Tuesday, December 31, 2019

मेष राशि का नया साल 2020 कैसे रहने वाला है आईये जाने


मेष राशि के जातक स्वतंत्र विचार वाले होते हैं। आपकी राशि का स्वामी मंगल है। इस राशि वाले व्यक्ति स्वभाव से थोड़े उग्र होते हैं। क्रोध व आक्रामकता की वजह से आप अपना धैर्य खो बैठते हैं। कार्यों को जवाबदारी से पूर्ण करना पसंद करते हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता की लोग प्रशंसा करते हैं। पढ़ने का शौक अधिक रहता है। स्वभाव के विरुद्ध कार्य करना पसंद नहीं करते हैं। परिवार पर स्नेह बना रहता है। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों से लगाव कम ही रहता है। अनुशासन में रहना आपको पसंद आता है। आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर पाते हैं।




आर्थिक जीवन
वर्ष के शुरुआत में आपका आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा। शेयर बाजार में निवेश से आपको मुनाफा होगा। हालांकि आपको जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आपको उसमें धोखा हो सकता है। मार्च में व्यापार से जुड़ी यात्राएं फलदायी होंगी। वहीं अप्रैल में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। जून में आमदनी में गिरावट होने की संभावना है। वहीं अगस्त में पुनः परिस्थितियां आपके आर्थिक जीवन को सबल करेंगी। वर्ष के अंत में आपके खर्चों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना रहेगी। इस समय आपको अपनी बचत पर ध्यान देना होगा। इस साल आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं।

करियर-व्यापार
वर्ष के शुरुआती दिनों में आपके ऊपर कार्य का दबाव रहेगा, जिसकी वजह से आप अपने निजी जीवन को थोड़ा कम समय दे पाएंगे। यदि आप रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं तो इसके लिए साल का शुरुआती चरण बेहतर है। इस समय आपके व्यापार में विस्तार होने की संभावना रहेगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। मई में आपको अपनी मेहनत और परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त होगा। अपने अधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाकर चलें। साल के मध्य में आपके व्यापार में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। इस दौरान व्यवसाय या कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है। अक्टूबर में व्यापार अथवा कार्य के हेतु विदेशी कंपनियों से संबंध स्थापित हो सकते हैं। वर्ष के अंत में आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। राजनीति के क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है।

पारिवारिक जीवन
इस वर्ष मित्रों से आत्मीयता बढ़ेगी। आप उनके साथ अपने दुख-दर्द को बांटेंगे। ससुराल की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकता है। परिवार में सास-बहु के बीच मेलजोल बढ़ेगा। अगर संतान की शिक्षा में कोई बाधा आ रही होंगी तो वे दूर होंगी। आर्थिक कारणों से परिजनों से रिश्ते में खटास आ सकती है। अप्रैल में आपके परिवार में पूजा-पाठ का कार्यक्रम बन सकता है। जुलाई में संतान की ओर से आप थोड़े परेशान रह सकते हैं। अपनी संतान का सही मार्गदर्शन करना आपकी पहली प्राथमिकता होगी। परिजनों के बीच सामंजस्य का भाव बना रहे, इसके लिए आपको पहल करने की आवश्यकता होगी। इस वर्ष ऐसे लोगों से दूर रहें, जो अपने स्वार्थ को प्राथमिकता देते हों। क्योंकि उनसे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

प्रेम एवं विवाह
इस साल वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। साल के शुरुआती महीनों में आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। साल के मध्य में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। इस दौरान आपको अपने जज्बातों पर काबू रखना होगा। बात बिगड़ने पर संवाद कायम रखें। क्योंकि जल्दी ही रिश्ते सामान्य हो जाएंगे। अगर आप किसी के प्रेम में है तो अगस्त में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। संभव है कि साथी की ओर से भी सकारात्मक जवाब मिले। इस वर्ष अगर प्रेम विवाह के बारे में सोच रहे हैं तो सितंबर का समय अनुकूल है। इस पर बात आगे बढ़ाई जा सकती है। अक्टूबर में आपका मन धर्म तथा आध्यात्म के प्रति बढ़ सकता है। आपको सांसारिक चीज़ें सब बेकार लग सकती हैं। साल के अंतिम माह में साथी के और आपके बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। रिश्ते में रोमांस बना रहेगा।

स्वास्थ्य
सेहत के नजरिए से देखें तो वर्ष 2020 आपके लिए मिलाजुला रहेगा। वर्ष की शुरुआत में आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है। इस पर आपको काबू पाना होगा। साल की शुरुआत में कार्य की अधिकता के चलते आपके ऊपर मानसिक दबाव बना रह सकता है। कोशिश करें कि मन में अधिक दबाव न लें। अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपको महंगा पड़ सकता है। मार्च में वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। जून में अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। जुलाई में आपको त्वचा रोग हो सकता है। मौसम परिवर्तन के समय आपको बुखार, खांसी-जुकाम हो सकता है। जरुरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।



 


नए साल की शुरुआत में ये 11 बड़ी फिल्में हो रहीं रिलीज


3 जनवरी 
साल के पहले ही शुक्रवार को तीन मुख्य हिंदी फिल्में रिलीज हो रही है। इसमें से पहली फिल्म करण कश्यप निर्देशित फिल्म 'सब कुशल मंगल' है। इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'भंगड़ा पा ले' भी रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पहले ही शुक्रवार को जो तीसरी मुख्य फिल्म रिलीज हो रही हैं वह फिल्म है 'शिमला मिर्च'। इस फिल्म में हेमा मालिनी, राजकुमार रॉव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में हैं।



10  जनवरी 
जनवरी महीने के दूसरे शुक्रवार को मल्टीस्टारर फिल्म 'तानाजी:द अनसंग वॉरियर' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। इन दोनों ही फिल्मों का मुकाबला सुपररस्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' से होने जा रहा है। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत लंबे समय बाद हिंदी फिल्म जगत में वापसी करने जा रहे हैं। 





17 जनवरी 
इस दिन 'प्यार का पंचनामा' फेम सनी सिंह की फिल्म 'जय मम्मी दी' रिलीज हो रही है। लव रंजन निर्देशित और नवजोत गुलाटी निर्देशित इस फिल्म में सोनाली सेहगल मुख्य भूमिका में हैं। 






24 जनवरी 
गणतंत्र दिवस के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें पहली फिल्म रेमो डिसूजा निर्देशित डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' है। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभूदेवा और नोरा फतेही मुख्य किरदार में हैं। वहीं इसी दिन कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'पंगा' भी दस्तक दे रही है। 




31 जनवरी
जनवरी 2020 के आखिरी शुक्रवार को दो मुख्य हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' है। इस फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इसके अलावा राकेश ठक्कर निर्देशित 'हैप्पी हॉर्डी एंड हीर' भी रिलीज होगी। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया और सोनिया मान मुख्य भूमिका में हैं।


पहला सीडीएस बनने पर अमेरिका ने जनरल रावत को दी बधाई, कहा- सैन्य संबंध और अच्छे होंगे


लंबे इंतजार के बाद भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) मिल गया है। सेनाध्यक्ष के तौर पर जनरल रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2019 को खत्म हो जाएगा। जिसके बाद वह सीडीएस के तौर पर अपनी नई जिम्मेदारी को संभालेंगे। सीडीएस का पद सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों से ऊपर फोर स्टार जनरल के समकक्ष होगा। जनरल रावत के सीडीएस बनने पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने उन्हें बधाई दी है। 


 बता दें कि साल 1999 में करगिल युद्घ के बाद इस संबंध में गठित की गई करगिल सुरक्षा समिति ने सीडीएस की नियुक्ति का सुझाव दिया था। तब समिति ने कहा था कि देश की सुरक्षा केलिए चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने केलिए तीनों सेनाओं के बीच तालमेल-समन्वय स्थापित करना जरूरी है।


इसके लिए सीडीएस की नियुक्ति की जाए। सीडीएस सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायुसेना और नौसेना का एकीकृत सैन्य सलाहकार होगा। इसके दो दशक के बाद पीएम मोदी ने बीते स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक सैन्य सुधार की जरूरत बताते हुए सीडीएस की नियुक्ति की घोषणा की थी। तब एनएसए अजित डोभाल की अध्यक्षता में एक कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया था। इस कमेटी ने सीडीएस की नियुक्ति के तौर तरीकों, जिम्मेदारियों और कार्यप्रणाली तय किए थे।


Saturday, December 28, 2019

फुल एक्शन मोड में हैं हरियाणा के गृहमंत्री, बोले- मेरा नाम अनिल विज, मैं किसी को बख्शता नहीं हूं

 


गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में बैठक में भाग लेने के लिए निर्धारित समय 12 बजे से करीब 40 मिनट देर से पहुंचे। अनिज विज ने कुर्सी ग्रहण करने पर सामने बैठे अभय सिंह चौटाला को देखा तो उन्हें मंच पर आने का न्योता दिया। इसके बाद अनिल विज ने सभी कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों का परिचय लिया। 


जैसे ही मीटिंग शुरू हुई तो पहले शिकायतकर्ता जीत सिंह को बुलाया गया। तभी गैर सरकारी सदस्य व रानियां मार्केट कमेटी के चेयरमैन शीशपाल कंबोज ने कहा कि उन्हें हर बार मीटिंग में एजेंडा नहीं दिया जाता। विज बोले ये किसकी ड्यूटी है। तब प्रशासन ने बताया कि तहसीलदार प्रदीप कुमार की जिम्मेदारी लगाई गई थी। विज ने तहसीलदार को बुलाया। तहसीलदार प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने एजेंडे भिजवाएं है। लेकिन केवल सिरसा के गैर सरकारी सदस्यों को एजेंडा देना उनकी ड्यूटी थी। तब अनिल विज ने तहसीलदार को कहा कि मीटिंग से पहले रिसीविंग के साइन दिखाए, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।


 


Thursday, December 26, 2019

सूर्य ग्रहण, कुरुक्षेत्र के अवसर पर आईये देखतें हमारी संस्कृति के विभिन्न रंग -- कैमरे की नज़र से




 


 


देश-विदेश के श्रृद्घालुओं ने सूर्य ग्रहण पर ब्रहमसरोवर में लगाई आस्था की डूबकी


कुरुक्षेत्र 26 दिसम्बर:  सूर्य ग्रहण के अवसर देश-विदेश के कोने-कोने से आए श्रृद्घालुओं ने कुरुक्षेत्र के ब्रहमसरोवर में आस्था की डूबकी लगाई और पुण्य के भागीदार बने। इस पवित्र सरोवर में सूर्य ग्रहण के समय स्नान करके श्रृद्घालुओं ने सैंकड़ों अश्वमेघ यज्ञ के बराबर पुण्य कमाया। इस ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर और पिहोवा सरस्वती तीर्थ में महिलाओं ने भजन गाते हुए और जयघोष की ध्वनि के बीच स्नान किया। इस सूर्यग्रहण का कुरुक्षेत्र में करीब 2 घंटे 36 मिनट तक प्रभाव रहा। सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर सूर्य ग्रहण स्पर्श के समय स्नान किया और 10 बजकर 55 मिनट परा जैसे ही आंशिक सूर्यग्रहण हुआ तो श्रद्धालुओं ने दोबारा मोक्ष की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।

सूर्य ग्रहण के अवसर पर गत्त देर रात्रि ही नेपाल, पंजाब, बनारस, अयोधा, पश्चिम बंगाल, तमिलनायडू्र हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से श्रृद्घालु कुरुक्षेत्र के ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, मेला क्षेत्र और आसपास की धर्मशालाओं में पंहुचना शुरु हो गए थे। वीरवार को सुबह हरियाणा और आसपास के राज्यों से श्रृद्घालु रेल और बस मार्ग से कुरुक्षेत्र में पहुंचे। इन श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से यातायात, पार्किंग, स्वागत कक्ष, सूचना केन्द्र सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। श्रृद्घालुओं ने ब्रहमसरोवर पर पहुंचकर देर रात्रि से ही पूजा-अर्चना शुरु कर दी थी और ब्रहमसरोवर की सदरियों में प्रशासन द्वारा की गई रजाई और गद्दों की व्यवस्था का फायदा उठाते हुए कडक़ती ठंड में देर रात अपने-अपने प्रदेशों की संस्कृति के अनुसार भजन और गीतों का गुणगान किया।

सूर्य ग्रहण पर ब्रहमसरोवर के पवित्र जल में नागा साधुओं ने किया शाही स्नान


चरण पादुका व देवता का स्नान कराने के बाद नागा साधुओं व अन्य संत जनों ने किया स्नान, हर-हर महादेव से गुंजायमान हुआ ब्रहमसरोवर, नागा साधुओं के शाही स्नान को देखने के लिए उमड़ी श्रृद्घालुओं की भीड़, बैंड बाजे और कड़ी सुरक्षा के बीच आश्रम से ब्रहमसरोवर तक पंहुचे साधु और संत जन, संत समाज ने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ


 


कुरुक्षेत्र 26 दिसम्बर:  विश्व प्रसिद्घ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पावन ब्रहमसरोवर के पवित्र जल में नागा साधुओं और अन्य संत जनों ने आस्था की डुबकी लगाई। नागा साधुओं ने सबसे पहले अपने देवता और चांदी की चरण पादुका को परम्परा अनुसार सरोवर में स्नान कराया और इसके बाद हर-हर महादेव के जाप के साथ शाही स्नान किया। नागा साधुओं के शाही स्नान को देखने के लिए श्रृद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस शाही स्नान के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इतना ही नहीं नागा साधुओं के लिए ब्रहमसरोवर के युद्घिष्ठïर घाट जगह तय की गई थी।

वीरवार को कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण का स्पर्श 8 बजकर 15 मिनट और मोक्ष का समय 10 बजकर 55 मिनट पर था, इस दौरान स्पर्श और मोक्ष के समय स्नान करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से नागा साधुओं और अन्य संत समाज के लोगों के लिए विशेष प्रबंध युद्घिष्ठïर घाट पर किए गए थे।

सूर्य ग्रहण के मौक्ष के समय नागा साधुओं का पहुंचना तय हुआ था, इसलिए संत समाज के लोगों को पिहोवा रोड़ से लाने के लिए पायलट और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई थी। पिहोवा रोड आश्रम से नागा साधुओं का एक जत्था पैदल मार्च करते हुए थर्ड गेट, एलएनजेपी अस्पताल से होते हुए ब्रहमसरोर के युद्घिष्ठïर घाट पर पहुंचा, इस संत समाज का संचालन महंत हरि देवगिरी महाराज, धनवास जी महाराज और भानगिरी जी महाराज कर रहे थे। इन नागा साधुओं ने अपने हाथों में देवता रुपी प्रतीक और कंधों पर चांदी की चरण पादुका रखी हुई थी, इस समाज की परम्परा के अनुसार मंत्रौच्चारण और हर-हर महादेव के जाप के साथ संत समाज के लोग ब्रहमसरोवर तक पहुंचे और सबसे पहले नागा साधुओं ने अपने देवता रुपी प्रतीक और चरण पादुका को स्नान करवाया और उसके बाद हर-हर महादेव का जाप करते हुए सूर्य ग्रहण के मौक्ष के बाद स्नान किया।

श्री पंच दशनाम साधु संस्था से भानगिरी जी महाराज ने कहा कि नागा साधु श्री गुरु दत्राते जी की फौज है और पूरे विश्व में नागा साधु रहते है। इस सूर्य ग्रहण में कुरुक्षेत्र में हरियाणा, पजांब व आसपास के राज्यों से लगभग 300 नागा साधु व संत के समाज के लोग पहुंचे है।


Wednesday, December 25, 2019

सूर्य ग्रहण मेले पर श्रृद्घालुओं के स्नान के लिए तैयारियों पूरी


युद्घिष्ठïर घाट पर होगा साधु संतों का शाही स्नान, सूर्य ग्रहण मेले की पल-पल की जानकारी मिलेगी कुरुक्षेत्रडाटजीओवीडाटइन वेबसाईट पर, अम्बाला मंडल के आयुक्त विनित गर्ग व उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने किया मेला क्षेत्र में अंतिम तैयारियों का निरीक्षण, चप्पे पर पुलिस बल तैनात, आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक


कुरुक्षेत्र 25 दिसम्बर : अम्बाला मंडल के आयुक्त विनित गर्ग ने कहा कि कुरुक्षेत्र सूर्य ग्रहण का स्पर्श 8 बजकर 15 मिनट पर होगा और 10 बजकर 55 मिनट पर मोक्ष का समय होगा। इस दौरान कुरुक्षेत्र के ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर तीर्थ और पिहोवा तीर्थ सहित अन्य सरोवरों में लगभग 10 से 15 लाख श्रृद्घालु आस्था की डूबकी लगाएंगे। इसके अलावा देश के कोने-कोने से महान साधु संत भी शाही स्नान करेंगे। इन संतों के लिए युद्घिष्ठïर घाट पर शाही स्नान की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की तरफ से श्रृद्घालुओं के लिए हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए है।


 


वे लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आयुक्त विनित गर्ग ने अधिकारियों से सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की गई तैयारियों की फीडबैक रिपोर्ट ली। इसके उपरांत आयुक्त विनित गर्ग, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी पार्थ गुप्ता, एसडीएम अश्वनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र के तमाम साईटस का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और कमियों को दूर करने के आदेश भी दिए है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मïसरोवर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 आईएएस अधिकारी, 13 एचसीएस अधिकारी, 6 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं सूर्य ग्रहण मेले के क्षण-क्षण की जानकारी, ट्रेनों और बसों की समय सारणी के साथ-साथ प्रत्येक सेक्टर मैजिस्ट्रेट और आपातकालीन मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रशासन की वैबसाईट

कुरुक्षेत्रडाटजीओवीडाटइन पर भी ली जा सकती है।


Tuesday, December 24, 2019

सर्दी में जरूर खाएं ये 10 चीजें, ठंड और बीमारी दोनों से राहत



सर्दियों में फ्लू, इंफेक्शन, खांसी और जुकाम होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में अपनी बॉडी को गर्म रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरते तापमान के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें खाने से आपका शरीर पूरे दिन गर्म रहेगा.


आमला-


विटामिन सी से युक्त आमला लिवर, डाइजेशन, स्किन और बालों के लिए अच्छा माना जाता है. एसिडिटी, ब्लड शुगर और कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने वाला आमला सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में भी कारगर है.


शहद-


सर्दी में खांसी-जुकाम में आराम दिलाने के लिए शहद काफी लाभदायक है. ये आपके शरीर को गर्म रखता है और इम्यूनिटी सिस्टम को भी बेहतर बनाए रखने में भी मददगार है.


बादाम-


विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से युक्त बादाम सर्दी के लिए एक बेहतरीन डाइट है. दूध या शहद के साथ सर्दी में इसका सेवन बढ़ती ठंड से आपको बचाएगा. कई घरों में चिक्की या लड्डू बनाने में इसका इस्तेमाल भी होता है.


संतरा-


संतरे में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. सर्दी में धूप के कारण हमारी त्वचा को काफी नुकसान होता है, जिसकी भरपाई संतरा कर देता है. बर्न हुई कैलोरी को भी कंट्रोल करने में यह असरदार है.


अदरक-


औषधीय गुणों से भरपूर अदरक में शरीर को फायदा पहुंचाने वाले कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. बुखार, एसिडिटी, जुकाम और खराब डाइजेशन में भी अदरक वाली चाय को रामबाण इलाज माना जाता है.


घी-


मौजूदा जेनरेशन की डाइट में घी दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. शायद आज की पीढ़ी इसके फायदों के बारे में नहीं जानती है. अगर आप रोजाना नियमित रूप से वर्कआउट करें तो घी आपके शरीर को सर्दियों में बड़ा फायदा देगा.


अंडे-


अंडे को प्रोटीन का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. एनेर्जी के इस पावरहाउस में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है जो सर्दियों में आपके शरीर का तापमान संतुलित रखता है.


लहसुन-


सर्दियों में शरीर का रक्त प्रवाह काफी धीमा हो जाता है. इसे बैलेंस करने के लिए आप लहसुन का सेवन कर सकते हैं.


