Wednesday, November 27, 2019
आस्ट्रेलिया में भी मार्च 2020 में होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पवित्र ब्रहमसरोवर की महाआरती में लिया भाग
महाराष्टï्र की तंदूरी चाय को लेकर पहुंचे लखनवी बाबू अनिल सिंह
Tuesday, November 26, 2019
आसमान में छाए बादलों के बीच ब्रहमसरोवर के तटों पर बिखरी भारतीय संस्कृति की महक
कागज के रंग-बिरंगे फुलों से महक रही है महोत्सव की बगिया
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2019-- भगती देवी के स्टाल को सरस मेला प्रबंधक कमेटी द्वारा चुना उत्कृष्टï स्टाल के रुप में
सर्दियों के मौसम में त्वच ख्याल , 7 दिनों के लिए 7 फेस पैक
सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है। इस समय हमें अपनी त्वचा पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए। हम आपके लिए लेकर आए हैं हर दिन के हिसाब से फेस पैक जिसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से कर सकती हैं। तो आइए, जानते हैं सातों दिनों के हिसाब से किस दिन कौन-सा फेस पैक आपकी त्वचा में लाएगा निखार?
व्हाट्सएप को भारत से हुई 6.84 करोड़ रुपये की कमाई, 5.9 करोड़ की देनदारी
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में दाखिल किए दस्तावेज
दरअसल व्हाट्सएप का यह एप खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है। छोटी या बड़ी कंपनियां व्हाट्सएप पर अपना बिजनेस अकाउंट बनाकर अपने ग्राहकों से आसानी से जुड़ सकती हैं। व्हाट्सएप बिजनेस एप की खासियतों की बात करें इसमें मैसिंज के लिए कुछ खास टूल्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स भी हैं।
इस एप की मदद से कारोबारी अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप के बिजनेस अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में ई-मेल आईडी, एड्रेस और वेबसाइट की जानकारी दी जा सकती है। साथ ही आपको बता दें कि व्हाट्सएप के बिजनेस के साथ ग्रीन टिक मिलता है यानि अकाउंट को वेरिफाई किया जाता है। गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने इसी साल जनवरी में कहा था कि उसके बिजनेस एप के एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है और इसी दौरान कंपनी ने बिजनेस एप के डेस्कटॉप वेब वर्जन को भी पेश किया था।
सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला- महाराष्ट्र में कल होगा बहुमत परीक्षण
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर अपना फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बुधवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करना होगा.
कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर के चुनाव के बाद फ़्लोर टेस्ट की कार्यवाही शुरू की जाएगी जो कि गुप्त मतदान से नहीं होगा.
इसके बाद इस प्रक्रिया को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
एनसीपी नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि आज संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने सारी देश की जनता के सामने संविधान का महत्व स्वीकार किया है.
सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले सोमवार को सभी पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दी थी.
अदालत में कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ग़ैर-बीजेपी गठबंधन की ओर से दलील देते हुए 48 एनसीपी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके पास 54 विधायकों का समर्थन है और हमारे पास भी 48 विधायकों का समर्थन हो.
उन्होंने कहा था कि, ''क्या सुप्रीम कोर्ट इसकी अनदेखी कर सकता है. जब दोनों ही पक्ष बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं तो देर किस बात की है.''
वहीं, शिव सेना की ओर से दलील देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि सुबह 5.17 पर राष्ट्रपति शासन हटाने की क्या जल्दी थी?
सिब्बल ने कहा था कि, ''ऐसी कौन सी आपातकाल की स्थिति आ गई थी कि देवेंद्र फडणवीस को सुबह आठ बजे शपथ दिलवाई गई. जब ये बहुमत का दावा कर रहे हैं तो इसे साबित करने से क्यों बच रहे हैं.''
वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से दलील देते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा था कि एनसीपी के 54 विधायक अजित पवार और फडणवीस के साथ हैं.
शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 41 हजार के पार
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार को वैश्विक स्तर पर मजबूत संकेतों का फायदा मिला और सेंसेक्स ने 41 हजार अंक के जादुई आंकड़े को पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 41,100 के पार निकल गया और 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर को टच कर लिया. इसी तरह निफ्टी में 50 अंकों की तेजी रही और यह 12,125 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. यह सेंसेक्स और निफ्टी का ऑल टाइम हाई है.
