कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह कहा कि सरस और क्राफ्ट मेले में विभिन्न राज्यों के करीब शिल्पकार अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में पहुंच चुके है। इस महोत्सव में 8 शिल्पकार विभिन्न देशों से पहुंचे है।
सीईओ केडीबी गगनदीप ने बताया कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के सरस मेेले में विभिन्न राज्यों के शिल्पकार पहुंच चुके है। इस महोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र पटियाला की तरफ से विभिन्न राज्यों के करीब 250 क्राफ्ट मैन पहुंचे है। इनमें राष्टï्रीय, राज्यस्तरीय और अन्य अवार्ड विजेता है। उन्होंने बताया कि मनिस्टरी ऑफ टेक्सटाईल से 30, खादी विभाग की तरफ से 15, शहर की संस्थाओं की तरफ से 100, निजी लोगों को 75 स्टाल व पुस्तक मेले के लिए 14 स्टाल सहित कुल 700 स्टाल लगाए है। इन 700 स्टालों में 500 स्टाल शिल्पकारों के है। उन्होंने कहा कि सरस एंड क्राफ्ट मेले के पहले दिन ही पर्यटकों और श्रृद्घालुओं की भीड़ लगी रही और अधिकतर खरीदारी करते हुए नजर आए।