तुलसी


विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक और आयरन से युक्त तुलसी सर्दी में वायरल इनफेक्शन से आपकी सुरक्षा करती है. सुबह या शाम के वक्त तुलसी वाली चाय पीने से सर्दियों में रोग आपके नजदीक भी नहीं भटकेंगे.


काली मिर्च-


गर्म तासीर वाली काली मिर्च का उपयोग हर घर में होता है. खाने में इसका इस्तेमाल न सिर्फ जायका बढ़ाता है, बल्कि शरीर को  भी गर्म रखता है.


 



एकता कपूर ने ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर को गिफ्ट की 90 लाख की कार



एकता कपूर ने आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य को जैगुआर कार गिफ्ट की है. एकता और राज ने इस रेड कलर की जैगुआर कार के आगे खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मालूम हो कि ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.



फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में थी जो न सिर्फ लड़की की आवाज में बात कर सकता है बल्कि वो लड़कियों की तरह अभिनय भी कर सकता है. फिल्म का निर्देशन राज ने किया था और एकता इसकी प्रोड्यूसर थीं.



मालूम हो कि ड्रीम गर्ल एकता कपूर और आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. खबर ये भी है कि एकता और राज साथ में एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं.





सूर्य ग्रहण पर कुरुक्षेत्र के तीर्थो पर स्नान करने से मिलता है हजारों अश्वमेघ यज्ञों के बराबर फल


सूर्य ग्रहण पर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्रीकृष्ण का हुआ था यशोदा मैय्या और राधा से आखिरी मिलन, सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी सहित गुरु अमरदास जी, गुरु तेगबहादुर जी और गुरु गोबिंद सिंह भी सूर्यग्रहण पर पहुंचे थे कुरुक्षेत्र में, 26 दिसम्बर को मूल नक्षत्र धनु राशि में लगेगा सूर्यग्रहण


कुरुक्षेत्र 24 दिसम्बर दुनिया को कर्म का संदेश देने वाली कुरुक्षेत्र की भूमि मोक्षदायिनी भी है। सूर्यग्रहण पर स्नान करने से न केवल मोक्ष की प्राप्ति होती है बल्कि सभी पापों से भी मुक्ति मिलती है। सूर्य ग्रहण के बाद कुरुक्षेत्र में किए गए दान का विशेष महत्व माना गया है। यही नहीं इसी मोक्षदायिनी भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण का यशोदा मैय्या व राधा से आखिरी बार मिलन हुआ था। अहम पहलु यह है कि शास्त्रों के अनुसार कुरुक्षेत्र के इस पावन सरोवर में प्रत्येक अमावस्या के दिन समस्त तीर्थ एकत्रित हो जाते है और सूर्य ग्रहण के अवसर पर इस तीर्थ के जल में स्नान हजारों अश्वमेघ यज्ञों के फल के बराबर माना जाता है। इस सरोवर पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्घ की भी प्राचीन परम्परा रही है।


धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 26 दिसम्बर को मूल नक्षत्र धनु राशि में सूर्य ग्रहण लगेगा। लिहाजा महाभारत की रणभूमि कर्म के साथ पापों से मुक्तिदायक भी है। गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक पंडित रामराज कौशिक के अनुसार महाभारत की एक कथा के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण के मथुरा छोडऩे के बाद अपने माता-पिता (यशोदा और नंद बाबा) व देवी राधा से आखिरी मुलाकात हुई थी। यही नहीं सभी गोपियों संग भगवान श्रीकृष्ण ने पवित्र ब्रह्मसरोवर में स्नान किया था। गोपियों से मिलने के बाद भगवान श्रीकृष्ण की कुंती व द्रौपदी सहित पांचों पांडवों से भेंट हुई।


सूर्यग्रहण का पुराणों में जिक्र है कि राहु द्वारा भगवान सूर्य के ग्रस्त होने पर सभी प्रकार का जल गंगा के समान, सभी ब्राह्मण ब्रह्मा के समान हो जाते हैं। इसके साथ ही इस दौरान दान की गई सभी वस्तुएं भी स्वर्ण के समान होती हैं।


सूर्य ग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र में स्नान के लिए सिख गुरु, धर्म गुरु व श्रद्घालु भी यहां बराबर आते रहे। सिखों के प्रथम गुरु गुरनानक देव जी महाराज सन 1499 से 1509 के बीच किसी सूर्य ग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र आएं। उनके लिए शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर था, क्योंकि इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से यहां बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आए हुए थे। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के आगमन की स्मृति में ब्रहमसरोवर के दक्षिणी पश्चिमी कोने में गुरुद्वारा पहली पातशाही बनाया गया है। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के बाद सिखों के तीसरे गुरु अमरदास जी महाराज सन 1572 ईस्वी, नौंवे गुरु तेगबहादुर जी सन 1664-65 व दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र में आए।


मुगल सम्राट अकबर ने 1567 ईस्वी में सूर्य ग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र की यात्रा की, पुरी भिक्षु सम्प्रदाय के प्रमुख केशव पुरी ने सम्राट के समक्ष आपति की कि कुरुक्षेत्र सरोवर, जहां वे तीर्थ यात्रियों से भिक्षा ग्रहण करते है, उस सरोवर पर हमारे प्रतिद्वंदी पूर्व साधुओं ने अधिकारी कर लिया है। अत: दोनों के मध्य कलह अपरिहार्य हो गया है। निजामुदीन अहमद एवं अबुल फजल ने इस घटना को वर्णित किया है। तदानुसार प्रतिद्वंदियों के मध्य विवाद का कारण था, जल में लोगों द्वारा डाले गए स्वर्ण, चांदी, आभूषण तथा अन्य मुल्यवान वस्तुओं पर एवं ब्राहमणों को दिए गए उपहारों पर अधिकार स्थापित करना। विवाद के समाधान हेतू स्वयं अकबर घटना स्थल पर गए।


कुरुक्षेत्र की पावन भूमि के दर्शनों हेतू अनादि काल से ही अनेक श्रृद्घालु एवं तीर्थ यात्री निरंतर आते रहे है। ऐतिहासिक काल में यहां ह्वेन त्सांग यहां 7वीं शताब्दी, अल-बेरुनी 11वीं शताब्दी, फ्रांसिस बर्नियर 17वीं शताब्दी जैसे विदेशी यात्रियों ने कुरुक्षेत्र का भ्रमण कर अपनी यात्रा संस्मरणों में इस भूमि की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महता का उल्लेख किया है।


भगवान श्री कृष्ण ने भी इस सरोवर में किया स्नान


सूर्यग्रहण पर भारत के कई प्रदेशों अंग, मगद, वत्स, पांचाल, काशी, कौशल के कई राजा-महाराजा बड़ी संख्या में स्नान करने कुरुक्षेत्र आए थे। द्वारका के दुर्ग को अनिरुद्ध व कृतवर्मा को सौंपकर भगवान श्रीकृष्ण, अक्रूर,  वासुदेव,  उग्रसेन, गद,  प्रद्युम्न, सामव आदि यदुवंशी व उनकी स्त्रियां भी कुरुक्षेत्र स्नान के लिए आई थीं।  


2 घंटे 36 मिनट रहेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव


 इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लग रहा है। सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन लगता है। हिंदू पंचांग की मानें तो पौष माह की कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पौष अमावस्या कहते हैं। कहा जाता है कि इस दिन पितृदोष शांति और पिछले जन्म के पापों के अशुभ प्रभावों से मुक्ति के लिए उपाय किए जाते हैं, लेकिन सूर्य ग्रहण लगने से अमावस्या के ये उपाय सूतक लगने से पहले ही कर लिए जाएंगे। सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर सुबह आठ बजकर 18 मिनट और 28 सेकेंड से सूर्यग्रहण कुरुक्षेत्र में दिखाई देगा। इसकी कुल अवधि दो घंटे 36 मिनट 38 सेकेंड रहेगी। यह सूर्यग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा, लेकिन इसकी कंकण आकृति केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि दक्षिण भागों में दिखेगी शेष भारत में यह खंड ग्रास के रूप में दिखाई देगा।


 


अब एनपीआर लाना चाहती है मोदी सरकार, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है जिसमें राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) में अपडेट के लिए धन आवंटन के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है। एनपीआर अपडेट करने की प्रक्रिया अगले साल पहली अप्रैल से शुरू होने वाली है। 


 

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक के लिए तय एजेंडे में एनपीआर को लेकर प्रस्ताव भी शामिल है। एनपीआर में देश के 'सामान्य नागरिकों' की गणना की जाती है। एनपीआर के लिए 'सामान्य नागरिकों' से मतलब उस व्यक्ति से है, जो किसी स्थानीय क्षेत्र में पिछले छह महीने या उससे अधिक समय से रह रहा हो या अगले छह महीने या उससे अधिक समय तक उस क्षेत्र में रहने की उसकी योजना हो।

आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए अंतिम बार साल 2010 में आंकड़े जुटाए गए थे। जब 2011 के लिए जनगणना (Census 2011) की जा रही थी। इन आंकड़ों को फिर साल 2015 में अपडेट किया गया था। इसके लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण हुए थे। उन आंकड़ों को डिजिटल करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब सरकार ने ये फैसला लिया है कि 2021 जनगणना (Census 2021) के दौरान असम को छोड़कर अन्य सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए इन आंकड़ों को फिर से अपडेट किया जाएगा। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा एक राजपत्रित अधिसूचना पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है।


अब मशीनों से होगी ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र की सफाई:छाबड़ा , 50 लाख के बजट से खरीदी 2 आधुनिक मशीने, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने किया सफाई अभियान का शुभारम्भ


कुरुक्षेत्र 23 दिसम्बर केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र की सफाई आधुनिक मशीनों से की जाएगी। इसके लिए 50 लाख की लागत से 2 मशीने खरीदी गई है और इन मशीनों से लगातार सफाई की जाएगी।


वे रविवार को देर सायं मशीनों से सफाई अभियान का शुभारम्भ करने के बाद अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले से पहले ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र को पूर्णत: स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए जहां अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है वहीं 2 आधुनिक मशीनों की भी व्यवस्था की गई है। इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के सहयोग की भी निहायत जरुरत होगी। इस मौके पर नप सचिव केएल बठला व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


 


