Saturday, October 26, 2019

दीपावली के शुभ मुहूर्त : जानिए कब करें पूजन

महालक्ष्मी का प्राकट्यपर्व दीपावली 27 अक्तूबर, रविवार को है। इस दिन घर में आ रही लक्ष्मी की स्थिरता के लिए देवताओं के कोषाध्यक्ष धन एवं समृद्धि के स्वामी कुबेर का पूजन-आराधना करने से नष्ट हुआ धन भी वापस मिल जाता है और कर्ज से मुक्ति के द्वार खुल जाते हैं।


अमावस्या के दिन गृहस्थों के लिए अपने निवास स्थान में पूजा के लिए सायं 05 बजकर 36 मिनट से रात्रि 08 बजकर 14 मिनट तक का समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इसमें भी शायं 06 बजकर 40 मिनट से 08 बजकर 35 मिनट के मध्य बृषभ (स्थिर लग्न)रहेगा। इसी अवधि के मध्य में दीप-दान एवं पूजन के लिए चित्रा नक्षत्र तुलाराशिगत चन्द्र तथा शुभ एवं अमृत चौघड़िया रहने से श्री महालक्ष्मी का पूजन कई गुना अधिक शुभ फलदायी रहेगा।



सही दिशा में पूजन 


वास्तु विज्ञान के अनुसार मानसिक स्पष्टता और प्रज्ञा की दिशा उत्तर-पूर्व(ईशान) पूजा करने के लिए आदर्श स्थान है क्योंकि यह कोण पूर्व एवं उत्तर दिशा के शुभ प्रभावों से युक्त होता है।घर के इसी क्षेत्र में सत्व ऊर्जा का प्रभाव शत-प्रतिशत होता है।


पूजन करते समय मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। उत्तर दिशा चूंकि धन का क्षेत्र है इसलिए यह क्षेत्र यक्ष साधना (कुबेर),लक्ष्मी पूजन और गणेश पूजन के लिए आदर्श स्थान है। ध्यान रहे दीपावली पूजन में मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां अथवा चित्र आदि छवियाँ नई हों।चांदी की मूर्तियों को साफ़ करके पुनः पूजा के काम में लिया जा सकता है।पूजा कलश व अन्य पूजन सामग्री जैसेखील-पताशा,सिन्दूर,गंगाजल,अक्षत-रोली,मोली,फल-मिठाई,पान-सुपारी,इलाइची आदि उत्तर-पूर्व में ही रखा जाना शुभ फलों में वृद्धि करेगा।


 वास्तु शास्त्र के अनुसार शंख ध्वनि व घंटानाद करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और आस-पास का वातावरण शुद्ध और पवित्र होकर मन-मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। दीपावली पूजन में श्रीयंत्र, कौड़ी एवं गोमती चक्र की पूजा सुख-समृद्धि को निमंत्रित करती है। 


Thursday, October 24, 2019

हरियाणा चुनाव नतीजे / भाजपा बहुमत से पीछे, कांग्रेस पिछली बार से बेहतर; इनेलो को बड़ा नुकसान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। 90 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को 43 सीटें पर बढ़त मिली है। वहीं कांग्रेस 26 सीटों पर आगे है। जजपा 8 सीटों पर आगे है। भाजपा की तरफ से पहली बार चुनाव लड़ रहीं रेसलर बबीता फोगाट चरखी दादरी सीट से आगे चल रही हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट से 12,600 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल सीट से आगे चल रहे हैं। जजपा के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से आगे हैं। 


Tuesday, October 15, 2019

कुरुक्षेत्र में आज पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  कुरुक्षेत्र जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।




कुरुक्षेत्र में पांच जिलों के 17 प्रत्याशियों के लिए करेंगे रैली


चरखी दादरी के बाद पांच जिलों के 17 भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में जनसभा करेंगे। रैली में सुरक्षा व्यवस्था की कमान डीजीपी, एडीजीपी, छह एसपी,19 डीएसपी सहित 2200 पुलिस कर्मी, सीआईडी के 200 मुलाजिम संभाल रहे हैं। आसपास के राज्यों की पुलिस भी सिविल ड्रेस में रैली स्थल पर मौजूद है। इनके अलावा एसजीपी की टीमें सुरक्षा प्रबंधों पर पैनी नजर रखे हुए है।

