Tuesday, December 24, 2019

अब मशीनों से होगी ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र की सफाई:छाबड़ा , 50 लाख के बजट से खरीदी 2 आधुनिक मशीने, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने किया सफाई अभियान का शुभारम्भ


कुरुक्षेत्र 23 दिसम्बर केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र की सफाई आधुनिक मशीनों से की जाएगी। इसके लिए 50 लाख की लागत से 2 मशीने खरीदी गई है और इन मशीनों से लगातार सफाई की जाएगी।


वे रविवार को देर सायं मशीनों से सफाई अभियान का शुभारम्भ करने के बाद अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले से पहले ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र को पूर्णत: स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए जहां अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है वहीं 2 आधुनिक मशीनों की भी व्यवस्था की गई है। इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के सहयोग की भी निहायत जरुरत होगी। इस मौके पर नप सचिव केएल बठला व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...