जन नायक जनता पार्टी की सदस्यता अभियान निरीक्षण बैठक 24 को, जनता की भलाई के लिये कार्य कर रही जजपा भाजपा सरकार: योगेश शर्मा


कुरुक्षेत्र:जन नायक जनता पार्टी कुरुक्षेत्र कार्यालय प्रभारी एंव थानेसर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा ने कहा कि जन नायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार जन भलाई और जन सरोकार की भावना से हरियाणा प्रदेश की तरक्की का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कुरुक्षेत्र पार्टी कार्यालय में पूर्व जजपा प्रत्याशी शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री चौ. दुष्यंत चौटाला को युवा सोच और ताऊ देवीलाल की नितियों के माध्यम से जनता का भरपुर प्यार सर्मथन और आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की तरक्की  और विकास के लिये दुष्यंत दिन रात कार्य कर रहे हैं। योगेश ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार,महिलाओं को सुरक्षा,किसानों को खेतों में बिजली,पानी समेत फसलों के दाम समेत तमाम सुविधाएं देने के लिए सरकार वचनवद्ध है। 


बॉक्स : जन नायक जनता पार्टी की सदस्यता अभियान निरीक्षण बैठक 24 को 


 


जजपा कार्यालय प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में जजपा सदस्यता अभियान 


निरीक्षण बैठक होगी । उन्होने बताया कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उमेद कश्यप,पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खटक,प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ,युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान कार्यकर्ताओं से रुबरु होगेें। उन्होने बताया कि जजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है वहीं जनता जजपा और दुष्यंत चौटाला को भविष्य की संभावना मान रही है। योगेश ने जानकारी दी कि बैठक से1टर तीन स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। 


सूर्य ग्रहण मेले को सफल और यादगार बनाने में हर व्यक्ति के सहयोग की जरुरत:फुलिया


10 लाख श्रृद्घालुओं का होगा बीमा, सूर्य ग्रहण मेले को लेकर आज होगी प्रेस वार्ता, ब्रहमसरोवर व अन्य जगहों के लिए किया 30 मोटर बोट का प्रबंध, आग बुझाने की 37 मशीनों का होगा प्रबंध, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर, उपायुक्त ने सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों की समीक्षा को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, डयूटी मैजिस्टे्रट व सैक्टर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, आज लेंगे अंतिम तैयारियों का जायजा


कुरुक्षेत्र 23 दिसम्बर उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। इस मेले में 10 से 15 लाख श्रृद्घालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। इस मेले के सफल और यादगार आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरुरत होगी।

वे सोमवार को केडीबी कार्यालय में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी अधिकारियों से किए गए प्रबंधों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही पूरी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए और कहा कि 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अधिकारियों की बैठक और 11 बजे प्रेस वार्ता के बाद तैयारियों का अंतिम जायजा लिया जाएगा, अगर किसी भी विभाग की कोई कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ-साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन सम्पर्क विभाग, नगर परिषद, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, फायर ब्रिगेड, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी अधिकारी अपने-अपने सैक्टरों में जाकर निरीक्षण करे और कमियों को आपसी तालमेल के साथ पूरा करने का प्रयास करे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, डीएसपी अजय राणा, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, एसडीएम डा. संजय कुमार, सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

डयूटी मैजिस्ट्रेट और सैक्टर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य ग्रहण मेले को लेकर बनाए गए 20 सैक्टरों के डयूटी मैजिस्टे्रट और सैक्टर अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने सैक्टरों में जाकर क्षेत्र का मुआयना करेंगे। इसके अलावा अपने-अपने सैक्टर में तमाम व्यवस्थाओं का आंकलन करेंगे और कमियों को तुरंत दूर करवाएंगे। सभी अधिकारी मुस्तैदी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने डयूटी मैजिस्टे्रट व सैक्टर अधिकारियों को विस्तार से सूर्य ग्रहण मेले की जिम्मेवारियों और डयूटियों के बारे में जानकारी दी है।

 

10 लाख श्रृद्घालुओं का होगा बीमा

उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रृद्घालुओं का बीमा भी किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने बीमा कम्पनी से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के अुनसार कम्पनी 10 लाख श्रृद्घालुओं का बीमा करेगी, जिसमें मृत्यू होने पर 5 लाख रुपए और केजुअलटी पर 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए कुछ शर्ते भी तय हुई है।

 

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर आज होगी प्रेस वार्ता

सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों की जानकारी देने के लिए 24 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में उपायुक्त डा. एसएस फुलिया पत्रकारों से बातचीत करेंगे ताकि मीडिया के माध्यम से देश-विदेश तक सूर्य ग्रहण मेले की तमाम जानकारियां पहुंच सके।

 

ब्रहमसरोवर व अन्य जगहों के लिए किया 30 मोटर बोट का प्रबंध

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पानी में डूबने से बचाने के लिए 30 मोटर बोट का ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर व पिहोवा सरस्वती तीर्थ के लिए प्रबंध किया गया है। इसके अलावा राजस्व विभाग की तरफ से 20 प्रशिक्षित कर्मचारियों, केडीबी की तरफ से 10 तैराकों और 2 गोताखोर का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा 20 गोताखोर दिल्ली नेवी विभाग की तरफ से भेजी जाएगी।

आग बुझाने की 37 मशीनों का होगा प्रबंध

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर किसी भी आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए 37 मशीनों का प्रबंध किया गया है। इसके लिए फायर बिग्रेड विभाग की तरफ से थीम पार्क में कंट्रोल रुम स्थापित किया जाएगा।

 

कहां-कहां बनेंगे वीटा के बूथ

पर्यटकों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 14 वीटा के बूथ भी स्थापित किए जाएंगे, जिनमें पुलिस लाईन पिपली, सैक्टर 3, सैक्टर 5, सैक्टर 7, सैक्टर 13, लघु सचिवालय, सिविल अस्पताल, सन्निहित सरोवर, ब्रहमसरोवर पर केडीबी कार्यालय के पास, ब्रहमसरोवर के मैन गेट, जेएन लाईब्रेरी केयूके, मैन मार्किट केयूके, ज्योतिसर, सिमरन आटो फिलिंग स्टेशन नजदीक पुराना बस स्टैंड थानेसर शामिल है।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर

उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर हेल्प लाईन नम्बर जारी किए है, सूचना लेने के लिए कोई भी व्यक्ति इन नम्बर को डायल कर सकता है, जिसमें नागरिक काल सेंटर का नम्बर 1800-2000-023, बच्चों के लिए 1098, महिलाओं के लिए 1091, पुलिस नियंत्रण कक्ष में 100 नम्बर, अग्निशमन के लिए 101, एम्बूलेंस के लिए 108, जिला प्रशासन के 01744-220756, 220032, 220271 और केडीबी विकास बोर्ड के 01744-270187 व 259505 शामिल है।

 

Monday, December 23, 2019

झारखंड चुनाव परिणाम 2019 : रुझानों में भाजपा को झटका, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत



रुझानों में जेएमएम-गठबंधन का सरकार बनना तय


झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतगणना जारी है और अब तक मिले रुझानों के अनुसार, राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम चार सीटों पर सुदेश महतो की पार्टी आजसू तीन सीटों पर और बसपा दो सीटों पर आगे चल रही है।


Saturday, December 21, 2019

कैसे अजीत डोभाल ने नाकाम की दिल्ली को हिंसा की आग में धकेलने की साजिश


जामिया में हुई घटना के बाद दिल्ली पुलिस इस उलझन में थी कि गुरुवार को प्रदर्शनकारियों को किस रूट या जगह पर और कितनी देर के लिए प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए। पुलिस का अपना इंटेलिजेंस नेटवर्क अन्य दिनों की भांति सामान्य इनपुट जुटाने में व्यस्त था। उनके पास ऐसी सूचना नहीं थी कि कोई बाहर से आकर दिल्ली को हिंसा की आग में धकेलने की साजिश रच रहा है।





 

इंटेलिजेंस के मास्टर कहे जाने वाले पूर्व आईबी चीफ एवं मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस बात की आहट लग चुकी थी कि बाहर के लोग नागरिकता कानून पर प्रदर्शन की आड़ में राजधानी दिल्ली को हिंसा की आग में धकेलने का प्लान तैयार कर रहे हैं। बुधवार आधी रात को दोभाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और उनके सिपहसालारों को बुला लिया।

 

 





अजीत डोभाल ने जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को बड़े पैमाने पर दंगा एवं आगजनी की साजिश रची जा रही है, तो वे हैरान रह गए। खासतौर पर, दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस इकाई से जुड़े अधिकारी तो कुछ ज्यादा बोल ही नहीं पाए। डोभाल ने उन्हें बताया कि हिंसा कराने के लिए कितने लोगों को मेवात से दिल्ली बुलाया गया है। वे किस रूट और कौन से ट्रांसपोर्ट से दिल्ली पहुंचेंगे। उन्हें कैसे रोकना है और हो सकता है कि उनमें से कुछ लोग अपना हुलिया बदल कर मेट्रो के जरिए दिल्ली पहुंच जाएं।

गुरुग्राम के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बलों को चौकस कर दिया गया। यात्रियों की गहन चेकिंग की गई। मेवात जिले की पुलिस को कई अहम ज़िम्मेदारियां सौंपी गईं। दिल्ली की ओर आने वाले छोटे टैंपों, डिलिवरी वैन और कमर्शियल वाहनों को बीच राह में रोक कर यह देखा गया कि कहीं उनमें सवारी तो नहीं बैठी हैं। गुरुग्राम के अलावा दिल्ली के कई चौराहों पर भी विशेष सुरक्षा बल तैनात कर ऐसे वाहनों पर नजर रखी गई। एक साथ 18-20 मेट्रो स्टेशनों को बंद करना, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बाधित करना और प्रदर्शनकारियों को एक तय क्षेत्र से बाहर नहीं निकलने देना, ये सब डोभाल की रणनीति थी।

नतीजा, गुरुवार और शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में छिटपुट घटनाओं के अलावा बड़ी हिंसा और आगजनी नहीं हुई। एनएसए अजीत डोभाल के निर्देशानुसार, दिल्ली पुलिस के करीब 12 हजार जवानों को प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया। करीब छह हजार पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा गया। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए क्राइम ब्रांच और आर्थिक अपराध शाखा के जवानों को भी बुलाया गया था।