रैली के चलते ये रूट होंगे डायवर्ट
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से लेकर गुरुद्वारा छठी पातशाही मार्ग रहेगा बंद।
- कैथल से आने वाले भारी वाहनों को मिर्जापुर से किया जाएगा डायवर्ट।
- पिहोवा से आने वाले भारी वाहनों को पुराना बाईपास से किया जाएगा डायर्वट।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार

विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (15 अक्तूबर) को हरियाणा के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यवतमाल के वानी और वर्धा के अरवी में रैली करेंगे। दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, हरियाणा की 90 सीटों और महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इन दोनों ही प्रदेशों के चुनावी नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे।


Saturday, October 12, 2019

Google Doodle: भारत की पहली महिला ग्रैजुएट थीं Kamini Roy

आज कामिनी रॉय की 155वीं जयंती (Kamini Roy's 155th Birth Anniversary) मना रहा है. कामिनी रॉय एक बांग्ला कवयित्री (Bengali Poet) और सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) थीं. इतना ही नहीं कामिनी (Kamini Roy) भारत के इतिहास में ग्रैजुएट होने वाली पहली महिला थीं. कामिनी ने ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1886 में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. यानी आजादी से भी पहले ग्रैजुएट होने वाली कामिनी रॉय पहली महिला (First Graduate Lady of India) थीं. कामिनी ने बेथुन कॉलेज (Bethune College) से संस्कृत में बीए ऑनर्स किया और उसी कॉलेज में शिक्षिका के रूप में कार्य करने लगीं.



भारत में जिस समय ना आजादी थी और ना ही अधिकार थे, उस समय कामिनी रॉय ने यानी किसी भारतीय महिला ने इतनी शिक्षा प्राप्त करके इतिहास रचा था. उन्होंने शिक्षा की इस रुचि को आगे बढ़ाया और समाज़ में शिक्षित होने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया.  


कामिनी रॉय का जन्म 12 अक्टूबर 1864 में बंगाल के बसंदा गांव में हुआ था. वह बंगाल के एक अमीर परिवार से थीं. उनके पिता चंडी चरण सेन (Chandi Charan Sen) जज और लेखक थे, निशीथ चंद्र सेन (Nisith Chandra Sen) उनके भाई कलकत्ता हाई कोर्ट में एक बैरिस्टर थे और बहन जैमिनी (Jamini) नेपाल के शाही परिवार में डॉक्टर थीं. उन्होंने 1894 केदार नाथ रॉय (Kedarnath Roy) से शादी की. साल 1905 में पति के देहांत के बाद कामिनी रॉय ने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें अधिकार दिलाने में बिताया. वह चाहती थीं कि हर महिला को समाज में बराबर अधिकार मिले. 


 कामिनी रॉय ने ही महिलाओं को वोट का अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन किए, और 1926 में पहली बार महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला. लेकिन साल 27 सितंबर 1933 में कामिनी रॉय का देहांत हो गया.


Friday, October 11, 2019

क्या है महाबलीपुरम का महत्व

महाबलीपुरम चेन्नई से क़रीब 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह जगह यूनेस्को की सूची में शामिल ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. एक पत्थर को काटकर बनाया गया रथ, पल्लव वंश के वक़्त की गुफ़ाएं और मंदिर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं. महाबलीपुरम तमिलनाडु का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल है.


महाबलीपुरम में ये दोनों नेता किस जगह पर मिलेंगे और किन किन जगहों पर जाएंगे इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेता समुद्र किनारे बने मंदिर देखने जा सकते हैं.