- 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स
- 12,125 के स्तर पर कारोबार करता दिखा निफ्टी
Sunday, November 24, 2019
कर्नाटक मोटे अनाज का वड़ा बढ़ाएगा पर्यटको का जायका
रसोई में लोहे के बर्तन में खाना पकाकर स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे है हरियाणा के मनीष
हरियाणा ही नहीं विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति को संरक्षित करने और कलाकारों को एक मंच मुहैया करवाने का काम अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के जरिए किया जा रहा है।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में लुप्त हो रही संस्कृति को मिल रहा है सरंक्षण
मैक में हुई गजल संध्या, कलाकारों ने जमाया रंग
![]() |
आईजीएम रन 2019 को हरी झंडी देकर किया रवाना,मैराथन में हजारों खिलाडिय़ों और युवाओं ने लिया भाग
Saturday, November 23, 2019
महाराष्ट्र --अजित पर शरद पवार ने की बड़ी कार्रवाई, एनसीपी विधायकों को होटल भेजा
महाराष्ट्र में सियासी रस्साकशी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।लेकिन तब से अबतक सियासी घटनाक्रम इस कदर आगे बढ़ता रहा कि पूरी तस्वीर ही बदल गई।
कुल 42 विधायक एनसीपी बैठक में पहुंचे
एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने कहा- कल दोपहर दो बजे एनसीपी विधायकों की बैठक होगी। आज की बैठक में 42 विधायक मौजूद थे। पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो सका। अजित पवार से बातचीत की कोशिश हुई। दो-तीन नेताओं ने बात की। बहुमत साबित करने में फडणवीस असफल होंंगे।
याचिका पर रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह 11:30 बजे सुनवाई होगी।
फ़ास्टैग: कहां से और कैसे मिलेगा
ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री का कहना है कि 1 दिसंबर 2019 तक देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स का भुगतान फ़ास्टैग के ज़रिए होगा.
फ़ास्टैग एक डिजिटल स्टिकर है जो गाड़ियों के सामने के शीशे पर लगा होना चाहिए. इसके ज़रिए सरकार कैशलेस टोल टैक्स भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है.
अगर 1 दिसंबर तक गाड़ी में फ़ास्टैग नहीं लगवाया जाता तो इसके बाद व्यक्ति को टोल नाके पर दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है.
क्या फ़ास्टैग है?
कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने वाला फ़ास्टैग एक डिजिटल स्टिकर है जो रेडियो फ्ऱिक्वेन्सी आईडेंटिफ़िकेशन टेक्नोलॉजी यानी आरएफ़आईडी पर आधारित है.
फ़िलहाल जो व्यवस्था टोल नाकों पर लागू है उसमें कैश और कैशलेस दोनों तरीक़ों से टैक्स का भुगतान किया जा सकता है.
नई व्यवस्था के तहत फ़ास्टैग लगी गाड़ियों को टोल नाके पर खड़े होने की ज़रूरत नहीं होगी. व्यक्ति के अकाउंट से टोल टैक्स की रक़म ख़ुद ही प्रीपेड अकाउंट या लिंक किए हुए बैंक अकाउंट से काट लिए जाएंगे.
कहां से मिलेगा फ़ास्टैग?
लोग आसानी से फ़ास्टैग ख़रीद सकें इसके लिए कई स्तरों पर व्यवस्था की गई है. 18 नवंबर 2019 तक बैंकों, इंडियन हाईवेज़ मैनेजमेंट कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जैसी जगहों पर इसकी बिक्री के लिए 28,500 विक्रय केंद्र बनए गए हैं.
साथ ही आरटीओ दफ्तर, साझा सेवा केन्द्र, परिवहन केन्द्र और कुछ चुनिंदा पेट्रोल पम्प पर भी इसे उपलब्ध कराया गया है.
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कहा है कि दिसंबर 1 तारीख तक लोगों को मुफ्त में फ़ास्टैग वितरित किए जाएंगे. इस तारीख़ तक इसके लिए ज़रूरी 150 रुपये का भुगतान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है.