 




सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला कुरुक्षेत्र में 26 दिसम्बर को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश


उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 26 दिसम्बर को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व गीता संदेश स्थली ज्योतिसर में किया जा रहा है। इस मेले में देश विदेश से लगभग 15 लाख पर्यटकों के पहुंचने की सम्भावना है। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 दिसम्बर 2019 को जिला कुरुक्षेत्र के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए है। इसलिए सभी स्कूल 26 दिसम्बर को अपने स्कूलों को बंद रखेंगे, कोई भी स्कूल इन आदेशों की अवहेलना नहीं करेगा।


सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले लाखों श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्थ के पुख्ता इंतजाम:फुलिया


सूर्य ग्रहण मेले के लिए चलेगी 42 स्पेशल मेला ट्रैने, प्रत्येक जिले से 10 से 30 मेला स्पेशल बसे चलेंगी, लोकल रुट का बस शैडयूल जारी, 25 व 26 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र में होगा सिर्फ यात्री व आपातकालीन वाहनों का प्रवेश, उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर किया ब्रहमसरोवर का निरीक्षण


उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में 26 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर लाखों श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस मेले के चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों, ड्रौन कैमरों और मचान लगाकर निगरानी रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को कानून की उल्लघंना नहीं करने दी जाएगी। इतना नहीं मेले में आने वाले श्रृद्घालु को किसी प्रकार की समस्या और परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

वे केडीबी कार्यालय में सूर्यग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, सीईओ केडीबी गगनदीप सिंह आदि अधिकारियों ने ब्रहमसरोवर पर चारों तरफ चल रही है तैयारियों का जायजा लिया और कमियों को मौके पर ही पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, केडीबी, बिजली विभाग, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों को 23 दिसम्बर तक सभी प्रकार के कार्य पूरी करने के आदेश दिए और कहा कि 24 दिसम्बर को पायलट रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल के दौरान अंतिम तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, शौचालयों को स्थापित करने का काम शुरु कर दिया गया है और इस कार्य को सबसे पहले पूरा करना होगा। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को सूचना देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा। इस पब्लिक एडे्रस सिस्टम का मुख्य केन्द्र नंदा स्मारक के पर्यटक सूचना केन्द्र में बनाया जाएगा और इस केन्द्र से नई अनाज मंडी, किरमच रोड़, रेलवे रोड़, पुराना बस स्टैंड, झांसा रोड़, थर्ड गेट और ब्रहमसरोवर के चारों तरफ माईक सिस्टम लगाए जाएंगे और 30 जगहों पर सूचना केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे और इनमें से 20 जगहों पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा जहां पर पुलिस और स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

 

IPL Auction 2020 में हैदराबाद की तरफ से बोली लगाने वाली कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल, जानिए


IPL Auction 2020 में कई खिलाड़ियों को अच्छे दाम मिले तो कईयों को निराश होना पड़ा। कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने भी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और टीम में शामिल किए गए। इन सब बातों के बीच इस नीलामी के दौरान हैदराबाद की टेबल पर वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के साथ बैठी एक मिस्ट्री गर्ल ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से बोली लगाने वाली इस महिला के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है तो आइए बताते हैं उनके बारे में की वो कौन हैं।


आपको बता दें कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद सनराइजर्स मालिक की बेटी काव्या मारन हैं जो टीम की को-ओनर भी हैं। 27 साल की काव्या को क्रिकेट से बेहद लगाव है और वो हैदराबाद टीम की हर मैच में मौजूद रहती है और टीम की हौसला अफजाई करती रहती हैं। काव्या साल 2018 आइपीएल में टीवी पर नजर आई थीं जहां वो कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखी थीं। 


हिंसा भड़काने वाली सामग्री प्रसारित करने से बचें न्यूज चैनल: सरकार


सरकार ने शुक्रवार को न्यूज चैनलों को एडवाइजरी जारी कर ऐसी किसी भी सामग्री का प्रसारण करने से बचने को कहा है, जिससे हिंसा भड़कने की आशंका हो या जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देती हो। इससे पहले, 11 दिसंबर को भी सरकार ने ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी।


 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह पाया गया है कि कुछ टीवी चैनल पूर्व में जारी एडवाइजरी के बावजूद ऐसी सामग्री प्रसारित कर रहे हैं, जो उसमें निर्दिष्ट प्रोग्राम कोड के अनुरूप नहीं है। 

यह दोबारा दोहराया जाता है कि टीवी चैनल ऐसी किसी भी सामग्री को प्रसारित करने से परहेज करें, जिससे हिंसा भड़कने की आशंका हो। चैनल कोई भी ऐसी सामग्री न दिखाएं जो राष्ट्र की अखंडता को प्रभावित कर सकती है। मंत्रालय ने एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने को कहा है


Friday, December 20, 2019

CAA Protest Live: दरियागंज में उग्र भीड़ ने पुलिस पर की पथरबाजी, गाड़ियों में लगाई आग

 



दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ उग्र हुआ दरियागंज में विरोध प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगाई। पुलिस पर भी पथरबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।


पथरबाजी में DCP घायल


 


दिल्ली: सीमापुरी के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव में अतिरिक्त डीसीपी रोहित राजबीर सिंह घायल हो गए।

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता


उत्तर भारत कई शहरों में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबूल के उत्तर-पूर्व में स्थित हिंदुकूश था।


 

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जमीन के 255 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके पांच बजकर नौ मिनट पर आए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आए गए और घरों से बाहर निकल आए। झटके एक से ज्यादा बार झटके महसूस किए गए। करीब 15 से 20 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए।  


Thursday, December 19, 2019

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी स्पेशल रेल और बस सेवा


सूर्य ग्रहण मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में नहीं रहनी चाहिए कोई कमी, नगर परिषद व केडीबी सफाई व्यवस्था पर रखेगी फोकस, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से रखी जाएगी मेले पर नजर, अम्बाला मंडल के आयुक्त ने सूर्य ग्रहण मेले को लेकर ली अधिकारियों की बैठक


 अम्बाला मंडल के आयुक्त विनित गर्ग ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रृद्घालुओं के लिए यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की तरफ से विशेष प्रबंध किए जा रहे है, इसके लिए दिल्ली, अम्बाला और जींद के रेल रुट पर विशेष रेल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी और प्रदेश के सभी जिलों और आसपास के राज्यों से यात्रियों के आने और जाने के लिए लगभग 400 बसे लगाई जाएंगी। इतना ही नहीं इस सूर्य ग्रहण मेले में लाखों श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों और ड्रोने से भी पूरा मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएंगी।

वे वीरवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में सूर्यग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया व अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने प्रशासन द्वारा अभी तक की गई सूर्यग्रहण मेले की तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 26 दिसम्बर को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश विदेश से लगभग 15 लाख पर्यटकों के पहुंचने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि श्रृद्घालुओं को मेला क्षेत्र तक आने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ 22 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था होगी। इन पार्किंग स्थलों से भी लोकल बस सेवा से श्रृद्घालुओं को ब्रहमसरोवर के नजदीक तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। मेले में श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने  सूर्य ग्रहण मेले की प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व मीडिया सेंटर, मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व दवाईयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, नगर परिषद व हुडा क्षेत्र में लाईटों, सडक़ो व सफाई की व्यवस्था, मेले से पूर्व व बाद में सफाई की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन व एम्बूलेंस की समुचित व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड व स्वयं सेवकों की डयूटी लगाने, मेला के दौरान मोटर बोट, गोताखोर व तैराकों की व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा के लिए रसोई गैस व खाद्य वस्तुए की व्यवस्था, रेल गाडिय़ों का अस्थाई ठहराव व रेलवे स्टेशन पर पानी, लाईट व सफाई की व्यवस्था, शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाना, मेला क्षेत्र में लाईट व टैंट की व्यवस्था व वीआईपी घाट पर समुचित व्यवस्था, मेले में आए यात्रियों का बीमा करवाने के प्रबंध करने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर थानेसर एसडीएम अश्वनी मलिक, एसडीएम संजय कुमार, नगराधीश सतबीर कुंडू, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, सहित अन्य अधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बेवजह है नागरिक संशोधन कानून का विरोध, जानिए- CAA और NRC के बीच क्या है अंतर?


नागरिकता कानून (Citizenship Act) को लेकर दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सरकार इस कानून को रद्द करे। लेकिन केंद्र सरकार ने कह दिया है कि वह इस पर पीछे नहीं हटेगी। इस बीच कई जगहों पर नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC - National Register of Citizens) को लेकर भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं। देशवासियों के मन में भी इन दोनों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। 


क्या कहता है नागरिकता कानून 



  • 31 दिसंबर, 2014 या उससे पहले भारत आने वाले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के छह धर्मों के अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई, पारसी और ईसाई) को घुसपैठिया नहीं माना जाएगा। 

  • ऐसे लोग, जिनके पास अब तक भारत की नागरिकता नहीं है, उन्हें कुछ शर्तों के आधार पर नागरिकता लेने में आसानी होगी। लेकिन उन्हें कम से कम छह साल भारत में बिताने होंगे। पहले ये समय सीमा 11 साल की थी।

    इन राज्यों में कानून लागू नहीं



    • संविधान की छठी अनुसूची में शामिल राज्य व आदिवासी क्षेत्रों में नागरिकता कानून 2019 लागू नहीं होगा। ये प्रावधान बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन, 1873 के तहत अधिसूचित 'इनर लाइन' क्षेत्रों पर भी लागू नहीं होंगे।

    • असम : कारबी आंगलोंग जिला, बोडोलैंड, नार्थ चाछर हिल्स जिला 

    • मेघालय : खासी हिल्स, जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स जिले 

    • मेघालय में सिर्फ शिलॉन्ग को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में कानून लागू नहीं होगा

    • त्रिपुरा के आदिवासी जिले 

    • मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड

      क्या है NRC?



      • राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानि NRC में सभी भारतीयों का विवरण शामिल है। एनआरसी उन सभी लोगों की बात करता है जो गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे हैं। इसमें किसी के धर्म को आधार नहीं बनाया गया है।

      • अब तक सिर्फ असम में एनआरसी लागू किया गया है। यहां 24 मार्च 1971 को कटऑफ डेट बनाया गया। यानी जो लोग या जिनके पूर्वज इस तारीख से पहले से भारतीय नागरिक रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही यहां का नागरिक माना जाएगा। वही नागरिकता पाने का दावा कर सकते हैं।





     

     





देश में डिजिटलीकरण कर रही कंपनियां, साइबर खतरों से बचने के उपाय नहीं


देश के 95 प्रतिशत कारोबारी व अन्य श्रेणी के संस्थान डिजिटलीकरण की राह पर चल दिए हैं। फिर भी वे साइबर सुरक्षा का ख्याल नहीं रख रहे हैं। 61 प्रतिशत संस्थानों का मानना है कि साइबर हमले उनके विकास में बाधा बन रहे हैं। एक आईटी एनालिस्ट फर्म ने इस बारे में अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी की है।


 

अध्ययन करने वाली फर्म के अधिकारी केनी यो के अनुसार इन संगठनों की आईटी सुरक्षा के लिए बेहतर तौर-तरीके अपनाने की जरूरत है। इसी के जरिए खतरों को रोका जा सकेगा। एप्लीकेशन में सुरक्षा के उपाय करने होंगे। सामने आई कमियों को साइबर हमलों से पहले दुरुस्त करना होगा। अध्ययन के दौरान करीब 100 कंपनियों को शामिल किया गया।


डिजिटलीकरण के साथ सुरक्षा का सोचें
रिपोर्ट के अनुसार साइबर सुरक्षा के बारे में संस्थानों को डिजिटलीकरण प्रोजेक्टर शुरू करने के साथ ही सोचना होगा। हालांकि अभी इसे लेकर परिपक्व सोच नहीं अपनाई जा रही है। अगर डिजिटलीकरण प्रक्रिया के साथ ही साइबर सुरक्षा के उपाय लागू किए जाएंगे तो साइबर अपराध की जद में आने का खतरा कम होगा।

दो साल में दोगुना हुआ है साइबर क्राइम
इस रिपोर्ट का महत्व इसलिए भी है क्योंकि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार देश में साइबर क्राइम केवल दो वर्ष में दोगुना हो चुका है। 2015 में कुल 11592 मामले इसके अंतर्गत दर्ज हुए थे, 2017 के लिए जारी हालिया रिपोर्ट में यह संख्या 21796 पहुंच चुकी है, यानी करीब 88 प्रतिशत की वृद्धि। इनमें बड़ी संख्या संस्थानों और संगठनों पर हुए साइबर हमलों, वेबसाइट हैकिंग और अवैध लेन-देन की हैं।


Wednesday, December 18, 2019

निर्भया केस में दोषी अब दायर करेंगे 'क्यूरेटिव पिटीशन', जानिए इसके बारे में सबकुछ


2012 के निर्भया दुष्कर्म केस में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि अक्षय की पुनर्विचार याचिका में कोई नए तथ्य नहीं है इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है। वहीं अक्षय के वकील ने कहा कि वह इस मामले को लेकर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे। 


क्यूरेटिव पिटीशन एक कानूनी शब्द है। यह तब दाखिल किया जाता है जब किसी दोषी की राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी जाती है। ऐसे में क्यूरेटिव पिटीशन दोषी के पास मौजूद अंतिम मौका होता है जिसके द्वारा वह अपने लिए निर्धारित की गई सजा में नरमी की गुहार लगा सकता या सकती है।

क्यूरेटिव पिटीशन किसी भी मामले में कोर्ट में सुनवाई का अंतिम चरण होता है। इसमें फैसला आने के बाद दोषी किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता नहीं ले सकता है।



क्या हैं क्यूरेटिव पिटीशन के नियम



याचिकाकर्ता को अपने क्यूरेटिव पिटीशन दायर करते समय ये बताना जरूरी होता है कि आखिर वो किस आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती कर रहा है। क्यूरेटिव पिटीशन किसी सीनियर वकील द्वारा सर्टिफाइड होना जरूरी होता है, जिसके बाद इस पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट के तीन सीनियर मोस्ट जजों और जिन जजों ने फैसला सुनाया था उसके पास भी भेजा जाना जरूरी होता है। अगर इस बेंच के अधिकतर जज इस बात से सहमति जताते हैं कि मामले की दोबारा सुनवाई होनी चाहिए तब क्यूरेटिव पिटीशन को दोबारा उन्हीं जजों के पास भेज दिया जाता है।




सूर्य ग्रहण कुरुक्षेत्र 2019:सूर्य ग्रहण मेले में स्वच्छता पर रहेगा पूरा फोकस:सुभाष मेले में प्लास्टिक और थर्मोकॉल का प्रयोग न करने की प्रशासन की रहेगी अपील, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने ली अधिकारियों की बैठक


स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में स्वच्छता पर पूरा फोकस रहेगा और लोगों को जागरुक किया जाएगा की मेले में प्लास्टिक, थर्मोकॉल व डिस्पोजेबल प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग किया जाए।

वे बुधवार को देर सायं सर्किट हाउस में सूर्य ग्रहण मेले के दौरान शहर को स्वच्छ रखने के विषय को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण को लेकर नगर परिषद की तरफ से नियमित रुप से सफाई के लिए अलावा मेले से पहले और मेले के बाद सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाने के आदेश दिए है। इसके अलावा पिपली से लेकर थर्ड गेट तक सफाई व्यवस्थ पर विशेष फोकस रखने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले लाखों श्रद्घालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था, मेले क्षेत्र में जगह-जगह पर मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था इत्यादि की जाएगी। इसके अलावा धर्मशाला संचालकों से अपील कि वे धर्मशालाओं को भी स्वच्छ व साफ रखें बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को ठहरनें में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी धर्मशालाओं में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें। 

उन्होंने थानेसर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि स्टेशन के आस-पास सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाएं तथा वहां श्रद्घालुओं के लिए पर मोबाइल टायॅलेट भी लगाएं जाएं। उन्होंने शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन को भी इस मेले के सफल आयोजन में अपना सहयोग करना चाहिए और अगर इस कार्य में कोई भी सामाजिक, धार्मिक संस्था अपना सहयोग करना चाहती है तो वह अपना रजिस्टे्रेशन करवा सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों व रेल चलाने, मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व दवाईयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, सडक़ो व सफाई की व्यवस्था, मेले से पूर्व व बाद में सफाई की समुचित व्यवस्था, शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाना, मेला क्षेत्र में लाईट व टैंट की व्यवस्था व वीआईपी घाट पर समुचित व्यवस्था प्रशासन की तरफ से किए जाएंगे। इस मौके पर सीएसआई रुप रविन्द्र सिंह बिश्नोई, एसआई कर्मचंद, जिला उपाध्यक्ष सुखदेव काकड़ा, कबीर जावा, सुभाष तरेहन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सूर्य ग्रहण मेले को सामुहिक प्रयासों से बनाया जाएगा सफल:नायब


प्रदेशभर से कुरुक्षेत्र के लिए चलेंगी 400 स्पेशल मेला बसे, लोकल बस सेवा के लिए मिनी बसों के प्रबंध करने के दिए आदेश, सूर्य ग्रहण मेले पर समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों को तीर्थ मित्र के रुप में करना होगा प्रशासन का सहयोग, शहर के चारों तरफ बनेंगे 25 पार्किंग स्थल, 24 दिसम्बर तक तैयारियां पूरी करने के दिए आदेश, सांसद नायब सिंह ने सूर्य ग्रहण मेले के प्रबंधों को लेकर समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक


कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 26 दिसम्बर को सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश विदेश से लगभग 15 लाख पर्यटकों के पहुंचने की सम्भावना है। इस मेले को सभी के सामुहिक प्रयासों से ही सफल बनाया जा सकता है, इसलिए शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन को भी इस मेले के सफल आयोजन में अपना सहयोग करना चाहिए। अहम पहलू यह है कि शहर वासी देश-विदेश से आने वाले श्रृद्घालुओं के स्वागत के लिए तैयार रहे ताकि देश-विदेश से आने वाले लोग कुरुक्षेत्र से अच्छा संदेश लेकर लौटे।

वे बुधवार को केडीबी के सभागार में सूर्य मेले-2019 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी और अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अभी तक सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अधिकारियों को 24 दिसम्बर तक सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए। सांसद नायब सैनी ने समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के दिए गए सुझावों पर बोलते हुए कहा कि सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा और एक-एक सुझाव का काम करके इंतजामों को पुख्ता बनाया जाएगा। इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के सांझे प्रयासों की जरुरत होगी। इतना ही नहीं सभी शहर वासियों को देश-विदेश से आने वाले श्रृद्घालुओं का जोरदार स्वागत करना है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रृद्घालु कुुरुक्षेत्र की पावन धरा से एक अच्छा सदेंश लेकर वापिस जाए।