यहां एक ऐसी भी जगह है जहां पत्थर काटकर कई छोटी-छोटी लोक कथाओं को उकेरा गया है. उन्हीं में से एक अर्जुन की तपस्यारत कृति भी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है पीएम मोदी और शी जिनपिंग यहां भी जा सकते हैं. इस मुलाक़ात को देखते हुए ही यहां पर रख-रखाव के काम को रोक दिया गया है. 


पर्यटकों और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए महाबलीपुरम में काफ़ी कुछ है देखने के लिए.


वाराह गुफ़ा मंदिर में कई अद्भुत मूर्तियां हैं. हालांकि इसे वाराह मूर्तिकला के कारण ही वाराह मंदिर कहा जाता है. यह भी माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान नरसिंह के लिए किया गया था. दीवार से लगे दो पूर्ण स्तंभ और दो अन्य स्तंभ हैं. गर्भगृह अंदर की ओर नहीं बल्कि बाहर की ओर है. दीवार में एक वाराह शिल्पकला भी है.



अर्जुन की तपस्यारत मूर्ति


यह मूर्ति स्थलसयना पेरुमाल मंदिर के पीछे है और यह एक विशाल पत्थर को तराशकर तैयार की गई है. यह मूर्ति क़रीब 30 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी है.


रथ मंदिर


आमतौर पर इस मंदिर को पांडवों के रथ मंदिर के रूप में जाना जाता है. यह एक ही पत्थर को तराशते हुए बनाया गया है. बहुत से लोगों का मानना है कि इन मंदिरों को पाँच पांडवों के लिए ही निर्मित किया गया था लेकिन यहां उनकी कोई प्रतिमा नहीं मिलती है.


कहा जाता है कि ये मंदिर शिव, विष्णु और कोत्रवई (देवी) का है. यहां बने हर एक मंदिर की अपनी अलग शिल्पकला है.


समुद्र किनारे बने मंदिर


महाबलीपुरम नाम दो किनारे के मंदिरों की छवि को स्पष्ट करता है. इन मंदिरों का निर्माण नरसिम्हा द्वितीय ने किया था. इसे राजसिम्हा भी कहते हैं. जब साल 2004 में सुनामी ने तमिलनाडु के किनारों को अपनी चपेट में लिया था तो समुद्र का पानी मंदिरों में प्रवेश कर गया था. हालांकि ये मंदिर इतने मज़बूत हैं कि इन्हें बहुत अधिक नुक़सान नहीं पहुंचा था. मंदिर के गर्भगृह में एक शिवलिंग भी स्थित है.


तमिलनाडु की तीन जगहें यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में आती हैं और महाबलीपुरम उनमें से एक ह


Haryana Assembly Election 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, सरकार बनने पर 24 घंटे में कर्ज माफी का वादा

 हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे पार्टी के चंडीगढ़ कार्यालय में पेश किया गया।


घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सरकार बनने पर 24 घंटे में कर्ज माफी का वादा किया है। भूमिहीन किसानों को भी कर्जमाफी का लाभ मिलेगा। दो एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का वादा किया गया है।



घोषणा पत्र में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है। निजी संस्थानों में भी कांग्रेस आरक्षण देगी। पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है। रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए अलग बसें होंगी, जिनमें महिला चालक और परिचालक होंगी। शहरी निकायों में भी 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है। गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म तक 3500 रुपये हर माह दिए जाएंगे। उसके बाद पांच साल तक 5 हजार दिए जाएंगे।


बीपीएल महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये चूल्हा खर्च दिया जाएगा। घोषणा पत्र में एससी छात्रों को वजीफा देने का वादा किया गया है। मेधावी छात्रों को दसवीं तक 12 हजार सालाना मिलेंगे। 11-12वीं के मेधावी एससी छात्रों को 15 हजार देंगे। क्रीमिलेयर सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख सालाना किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया गया है। एससी कमीशन दोबारा बनाया जाएगा। बेरोजगार स्नातक को 7 हजार, एमए पास को 10 हजार भत्ता देंगे। प्रदेश के युवाओं को निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण देंगे।


घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस की सरकार लोगों को 300 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली मुफ्त देगी। 300 यूनिट से अधिक पर रेट आधा होगा। 5100 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देंगे। नए मोटरवाहन कानून के तहत भारी भरकम जुर्माना वसूली के कानून में संशोधन करके उसे खत्म करेंगे। जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों के लिए खास नीति बनाएंगे। रोडवेज किलोमीटर स्कीम खत्म करेंगे और 2000 नई बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करेंगे।


इस दौरान प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, सीएलपी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की चेयरमैन किरण चौधरी व सह चेयरमैन आफताब अहमद उपस्थित रहे।


Wednesday, October 9, 2019

इन पांच तरीकों से दुरूस्त रखें अपना मानसिक स्वास्थ्य

मानसिक स्वास्थ्य क्या है? हो सकता है आप में से बहुतों को यह सवाल परेशान करता हो। मानसिक स्वास्थ्य किसी भी चीज को हमारी सोचने, समझने और महसूस करने की प्रक्रिया है। आज के भागदौड़ भरे माहौल में ज्यादातर लोगों को मानसिक सुकून नहीं है।  इसकी कई वजह हैं जो मेंटल हेल्थ को प्रभावित करती हैं।जिस तरह आप अपने शरीर की देखभाल करते हैं उसी तरह आपको अपने मस्तिष्क का भी ख्याल रखना पड़ेगा। जब हम अपने मस्तिष्क का भी ख्याल रखने लगते हैं तब आपके विचार भी स्वस्थ होते हैं और आप स्वस्थ महसूस करते हैं।



1. व्यायाम (Physical Exercise)


व्यायाम से आपका शरीर दुरूस्त और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। व्यायाम करने के लिए बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है। पूरे दिन में केवल 30 मिनट का व्यायाम भी आपके मानसिक स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।


2 . भरपूर नींद लें (Enough Sleep)
सोने का आपके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जब हम अच्छी और पर्याप्त नींद लेते हैं तो हम तनाव पर अच्छी तरह काबू पा सकते हैं, कन्सन्ट्रेट कर पाते हैं और सकारात्मक साचे पाते हैं।


आपको कितनी नींद चाहिए यह आपके अपने शरीर पर निर्भर करता है। यदि आप दिनभर में नींद महसूस नहीं करते हैं तो समझ लीजिए कि आपने पूरी नींद ली है।


3 - सकारात्मक सोचें (Think Positive)


अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का मतलब यह नहीं है कि सिर्फ अच्छे विचार ही सोचने हैं। जीवन में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं ऐसे में समस्या का निदान सकारात्मक रूप से करना और सोचना ही अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाती हैं। आप कैसे दिखते हैं, या कोई आपको पसंद करता है या नहीं, इन सब बातों की परवाह न करें। लोग सूरत से नहीं सीरत से प्रभावित होते हैं।



  • आप कैसे दिखते हैं, या कोई आपको पसंद करता है या नहीं, इन सब बातों की परवाह न करें। लोग सूरत से नहीं सीरत से प्रभावित होते हैं।


4 . जल्दबाजी न करें (Have Patience)


किसी भी कार्य को जल्दबाजी में न करें। न ही किसी भी कार्य को बोझ समझें। ऐसा करने से आप अनावश्यक दबाव में आते हैं जिसका प्रभाव आपके मस्तिष्क पर भी पड़ता है। बेहतर होगा कार्य को करने के लिए पर्याप्त समय रखें और तनाव रहित होकर कार्य करें।


5 . हॉबी के लिए समय निकालें (Nurture your Hobby)


चाहें जितने भी व्यस्त हों लेकिन अपनी हॉबी के लिए समय जरूर निकालें। ऐसा करने से आप मानसिक रूप से भी खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। मस्तिष्क में फील गुड हार्मोन का स्त्राव होता है जिससे आपकी मेंटल हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।


 


 


 


 


Tuesday, October 8, 2019

फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान Rafale में भरी उड़ान

फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) से भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'शस्त्र पूजन किया.' इसके बाद उन्होंने इस लड़ाकू विमान से उड़ान भी भरी. बता दें कि 19 सितंबर को राजनाथ सिंह ने स्वदेशी तेजस विमान से भी उड़ान भरी थी. इससे पहले राफेल के हैंडओवर समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक 'ऐतिहासिक दिन' है. यह भारत और फ्रांस के बीच गहरा संबंध दिखाता है.


