 65 एकड़ में बनेंगे पार्किंग स्थल
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को जहां 20 सैक्टरों में बांटा गया है वहीं पिहोवा और ज्योतिसर में भी अलग-अलग सैक्टर बनाकर डीएसपी स्तर के अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैयार की जाएगी। इन 20 सैक्टरों में ब्रहमसरोवर को 7 सैक्टरों में बांटा गया है, एक सैक्टर सन्निहित सरोवर और बाकी शहर को 12 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। मेेले में आने वाले पैदल श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिए 100 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी और शहर से बाहर के ट्रैफिक को रोकने के लिए 21 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। मेले में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चारों तरफ लगभग 25 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे और यह पार्किंग स्थल करीब 65 एकड़ जमीन को कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं के लिए सैक्टर 2 व 3 के डिवाईडिंग रोड़ से लेकर ब्रहमसरोवर तक एक तरफ की सडक़ को इस प्रकार की सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाएगा। ब्रहमसरोवर के दक्षिण क्षेत्र पर एक घाट पर ही वीवीआईपी व वीआईपी लोगों की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं शहर के चारों तरफ बेरिकेटिंग इस प्रकार से की जाएगी, जिससे श्रृद्घालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।