Tuesday, December 24, 2019

एकता कपूर ने ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर को गिफ्ट की 90 लाख की कार



एकता कपूर ने आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य को जैगुआर कार गिफ्ट की है. एकता और राज ने इस रेड कलर की जैगुआर कार के आगे खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मालूम हो कि ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.



फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में थी जो न सिर्फ लड़की की आवाज में बात कर सकता है बल्कि वो लड़कियों की तरह अभिनय भी कर सकता है. फिल्म का निर्देशन राज ने किया था और एकता इसकी प्रोड्यूसर थीं.



मालूम हो कि ड्रीम गर्ल एकता कपूर और आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. खबर ये भी है कि एकता और राज साथ में एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं.





Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...