एकता कपूर ने आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य को जैगुआर कार गिफ्ट की है. एकता और राज ने इस रेड कलर की जैगुआर कार के आगे खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मालूम हो कि ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में थी जो न सिर्फ लड़की की आवाज में बात कर सकता है बल्कि वो लड़कियों की तरह अभिनय भी कर सकता है. फिल्म का निर्देशन राज ने किया था और एकता इसकी प्रोड्यूसर थीं.
मालूम हो कि ड्रीम गर्ल एकता कपूर और आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. खबर ये भी है कि एकता और राज साथ में एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं.