Saturday, December 21, 2019

हिंसा भड़काने वाली सामग्री प्रसारित करने से बचें न्यूज चैनल: सरकार


सरकार ने शुक्रवार को न्यूज चैनलों को एडवाइजरी जारी कर ऐसी किसी भी सामग्री का प्रसारण करने से बचने को कहा है, जिससे हिंसा भड़कने की आशंका हो या जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देती हो। इससे पहले, 11 दिसंबर को भी सरकार ने ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी।


 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह पाया गया है कि कुछ टीवी चैनल पूर्व में जारी एडवाइजरी के बावजूद ऐसी सामग्री प्रसारित कर रहे हैं, जो उसमें निर्दिष्ट प्रोग्राम कोड के अनुरूप नहीं है। 

यह दोबारा दोहराया जाता है कि टीवी चैनल ऐसी किसी भी सामग्री को प्रसारित करने से परहेज करें, जिससे हिंसा भड़कने की आशंका हो। चैनल कोई भी ऐसी सामग्री न दिखाएं जो राष्ट्र की अखंडता को प्रभावित कर सकती है। मंत्रालय ने एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने को कहा है


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...