एडीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2019 का आयोजन 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है। इस महोत्सव में सरस मेले में विभिन्न राज्यों से हस्त शिल्पकार पहुंचे है जो अपनी कला का प्रदर्शन महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के सामने कर रहे है। महोत्सव के सरस मेले में शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टालों में से प्रतिदिन एक उत्कृष्टï स्टाल का चयन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मंगलवार को सरस मेले के जिला प्रबंधक टीके राणा व उनकी टीम द्वारा स्टाल नम्बर 845 को उत्कृष्टï स्टाल के रुप में चुना गया है। यह स्टाल यमुना स्वयं सहायता समुह जामनगर गुजरात द्वारा स्थापित किया गया है, जिसकी संचालिका भगती देवी है। इस स्टाल पर स्पार्कल पेंटिंग से तैयार हस्त शिल्पकला का प्रदर्शन किया गया है, जिसे मेले में आने वाले पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। भगती देवी 60 बेसहारा महिलाओं (विधवाओं) की मदद कर रही है, इन महिलाओं को स्वयं सहायता समुह के साथ जोडक़र रोजगार के अवसर मुहैया करवा रही है। जिला प्रबंधक टीके राणा ने कहा कि भगती के चेहरे पर जोश और आत्मविश्वास देखकर सहजता से अहसास किया जा सकता है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। सिर्फ मन में एक जज्बा पैदा करने की जरुरत है, इस समय ग्रुप के साथ 11 पुरुष और 60 से ज्यादा विधवा महिलाएं काम कर रही है।