Saturday, December 21, 2019

IPL Auction 2020 में हैदराबाद की तरफ से बोली लगाने वाली कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल, जानिए


IPL Auction 2020 में कई खिलाड़ियों को अच्छे दाम मिले तो कईयों को निराश होना पड़ा। कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने भी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और टीम में शामिल किए गए। इन सब बातों के बीच इस नीलामी के दौरान हैदराबाद की टेबल पर वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के साथ बैठी एक मिस्ट्री गर्ल ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से बोली लगाने वाली इस महिला के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है तो आइए बताते हैं उनके बारे में की वो कौन हैं।


आपको बता दें कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद सनराइजर्स मालिक की बेटी काव्या मारन हैं जो टीम की को-ओनर भी हैं। 27 साल की काव्या को क्रिकेट से बेहद लगाव है और वो हैदराबाद टीम की हर मैच में मौजूद रहती है और टीम की हौसला अफजाई करती रहती हैं। काव्या साल 2018 आइपीएल में टीवी पर नजर आई थीं जहां वो कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखी थीं। 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...