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2019-- मुख्यमंत्री मनोहर लाल गीता महोत्सव को अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर ओर आगे बढ़ाने के लिए मिल रहे है विदेशों के राजदूतों से
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं कुरुक्षेत्र को अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर ओर आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों से मिल रहे है और अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का निमंत्रण भी दे रहे है। इस महोत्सव को लेकर 48 कोस के 41 तीर्थो पर भव्य कार्यक्रम होंगे और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्टï्रीय गीता सैमिनार में 15 देशों के शोधार्थी भी पहुंचेंगे। इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मीडिया के सहयोग की निहायत जरुरत होगी।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव,कुरुक्षेत्र --सरस और क्राफ्ट मेले में विभिन्न राज्यों के शिल्पकारों की शिल्पकला के हुए दर्शन
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा से फिर से गुंजेंगा पवित्र ग्रन्थ गीता का संदेश-मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा
Friday, November 22, 2019
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र रहेगा हरियाणा पैवेलियन, हस्त शिल्प के माध्यम से संजोया जाएगा सांस्कृतिक इतिहास
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2019 के अवसर पर पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित हरियाणा सांस्कृतिक दर्शन व हरियाणवी पांडाल के माध्यम से इस बार अनूठी हरियाणवी संस्कृति पर्यटकों को देखने को मिलेगी। हरियाणा सांस्कृतिक दर्शन का आयोजन 3 से 8 दिसंबर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणवी पांडाल ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में मुख्य मंच पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी पांडाल के माध्यम से पर्यटकों में हरियाणवी संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस महोत्सव में हरियाणा सांस्कृतिक दर्शन पांडाल अपने नये आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणवी पांडाल में इस वर्ष अनेक अनूठे एवं नायाब प्रयोग किए जाएंगे। इस पांडाल में हरियाणवी खानपान के साथ-साथ हरियाणवी कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियां पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसके अतिरिक्त हरियाणा की पगड़ी का इतिहास, हरियाणा का प्राचीन इतिहास हरियाणवी सिक्कों के माध्यम से तथा हरियाणा के लुप्त होते क्राफ्ट को हरियाणवी पांडाल का हिस्सा बनाकर उसे जीवंत करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पांडाल में हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। इस वर्ष सभी हस्त शिल्पकार हरियाणवी लोक परिधानों में अपनी संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। पर्यटकों के लिए हरियाणवी महिला एवं पुरुष परिधान भी उपलब्ध होंगे ताकि सेल्फी विद हरियाणवी बीर एवं मर्द विशेष रूप से पर्यटकों को आकर्षण का केन्द्र रहेगी। हर रोज पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त लोक कलाकार, सपेरे, सारंगीवादक, हरियाणवी लोकगीत गाती महिलाएं, बंचारी नृत्य भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
Thursday, November 21, 2019
कुरुक्षेत्र सूर्य ग्रहण मेला -- इस सूर्य ग्रहण मेले में देश-विदेश से करीब 15 लाख श्रृद्घालुओं के पहुंचने की सम्भावना है।
मिर्च का अचार - झटपट - Instant Mirchi Achar Recipe
Wednesday, November 20, 2019
सुष्मिता सेन के बर्थडे पर रोहमन ने दिया बड़ा ही खूबसूरत सरप्राइज़
बॉलिविड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कल 19 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का एक रोमांटिक पोस्ट काफी चर्चा में रहा। इसको अलावा रोहमन ने सुष्मिता को बर्थडे पर बड़ा ही खूबसूरत सरप्राइज़ भी दिया, जिसके कई विडियोज़ ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए।
रोहमन ने सुष्मिता के इस बर्थडे को बेहद खास बना दिया, जिसे देख वह खुशी से फूले नहीं समा रही थीं। उन्हों यह विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस सरप्राइज़ का उन्हें जरा भी आइडिया नहीं लगा, क्योंकि घर के सभी लोग काफी अच्छी तरह से ऐक्टिंग कर रहे थे। दरअसल रोहमन ने सुष्मिता के बर्थडे पर पूरा छत बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया था। लाइटों से सजे छत के बीच एक टेंट लगा था, जिसमें ढेर सारे बलून और केक भी रखा गया था।
Tuesday, November 19, 2019
राज्यसभा का 250वां सत्र : 1950 के बाद पहली बार बदली मार्शल की यूनिफॉर्म
मार्शलों ने मिलिट्री स्टाइल की टोपी के साथ नीले रंग की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और कंधे पर पट्टियां थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी के मौसम में ये मार्शल सफेद यूनिफॉर्म में नजर आएंगे, जो भारतीय नौसेना की यूनिफॉर्म से प्रेरित होगी।
