Tuesday, November 26, 2019

कागज के रंग-बिरंगे फुलों से महक रही है महोत्सव की बगिया


ब्रह्मïसरोवर के तट पर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत लगे क्राफ्ट मेले में लोग रंग बिरेंगे आर्टिफिशल फूलों की जमकर खरीददारी कर रहे है। मेले में स्टाल नम्बर 156 पर पिहोवा से आई स्वाती और आरती से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि फूल बहुत ही सुंदर है और बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहे है। 

स्टॉल नम्बर 156 की इन्चार्ज सुविता मंडल और उनके पति असीम मंडल ने बताया कि मेले में वह कई वर्षों से आ रहे है तथा उनकी स्टाल में 10 रुपए से लेकर 50 रुपए तक के फूल उपलब्ध है। असीम मंडल ने बताया कि स्टाल में करीब 20 तरह के फूल है, इन फूलों को तैयार करने के लिए सबसे पहले सूखी लकडी को काटा जाता है, फिर उसके बाद पेेपर बनता है तथा फूलों के डिजाईन तैयार किए जाते है और आखिर में उन्हें रंगकर सुखाकर बाजार में बेचने के लिए लाया जाता है। असीम मंडल ने बताया कि कुरुक्षेत्र के अलावा दिल्ली, फरीदाबाद, यमुनानगर, कैथल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित वह कई प्रदेशों में लगने वाले मेलों मेें अपने फूलों को बेचने के लिए जाते है। असीम मंडल पश्चिम बंगाल के रहने वाले है लेकिन बातचीत से लगता है कि वह हरियाणा के है। इसका एहसास तब हुआ जब मैने उनसे पूछा कि मेले में आकर उन्हें कैसा लग रहा है। इस पर असीम मंडल ने कहा कि भाईसाहब मौज हो रही है। आप भी अपने घर को सजावटी फूलों से सजाना चाहते है तो चले आइये क्राफ्ट मेले में और अगर पंसद आए तो स्टाल नम्बर 156 से फूल खरीदें। 

 

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...