Saturday, December 28, 2019

फुल एक्शन मोड में हैं हरियाणा के गृहमंत्री, बोले- मेरा नाम अनिल विज, मैं किसी को बख्शता नहीं हूं

 


गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में बैठक में भाग लेने के लिए निर्धारित समय 12 बजे से करीब 40 मिनट देर से पहुंचे। अनिज विज ने कुर्सी ग्रहण करने पर सामने बैठे अभय सिंह चौटाला को देखा तो उन्हें मंच पर आने का न्योता दिया। इसके बाद अनिल विज ने सभी कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों का परिचय लिया। 


जैसे ही मीटिंग शुरू हुई तो पहले शिकायतकर्ता जीत सिंह को बुलाया गया। तभी गैर सरकारी सदस्य व रानियां मार्केट कमेटी के चेयरमैन शीशपाल कंबोज ने कहा कि उन्हें हर बार मीटिंग में एजेंडा नहीं दिया जाता। विज बोले ये किसकी ड्यूटी है। तब प्रशासन ने बताया कि तहसीलदार प्रदीप कुमार की जिम्मेदारी लगाई गई थी। विज ने तहसीलदार को बुलाया। तहसीलदार प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने एजेंडे भिजवाएं है। लेकिन केवल सिरसा के गैर सरकारी सदस्यों को एजेंडा देना उनकी ड्यूटी थी। तब अनिल विज ने तहसीलदार को कहा कि मीटिंग से पहले रिसीविंग के साइन दिखाए, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...