साल 1950 के बाद पहली बार हुआ बदलाव
कौन होते हैं मार्शल और क्या है इनका काम
दरअसल, ये मार्शल सदन चलाने में स्पीकर की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनका चयन भी एक कठिन प्रक्रिया द्वारा होता है जिसमें संसद के नियमों और प्रक्रियाओं को लेकर इनके ज्ञान को परखा जाता है। तो सवाल यह है कि असल में सांसदों को बाहर कौन ले जाता है? यह काम मार्शलों का नहीं बल्कि वार्ड अधिकारियों का है।
Monday, November 18, 2019
संसद का शीतकालीन सत्र: बेरोजगारी, महंगाई व आर्थिक सुस्ती पर घमासान के आसार
आज से शुरू हो रहे संसद का शीतकालीन सत्र विभिन्न मुद्दों पर सियासी तपिश झेलेगा। सत्र शुरू होने से पहले सरकार और विपक्ष नागरिकता संशोधन बिल, आर्थिक सुस्ती, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आमने-सामने है।
सत्र से पहले सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे को घेरने और पलटवार करने की रणनीति बनाई है। विपक्ष ने आर्थिक सुस्ती के कारण घट रहे रोजगार के अवसर को सबसे बड़ा मुद्दा बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा विपक्ष की योजना सरकार को महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरने की है।
विपक्ष इस बिल को असंवैधानिक बता कर लगातार इसका विरोध कर रहा है। जबकि सरकार इसे हर हाल में पारित कराने पर अडिग है। दरअसल इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से निर्वासित-प्रताड़ित हिंदुओं, बौद्धों, सिखों और ईसाईयों को सहज नागरिकता दिये जाने का प्रावधान है।
विपक्ष का कहना है इसमें मुलसमानों को शामिल नहीं करना असंवैधानिक है। सरकार इसी सत्र में बिल को पेश कर कानूनी जामा पहनाने के लिए अडिग है।
Wednesday, November 13, 2019
कुरुक्षेत्र जिले की एक छात्रा ने सिंगल हैंड प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल कर एक विशालकाय कछुआ बनाकर देश ही नहीं दुनिया को संदेश देने जा रही है
Tuesday, November 12, 2019
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा, कैबिनेट की सिफारिश को रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी इस सिफारिश पर मुहर लगा दी। वहीं, शिवसेना ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा, राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सिफारिश को दी मंजूरी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी जहां पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी दल सरकार नहीं बना पाया।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- महाराष्ट्र के राज्यपाल का विचार था कि चुनाव नतीजे आने के 15 दिन बाद भी कोई दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए राष्ट्रपति शासन ही सबसे सही विकल्प है।
Monday, November 11, 2019
पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टीएन शेषन का निधन
सत्ताबल के खिलाफ सीना तानकर खड़े चुनाव आयोग को मौजूदा रुतबा दिलाने वाले टीएन शेषन का रविवार को निधन हो गया। 86 वर्षीय शेषन पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे और चेन्नई में रह रहे थे। देश में चुनाव व्यवस्था में शुचिता, पारदर्शिता लाने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।
खास बातें
- बिहार में पहली बार चार चरणों में चुनाव कराने वाले पहले चुनाव आयुक्त
- मात्र 21 साल की आयु में आईएएस परीक्षा में टॉप किया था
- छह-भाई बहनों में सबसे छोटे थे शेषन, केरल में हुआ था जन्म
- भारत के 10वें मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे टीएन शेषन
Friday, November 8, 2019
मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई विधि
मटर मशरूम की सब्जी एक बहुत ही पोस्टिक और प्रोटीन से भरपूर शब्जी है | मशरूम सर्दियों के दिनों में ज्यादा पायी जाती है | अगर मशरूम और मटर का मेल भी बहुत खूब होता है | इसे बनाना बहुत ही आसान होता है | इसे बनाने में हमें ज्यादा से ज्यादा 20-25 मिनट लगता है |वैसे “मटर मशरूम की सब्जी” बनाने कि विधि एक और अपने पुराने पोस्ट में बताई है, ये मटर मशरूम कि सब्जी मैंने दूसरे तरीके से बनायीं है | और मुझे विश्वास है कि आपको ये नई सब्जी रेसिपी बहुत पसंद आएगी |
तो चलिए देखते है मटर मशरूम बनाने की दूसरी विधि:-
मटर मशरूम बनाने की सामग्री:-
- मशरूम (Mashrum)-150 ग्राम
- मटर के दाने(boiled pea)- 1 कप
- प्याज(Choped onion)- 1
- टमाटर(Tomato) -2 टमाटर
- तेल(Oil)-4 चम्मच
- जीरा(Cumin seeds)-1/2 चम्मच
- अदरक(chopped Ginger): 1/2 इंच
- लहसुन(chopped Garlic)- 6-8
- हरी मिर्च(Choped green chili)-3 पीस
- धनिया पाउडर(coriander powder)-1 चम्मच
- जीरा पाउडर(Comin powder) -1/2 चम्मच
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर(Kashmiri red chili)-1/2 चम्मच
