हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर की सांस्कृतिक गतिविधियों में गत शनिवार गीता जयंती के उपलक्ष में गजल संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अंबाला के ग़ज़ल गायक हेम भारद्वाज ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा| इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रजनीश गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे| वहीं मंच का संचालन नीरज सेठी ने किया| अतिथियों का स्वागत करते हुए मैक के क्षेत्रीय निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कहा कि गीता जयंती केवल कुरुक्षेत्र के लोगों के लिए ही नहीं अपितु पूरे भारत के लोगों का विशेष पर्व है। जिसे सभी को पूरे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। इसी कड़ी में मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर ने गजल संध्या के माध्यम से गीता जयंती महोत्सव का आगाज किया है। जिसमें अंबाला के प्रसिद्ध गजल गायक हेम भारद्वाज अपनी गायकी से गीता जयंती उत्सव में चार चांद लगाने वाले हैं।हेम भारद्वाज ने कार्यक्रम की शुरुआत अपनी प्रसिद्ध गजल उसके हंसते चेहरे से तो ऐसा लगता है शायद उसको मेरा मिलना अच्छा लगता है से की| इसके बाद झूम के जब लोगों ने पिला दी सब ने चुपके चुपके दुआ दी जैसी गजल प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी वहीं। इसके बाद श्रोताओं की फरमाइश पर हम तेरे शहर में आए हैं। मुसाफिर की तरह सिर्फ एक मुलाकात का मौका दे दे और ये दौलत भी ले लो यह शोहरत भी ले लो भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी जैसी गजलें सुनाई| एक के बाद एक गजल के माध्यम से हेम भारद्वाज ने खूब समा बांधा| इतना टूटा हूं कि छूने से बिखर जाऊंगा अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊंगा, हंगामा है क्यों बरपा थोड़ी सी जो पी ली है जैसी गजलों पर श्रोताओं ने जमकर तालिया| कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रजनीश गुप्ता और मैक के क्षेत्रीय निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कलाकारों को सम्मानित किया।
![]() |