Saturday, October 5, 2019

221 फुट लंबा दुनिया का सबसे ऊंचा रावण



 दुनिया का सबसे ऊंचा रावण, जो बनकर खड़ा हो गया है। 221 फुट लंबे इस पुतले की खासियतें हैरान कर देंगी और यह देखने में इतना शानदार है कि अभी से ही लोगों का तांता लगा है।



चंडीगढ़ के धनास में बना दुनिया का सबसे बड़ा रावण का पुतला रोमांच का विषय बना है। इसे देखने के लिए सुबह-शाम लोगों की भीड़ लग रही है। धनास के मैदान में खड़ा विशालकाय रावण 221 फुट का है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पुतला बनाने वाले अंबाला के बराड़ा निवासी राणा तेजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि कई बार तो लोग इतनी सुबह पहुंच जाते हैं, कि कारीगर सो रहे होते हैं।




दो लाख 50 हजार वर्ग फीट जगह रावण के पुतले के लिए रिजर्व की गई है। रावण का दहन रिमोट कंट्रोल से होगा। इसके लिए 20 प्वाइंट होंगे। सबसे पहले छत्र में ब्लास्ट होगा। उसके बाद ताज और राजहंस में ब्लास्ट होंगे। इसके बाद रावण के बाईं और दाईं ओर के साथ चेहरे में ब्लास्ट होगा। चेहरे के बाद तलवार और नाभि में ब्लास्ट होगा।इसके बाद जूते में चार प्वाइंट लगाए गए हैं। जूते से ऊपर की ओर ब्लास्ट होगा और इस तरह रावण का पूरा अंत होगा।रावण को खड़ा करने के लिए करीब 300 लोगों मौजूद थे। वहीं आठ लोहे के रस्से लगे। रावण के पुतले का वजन करीब 70 क्विंटल होगा। पुतले में तीन हजार मीटर कपड़ा लगा।चौहान ने बताया कि रावण का चेहरा फाइबर ग्लास का बना है। रावण के चेहरे का वजन ही साढ़े तीन क्विंटल है जबकि तलवार 55 फुट की, जूते 40 फुट के और मुकुट की ऊंचाई 70 फुट होगी।राणा तेजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि करीब एक क्विंटल पटाखे पुतले में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज जलेगी तो प्रदूषण तो होगा लेकिन यह विशेष प्रकार के पटाखे तमिलनाडु के शिवगंगा से मंगाए जा रहे हैं जो अन्य पटाखों के मुकाबले 80 प्रतिशत कम प्रदूषण फैलाएंगे।



 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...