सांसद ने कहा कि श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिए मिनी बस सेवा स्थानीय रुटों पर चलाने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए प्रशासन निजी स्कूलों से मिनी बसों के लिए टायअप करेंगे। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से सभी जिलों से लगभग 400 स्पेशल मेला बसे चलाई जाएंगी और परिवहन विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र के स्थानीय रुटों पर भी लगभग 3 दर्जन बसे चलाई जाएंगी। सरकार का प्रयास है कि श्रृद्घालुओं को मेला क्षेत्र तक आने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ 25 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था होगी। इन पार्किंग स्थलों से भी लोकल बस सेवा से श्रृद्घालुओं को ब्रहमसरोवर के नजदीक तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को ब्रहम सरोवर व सन्निहित सरोवर की सफाई व मुरम्मत का कार्य तथा स्वच्छ जल भरवाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण करने व झांसा रोड़ पर भूमि निरीक्षण करने, मेला क्षेत्र व मेला क्षेत्र से बाहर जाने वाली सडक़ों की मुरम्मत का कार्य पूरा करने, पार्किंग स्थलों पर अस्थाई निर्माण, लेवलिंग, सफाई व बेरिकेटिंग का प्रबंध करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। मेले में श्रृद्घालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने  सूर्य ग्रहण मेले की प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व मीडिया सेंटर, यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों व रेल चलाने, मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व दवाईयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, नगर परिषद व हुडा क्षेत्र में लाईटों, सडक़ो व सफाई की व्यवस्था, मेले से पूर्व व बाद में सफाई की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन व एम्बूलेंस की समुचित व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड व स्वयं सेवकों की डयूटी लगाने, मेला के दौरान मोटर बोट, गोताखोर व तैराकों की व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा के लिए रसोई गैस व खाद्य वस्तुए की व्यवस्था, रेल गाडिय़ों का अस्थाई ठहराव व रेलवे स्टेशन पर पानी, लाईट व सफाई की व्यवस्था, शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाना, मेला क्षेत्र में लाईट व टैंट की व्यवस्था व वीआईपी घाट पर समुचित व्यवस्था, मेले में आए यात्रियों का बीमा करवाने के प्रबंध करने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर थानेसर एसडीएम अश्वनी मलिक, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, डा. आरबी लांग्यान, रामरतन कटारिया, रामकुमार रम्बा, राजकरण सिंह, विजय सभ्रवाल, सौरभ चौधरी, रामपाल शर्मा, डा. मधुदीप सिंह, कृष्ण धमीजा, राजेन्द्र परासर, रविन्द्र सांगवान, विजय नरुला, सुशील राणा, गोपाल सैनी, राजकुमार सैनी, डा. सीएल जिलोआ, महिन्द्र सिंह, रणबीर भारद्वाज, प्रवीण कुमार, गोबिंद के दास, हरि सिंह, कृष्ण रंगा, जयसिंह पाल, कृष्ण पांचाल, केडीबी के लेखाधिकारी लक्ष्मी नाथ सहित अन्य अधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

सासंद ने दिए पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ को दुरुस्त करने के आदेश

सांसद नायब सिंह सैनी सहित तमाम अधिकारियों ने पिपली से थर्ड गेट तक की सडक़ के हालात को जांचने और सडक़ को दुरुस्त करने के लिए मौके का जायजा लिया। उन्होंने सिविल अस्पताल के समीप सडक़ की खस्ता हालत को देखते हुए कहा कि 24 दिसम्बर तक पिपली से पुराने बस स्टैंड तक सडक़ की मुरम्मत का कार्य पूरा करने के साथ-साथ सडक़ को थर्ड गेट तक दुरुस्त करने का काम किया जाए। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं होगी। इसके बाद सांसद ने अपने आवास कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना।

 

सूर्य ग्रहण मेले पर 400 बसों का होगा प्रबंध

अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सूर्यग्रहण मेले को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से 400 बसों की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक जिले से 20 बसे मांगी गई है और इसके लिए जीएम रोड़वेज की तरफ से डिमांड भेज दी गई है। यह बसे 25 व 26 दिसम्बर को यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई है। इसके अलावा शहर में लोकल बस सेवा भी शुरु की जाएगी जो रेलवे रोड़ से गीता स्कूल, विज्डम स्कूल सेक्टर 4 से नई अनाम मंडी तक, झांसा रोड़ से पुराने बस स्टेंड तक, नए बस स्टेंड पुराने बस स्टेंड तक सहित अन्य रुटों पर भी लोकल बस सेवा शुरु करने की योजना है।

 

मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल के अलावा बनेंगी 20 मेडिकल पोस्ट

अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले पर ब्रहमसरोवर के आस-पास कई बैड का अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा ब्रहमसरोवर की परिक्रमा के चारों तरफ 6 मेडिकल पोस्ट, सन्निहित सरोवर सहित शहर में अस्थाई बस स्टैंड, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अस्थाई मेडिकल पोस्ट बनाई जाएंगी। इसके अलावा 20 एम्बूलैंस की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।

 

यातायात व्यवस्था को लेकर छोटी और बड़ी क्रेनों की होगी व्यवस्था

अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से क्रमश: 15 छोटी और 10 बड़ी क्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की छोटी गाडिय़ों की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रियों को किसीप्रकार असुविधा ना हो।

 

200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा नप

सूर्य ग्रहण को लेकर नगर परिषद की तरफ से नियमित रुप से सफाई के लिए अलावा मेले से पहले और मेले के बाद सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाने के आदेश दिए है। इसके अलावा पिपली से लेकर थर्ड गेट तक सफाई व्यवस्थ पर विशेष फोकस रखने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के आदेश दिए है।

 

शहर के चारों तरफ लगभग 65 एकड़ में बनेंगे पार्किंग स्थल

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को जहां 20 सैक्टरों में बांटा गया है वहीं पिहोवा और ज्योतिसर में भी अलग-अलग सैक्टर बनाकर डीएसपी स्तर के अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैयार की जाएगी। इन 20 सैक्टरों में ब्रहमसरोवर को 7 सैक्टरों में बांटा गया है, एक सैक्टर सन्निहित सरोवर और बाकी शहर को 12 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। मेेले में आने वाले पैदल श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिए 100 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी और शहर से बाहर के ट्रैफिक को रोकने के लिए 21 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। मेले में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चारों तरफ लगभग 25 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे और यह पार्किंग स्थल करीब 65 एकड़ जमीन को कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं के लिए सैक्टर 2 व 3 के डिवाईडिंग रोड़ से लेकर ब्रहमसरोवर तक एक तरफ की सडक़ को इस प्रकार की सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाएगा। ब्रहमसरोवर के दक्षिण क्षेत्र पर एक घाट पर ही वीवीआईपी व वीआईपी लोगों की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं शहर के चारों तरफ बेरिकेटिंग इस प्रकार से की जाएगी, जिससे श्रृद्घालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

 

Citizenship Amendment Act 2019: नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस


सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता कानून को लेकर दायर 59 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है।  


नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली 59 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के लिए लगी थी।याचिका दाखिल करने वालों में सांसद जयराम रमेश, महुआ मोइत्रा और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।


Tuesday, December 17, 2019

जो राजनितिक विरोध करना है करो, सभी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलेगी: अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के द्वारका में एक कार्यक्रम के दौरान नागरिकता कानून को लेकर कहा कि “आपको जो राजनितिक विरोध करना है करो, भाजपा की मोदी सरकार सभी शरणार्थियों को नागरिकता देगी, वह भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ रहेंगे।”


गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के द्वारका में एक कार्यक्रम के दौरान नागरिकता कानून को लेकर कहा कि “आपको जो राजनितिक विरोध करना है करो, भाजपा की मोदी सरकार सभी शरणार्थियों को नागरिकता देगी, वह भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ रहेंगे।” इसी के साथ गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “पाकिस्तान से आए हुए कई दलित भाई-बहन दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर रहते हैं, जो बिल का विरोध कर रहे हैं, वह जाकर उनकी सुध लें। 30-40 सालों से दूसरी-तीसरी पीढ़ी आने को हुई, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिली।”


Monday, December 16, 2019

क्या नागरिकता संशोधन क़ानून लागू करने से इनकार कर सकती हैं राज्य सरकारें?


देश की संसद से पारित होकर और राष्ट्रपति के मुहर के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक अब क़ानून की शक्ल ले चुका है.


अब देश भर में लागू हो गया है, लेकिन एक तरफ़ जहां इसे लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं कुछ राज्य सरकारें इसे अपने यहां लागू करने से ही इनकार कर रही हैं.


क्या राज्य सरकारें ऐसा कर सकती हैं?


अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या राज्य सरकारें नागरिकता संशोधन क़ानून को लागू करने से इनकार कर सकती हैं? संविधान क्या कहता है? और विरोध करने वालों के पास क्या विकल्प हैं?


नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध के स्वर अब तक ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों से ही उठे हैं. देश के 29 राज्यों में से इस वक्त 16 में भारतीय जनता पार्टी या उसके सहयोगियों की सरकारें हैं.


यानी 13 राज्यों में बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टी की सरकारें नहीं है, तो क्या ये राज्य अगर चाहें तो नागरिकता संशोधन क़ानून को लागू करने से इनकार कर सकती हैं?


संविधान के जानकारों का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है


संविधान विशेषज्ञ  कहते हैं कि "राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर अपनी मुहर लगाकर इसे क़ानून बनाया है. आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही यह क़ानून लागू भी हो गया है. अब चूंकि यह क़ानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत संघ की सूची में आता है. तो यह संशोधन सभी राज्यों पर लागू होता है और राज्य चाहकर भी इस पर कुछ ज़्यादा नहीं कर सकते."


वो बताते हैं, "संविधान की सातवीं अनुसूची राज्यों और केंद्र के अधिकारों का वर्णन करती है. इसमें तीन सूचियां हैं- संघ, राज्य और समवर्ती सूची. नागरिकता संघ सूची के तहत आता है. लिहाजा इसे लेकर राज्य सरकारों के पास कोई अधिकार नहीं है."


यही बात केंद्र सरकार का भी कहना है कि राज्य के पास ऐसा कोई भी अधिकार नहीं है कि वह केंद्र की सूची में आने वाले विषय 'नागरिकता' से जुड़ा कोई अपना फ़ैसला कर सकें.


गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ केंद्रीय सूची में आने वाले विषयों के तहत बने क़ानून को लागू करने से राज्य इनकार नहीं कर सकते.


#KabTakNirbhaya: आखिर कब मिलेगा निर्भया को इंसाफ


देश की राजधानी में 16 दिसंबर 2012 को हुई हैवानियत ने मानवता को शर्मसार किया। निर्भया के लिए आंदोलनों का दौर चला और कानून तक में बदलाव कर दिया गया। लेकिन आज पूरे सात साल बीतने के बाद भी निर्भया के उन दोषियों को सुनाई गई सजा को अंजाम नहीं दिया जा सका है। इन दरिंदों को उनकी माकूल सजा नहीं मिल पाने से महसूस होता है कि देशभर की निर्भयाओं को न्याय मिल पाना आज भी असंभव कार्य है। 


Sunday, December 15, 2019

केरल: एक दिन जन्मीं चार बहनें, अब एक ही दिन करेंगी शादी


दक्षिण भारतीय राज्य केरल की ये चार बहनें एक ही दिन जन्मीं, चारों ने अपना पूरा जीवन एक ही छत के नीचे साथ गुजारा, एक ही खाना खाया और एक ही जैसे कपड़े पहने. इतना ही नहीं 15 साल की उम्र तक स्कूल में भी एक साथ बैठती रहीं. अब ये चारों बहनें एक ही दिन शादी करने वाली हैं.


