Sunday, November 24, 2019

आईजीएम रन 2019 को हरी झंडी देकर किया रवाना,मैराथन में हजारों खिलाडिय़ों और युवाओं ने लिया भाग

 


खेलमंत्री संदीप सिंह रविवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर आयोजित आईजीएम रन 2019 के शुभांरभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, क्रीड़ा भारती हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व ओलम्पियन योगेश्वर दत्त, उपायुक्त डा. एस एस फुलिया, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, मैराथन के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम लाडवा अनिल यादव, संयुक्त निदेशक एवं केडीबी के सीईओ गगनदीप सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी यशबीर सिंह ने हरी झंडी देकर आईजीएम रन 2019 को रवाना किया। इस आईजीएम रन 2019 लडक़ों की  मैराथन में प्रथम आने वाले मेरठ निवासी रिनू कुमार को 31 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले पानीपत निवासी अंकित देसवाल को 21 हजार, करनाल निवासी रवि राणा तृतीय को 11 हजार तथा अंबाला निवासी अमनप्रीत, सहारनपुर निवासी अक्षय, काशंगज निवासी दलीप कुमार, कैथल निवासी रणदीप कुंडू, कुरुक्षेत्र निवासी अंकित व रवि, यमुनानगर निवासी हरपाल सिंह को 2100 -2100 रुपए और महिला वर्ग की मैराथन में हिसार निवासी वर्षा को 31 हजार, करनाल निवासी संजू को 21 हजार, जींद निवासी रिनू को 11 हजार तथा गुरदासुनर निवासी सीमा देवी, यमुनानगर निवासी दिव्यांका चौधरी, मेरठ निवासी शैली कोहली, रोहतक निवासी प्रिंसी, पटियाला निवासी परविन्द्र कौर, सोनीपत निवासी किरण, रोहतक निवासी बधो को 2100-2100 रुपए के चैक देकर सम्मानित किया।


 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...