Wednesday, November 6, 2019

Redmi Note 8 Pro की सेल आज, शुरुआती कीमत 14,999 रुपये


Redmi Note 8 Pro को आज भारत में एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे Amazon इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और Mi होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. Note 8 Pro को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और डुअल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है.


Redmi Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB + 64GB की है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को ग्राहक गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.


सेल ऑफर की बात करें तो Redmi Note 8 Pro के साथ एयरटेल ग्राहकों को 249 रुपये या 349 रुपये वाला प्लान 10 महीनों के लिए लेने पर डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा.


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...