ये चार बहनें और इनका एक भाई एक ही दिन पैदा हुए थे और इसी वजह से यह परिवार हमेशा से ही स्थानीय मीडिया में चर्चित रहा है.


इन चार बहनों: उत्तरा, उत्तरजा, उत्तारा, उत्तामा और उनके भाई उत्तराजन का जन्म 18 नवंबर 1995 को हुआ था.


अब ये चारों बहनें अगले साल की 26 अप्रैल को एकसाथ ही शादी करने की योजना बना रही हैं.


उत्तरा ने  बताया, "हमारे घर पर होने वाली ज़्यादातर बातचीत अब सिर्फ़ शादी की योजनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. हमें शादी के दिन के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदनी हैं. हम एक ही रंग और एक ही डिज़ाइन के कपड़े खरीदेंगे.


मिस वर्ल्ड 2019 : मिस जमाईका टोनी एन सिंह ने जीता खिताब, भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर


14 दिसंबर की शाम, लंदन के एक्सेल स्टेडियम में मिस वर्ल्ड 2019 का नाम अनाउंस किया गया और मिस जमाईका ने ये खिताब अपने नाम किया। मिस जमाईका टोनी एन सिंह ने मिस वर्ल्ड 2019 का चमचमाता क्राउन पहना। वहीं भारत की प्रतिनिधि सुमन राव ने इस इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि 2017 में मानुषि छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम कर भारत का गौरव बढ़ाया था।



नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, छह जनवरी तक जामिया कैंपस बंद, परीक्षाएं टली


नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली के जामिया नगर में इस कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। हिंसा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किए गए।


दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में स्थिति नियंत्रण में है। यह एक हिंसक भीड़ थी, जिनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया है। वहीं, परिसर में प्रवेश को लेकर पुलिस ने कहा कि हम केवल हिंसा को नियंत्रित करने गए थे। 


Saturday, December 14, 2019

विदेशी धरती पर भी है कुरुक्षेत्र के खिलाडियों की धाक:गुरबाज,न्यूजीलैंड वासी एवं साई के पूर्व खिलाडी गुरबाज सिंह ने साई हॉकी खिलाडियों को वितरित की किट, युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित करना जरूरी


न्यूजीलैंड निवासी एवं भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र के पूर्व हॉकी खिलाडी गुरबाज सिंह ने कहा कि विदेशी धरती पर भी कुरुक्षेत्र के हॉकी खिलाडियों की पूरी धाक है। इस पावन धरा से प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडी ने हमेशा एक मुकाम हासिल किया है, लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए खिलाडी को पूरी मेहनत और लग्न के साथ कार्य करना होगा। 

वे शनिवार को देर सायं द्रोणाचार्य स्टेडियम में साई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड निवासी गुरबाज सिंह ने अपनी तरफ से साई की युवा हॉकी टीम को बेहतरीन किटें वितरित की है। यहां पहुंचने पर साई के इन्चार्ज एवं वरिष्ठï हॉकी कोच गुरविन्द्र सिंह, रोडवेज के डयूटी इन्सपेक्टर कुलदीप सिंह, हॉकी कोच सोहन लाल ने गुरबाज सिंह का स्टेडियम पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। हॉकी खिलाडी गुरबाज सिंह ने कहा कि साई के स्टेडियम में हॉकी का प्रशिक्षण ग्रहण करने के उपरांत इन्टर यूनिर्विसटी और कई बडी प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिला। इससे उनके जीवन में एक नया मोड आया और अनुशासन की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत वे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए न्यूजीलैंड पहुंचें है। 

उन्होंने कहा कि युवा हॉकी खिलाडियों को सरकार की तरफ से द्रोणाचार्य स्टेडियम में हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई है, इसलिए सभी को खूब मेहनत और लग्न के साथ हॉकी का अभ्यास करना चाहिए। जो खिलाडी नियमित रूप से अभ्यास करेगा वह निश्चित ही एक मुकाम हासिल करेगा। समय-समय पर युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साई इन्चार्ज गुरविन्द्र सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि गुरबाज सिंह उनके खेल प्रागंण के एक अच्छे खिलाडी रहे है। उन्होंने कई बडी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कुरुक्षेत्र का नाम रोशन किया। अब न्यूजीलैंड में शिक्षा ग्रहण कर रहे है लेकिन वहां पर भी कुरुक्षेत्र हॉकी का नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर अंकुर तलवाड सहित अन्य गणमान्य लोग व खिलाडी उपस्थित थे।

 

 

Friday, December 13, 2019

पहले हफ़्ते में 'पति पत्नी और वो' ने की ख़ूब कमाई, दूसरे हफ़्ते में 'मर्दानी' से लड़ाई


साल 2019 ऐसी फ़िल्मों के नाम रहा है, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई से चौंकाया है। इन फ़िल्मों ने उम्मीद से ज़्यादा कलेक्शन किया। ऐसी ही फ़िल्मों में शामिल हो गयी है पति पत्नी और वो। इस रीमेक फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर पहले हफ़्ते में 55 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर लिया है। 


6 दिसम्बर को रिलीज़ हुई पति पत्नी और वो ने 91.0 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार और रविवार को फ़िल्म ने 12.33 करोड़ और 14.51 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में ही फ़िल्म ने अपनी ज़मीन मजबूत कर ली। वर्किंग वीक में भी फ़िल्म के कलेक्शंस ठीकठाक रहे। सोमवार को फ़िल्म ने 5.70 करोड़, मंगलवार को 5.35 करोड़, बुधवार को 4.62 करोड़ और गुरुवार को 4.36 करोड़ जमा किये थे। इस तरह 7 दिनों में फ़िल्म ने 55.97 करोड़ जमा कर लिये। वर्किंग वीक में पति पत्नी और वो कलेक्शंस लगभग स्थिर रहे हैं।


पहले हफ़्ते में यह कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी सफलता है। अगर उनकी पिछली फ़िल्मों के पहले हफ़्ते के कलेक्शंस पर गौर करें तो पहले हफ़्ते यह उनका सबसे बड़ा कलेक्शन है।



पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय फीमेल लीड रोल में हैं। पहले हफ़्ते में फ़िल्म का मुकाबला पानीपत से था, मगर यह जंग तो 'पति पत्नी और वो' ने आसानी से जीत ली। दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म के सामने मर्दानी 2 की चुनौती है, जिसमें रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया है। मर्दानी 2 को लेकर शुरुआती रिपोर्ट्स उत्साहवर्द्धक हैं। ऐसे में पति पत्नी और वो को कड़ी टक्कर मिल सकती है। 


 


 


हिना खान बनीं एशिया की सबसे सेक्सी टीवी ऐक्ट्रेस


टीवी ऐक्ट्रेस हिना खान को एशिया की सबसे सेक्सी टीवी ऐक्ट्रेस चुना गया है। इसके अलावा वह एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला बनी हैं। बता दें कि उनके ऊपर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को स्थान मिला है।

यह लिस्ट यूके की एक वीकली मैगजीन ईस्टर्न आई द्वारा जारी की गई है। यह लिस्ट ऑनलाइन वोटिंग, मीडिया कवरेज और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रभाव के आधार पर जारी की गई है।


हिना खान लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लंबे समय तक नजर आई थीं। इसके बाद वह बिग बॉस 11 की रनर अप भी रहीं। बिग बॉस से वह काफी चर्चा में आईं। हिना खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अपनी सेक्सी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं। 


नया नागरिकता कानून लागू, जानिए देश पर क्या होगा असर


पूर्वोत्तर में जारी भारी हिंसा के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा से पास होने के अगले ही दिन नागरिकता संशोधन बिल-2019 को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यह कानून बन गया और पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता साफ हो गया। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सरकार ने सोमवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में यह बिल पास करवा लिया था।


बृहस्पतिवार देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक यह कानून गजट प्रकाशन के साथ ही लागू हो गया। नया कानून नागरिकता अधिनियम 1955 में बदलाव करेगा। इसके तहत 31 दिसंबर, 2014 तक धर्म के आधार पर प्रताड़ना के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को अवैध घुसपैठिया नहीं माना जाएगा, बल्कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

क्या है नागरिकता संशोधन कानून?
नागरिकता संशोधन बिल के द्वारा नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों में बदलाव किया गया है। नागरिकता बिल में इस संशोधन से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो गया है।

इस कानून से किसको होगा फायदा
इस कानून के लागू हो जाने से 31 दिसंबर 2014 से पहले आए सभी हिंदू-जैन-बौद्ध-सिख-ईसाई-पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने भाषण में दावा किया था कि ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं जिन्हें इस कानून से फायदा मिलेगा।


इन राज्यों में इसलिए लागू नहीं होगा यह कानून



असम में बोड़ो, कार्बी और डिमासा इलाके संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं। इसलिए, वहां यह कानून लागू ही नहीं होगा। मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर जैसे राज्यों में भी यह कानून लागू ही नहीं होगा।




Wednesday, December 11, 2019

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के समापन समारोह पर ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तम बाग पर आयोजित गीता आरती के शुभ अवसर पर पर्यावरण व जल संरक्षण एवं संवर्धन एव सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया गया


 अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के समापन समारोह पर सायकाल ब्रह्मसरोवर पुरषोत्तम बाग पर आयोजित भव्य आरती में अतिथि के रुप में शामिल धर्मवीर मिर्जापुर बीजेपी जिला अध्यक्ष, धूमन सिंह, सुभाष गौड़,अमित रोहिल्ला,रविंद्र सागवान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा,भाजपा पदाधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण एवं अन्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रधान पुजारी पक बलराज गौतम और उनके सहयोगी टीम द्वारा आरती संपन्न हुई। भव्य आरती और ब्रह्मसरोवर की सजावट सायं काल श्रद्धालुओं को लुभा रही थी। भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को धर्म सथली कुरुक्षेत्र पर दिए गए गीता के उपदेश को चरितार्थ करते हुये आज की संध्या कालीन आरती माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश और दुनिया को दिये गये संदेश पर्यावरण व जल संरक्षण व संवर्धन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को समर्पित रही। 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...