- हल्दी पाउडर(Turmeric) -1/2 चम्मच
- गरम मसाला(Homemeade Garam masala)-1/2 छोटा चम्मच
- नमक(Salt)- स्वाद अनुसार
- कसूरी मेथी(dry Kasuri mithi)-1/2 चम्मच
- टोमेटो कैचप(Tomato catchup): 2 चम्मच
- धनिया पत्ता(Coriander Leaf): 1/2 कप
सब्जी बनाने की विधि-
- सबसे पहले गैस पे कढ़ाई रखे और उसमे तेल डालें, तेल गरम हो जाने पे उसमे जीरा डालदे
- फिर उसमे कटे हुए अदरक, लहसुन और मिर्च को डाल दे और उसे थोड़ी देर भुने
- फिर उसमे प्याज डाल दे और उसे थोड़ी देर पकाये |
- थोड़ी देर बाद उसमे टमाटर डाल दे और नमक डाल कर मिलाये | थोड़ी देर बाद उसमे टमाटर डाल दे और नमक डाल कर मिलाये
- फिर उसे ढक कर 2-3 मिनट तक पकाये |
- अब उसमे सारी मशाले(धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च, हल्दी) डाल दे और फिर कसूरी मेथी को भी हाथ पे माशेलकर डाल दे और उसे थोड़ी देर भुने |
- अब उसमे टोमेटो कैचप डाल दे |
- फिर उसमे मटर और धनिया पत्ता को डाल दे और मिलाये |
- फिर उसमे थोड़ा सा पानी डालकर थोड़ी देर भुने |
- फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डालकर दे और उसे ढक कर 5 मिनट तक पकाये |
- फिर उसमे मशरूम डाल दे |
फिर उसमे थोड़ा पानी डालकर मिला दे और उसे फिर से ढककर 4-5 मिनट तक पकाये और हमारी सब्जी बनकर तैयार हो गयी है
Thursday, November 7, 2019
कोलंबो से आई महिलाओं ने निगल रखा था एक किलो से ज्यादा सोना
जानकारी के अनुसार, महिलाओं ने करीब एक किलोग्राम से ज्यादा सोने के दानों से भरे 30 कैप्सूल निगले थे। इन महिलाओं को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ भी लिया था, लेकिन उनके पेट से सोना निकलवाने के लिए अस्पताल ले जाते समय तस्करों ने उन्हें अगवा कर लिया। इसके बाद तस्करों ने स्टमक वॉश के जरिए पेट से सोना निकलवाकर इन्हें शहर में छोड़ दिया। तब पुलिस ने इन महिलाओं को दोबारा से पकड़ लिया।
8 नवंबर को है देवउठनी एकादशी,जानिए देवउठनी एकादशी का महत्व
देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) का विशेष धार्मिक महत्व है. हिन्दू मान्यताओं के अुनसार सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु चार महीने तक सोने के बाद देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इसी दिन भगवान विष्णु शालीग्राम रूप में तुलसी से विवाह (Tulsi Vivah) करते हैं. देवउठनी एकादशी (Ekadashi) से ही सारे मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, नामकरण, मुंडन, जनेऊ और गृह प्रवेश की शुरुआत हो जाती है.
देवउठनी एकादशी का महत्व
देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) को देवोत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi) या हरिप्रबोधिनी एकादशी और तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस एकादशी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. हिन्दू मान्यता के अनुसार सभी शुभ कामों की शुरुआत देवउठनी एकादशी से की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के शयनकाल के बाद जागते हैं. विष्णु पुराण के अनुसार भगवान विष्णु ने शंखासुर नामक भयंकर राक्षस का वध किया था. फिर आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को क्षीर सागर में शेषनाग की शय्या पर भगवान विष्णु ने शयन किया. इसके बाद चार महीने की योग निद्रा त्यागने के बाद भगवान विष्णु जागे. इसी के साथ देवउठनी एकादशी के दिन चतुर्मास का अंत हो जाता है. जागने के बाद सबसे पहले उन्हें तुलसी अर्पित की जाती है. मान्यता है कि इस दिन देवउठनी एकादशी व्रत कथा सुनने से 100 गायों को दान के बराबर पुण्य मिलता है. इस दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है. इस एकादशी का व्रत करना बेहद शुभ और मंगलकारी माना जाता है.
Wednesday, November 6, 2019
Redmi Note 8 Pro की सेल आज, शुरुआती कीमत 14,999 रुपये
Redmi Note 8 Pro को आज भारत में एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे Amazon इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और Mi होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. Note 8 Pro को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और डुअल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है.
Redmi Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB + 64GB की है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को ग्राहक गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
सेल ऑफर की बात करें तो Redmi Note 8 Pro के साथ एयरटेल ग्राहकों को 249 रुपये या 349 रुपये वाला प्लान 10 महीनों के लिए लेने पर डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा.
Featured Post
दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...

-
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...
-
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया ज...