इससे पहले रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल आने से हमारी क्षमता बढ़ेगी.


 


IAF का 87वां स्थापना दिवस


भारतीय वायुसेना आज यानी आठ अक्टूबर को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर गाजियाबाद के पास हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में कई तरह के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि ही फ्रांस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज ही पहला लड़ाकू विमान राफेल सौंपेगा.



स्थापना दिवस के खास मौके पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट्स और कई अन्य प्लेन ने हिस्सा ले रहे हैं. इस खास मौके पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी मौजूद हैं. वायुसेना के स्थापना दिवस पर देश के वीर जवानों को सलाम करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आईएएफ साहस और दृढ़निश्चय का दूसरा नाम है. नीली यूनिफॉर्म में देश के वीर जवानों आसमान छूने की क्षमता रखते हैं.

Saturday, October 5, 2019

221 फुट लंबा दुनिया का सबसे ऊंचा रावण



 दुनिया का सबसे ऊंचा रावण, जो बनकर खड़ा हो गया है। 221 फुट लंबे इस पुतले की खासियतें हैरान कर देंगी और यह देखने में इतना शानदार है कि अभी से ही लोगों का तांता लगा है।



चंडीगढ़ के धनास में बना दुनिया का सबसे बड़ा रावण का पुतला रोमांच का विषय बना है। इसे देखने के लिए सुबह-शाम लोगों की भीड़ लग रही है। धनास के मैदान में खड़ा विशालकाय रावण 221 फुट का है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पुतला बनाने वाले अंबाला के बराड़ा निवासी राणा तेजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि कई बार तो लोग इतनी सुबह पहुंच जाते हैं, कि कारीगर सो रहे होते हैं।




दो लाख 50 हजार वर्ग फीट जगह रावण के पुतले के लिए रिजर्व की गई है। रावण का दहन रिमोट कंट्रोल से होगा। इसके लिए 20 प्वाइंट होंगे। सबसे पहले छत्र में ब्लास्ट होगा। उसके बाद ताज और राजहंस में ब्लास्ट होंगे। इसके बाद रावण के बाईं और दाईं ओर के साथ चेहरे में ब्लास्ट होगा। चेहरे के बाद तलवार और नाभि में ब्लास्ट होगा।इसके बाद जूते में चार प्वाइंट लगाए गए हैं। जूते से ऊपर की ओर ब्लास्ट होगा और इस तरह रावण का पूरा अंत होगा।रावण को खड़ा करने के लिए करीब 300 लोगों मौजूद थे। वहीं आठ लोहे के रस्से लगे। रावण के पुतले का वजन करीब 70 क्विंटल होगा। पुतले में तीन हजार मीटर कपड़ा लगा।चौहान ने बताया कि रावण का चेहरा फाइबर ग्लास का बना है। रावण के चेहरे का वजन ही साढ़े तीन क्विंटल है जबकि तलवार 55 फुट की, जूते 40 फुट के और मुकुट की ऊंचाई 70 फुट होगी।राणा तेजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि करीब एक क्विंटल पटाखे पुतले में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज जलेगी तो प्रदूषण तो होगा लेकिन यह विशेष प्रकार के पटाखे तमिलनाडु के शिवगंगा से मंगाए जा रहे हैं जो अन्य पटाखों के मुकाबले 80 प्रतिशत कम प्रदूषण फैलाएंगे।



 


Friday, October 4, 2019

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की इस सूची में 40 स्टार प्रचारकों के नाम दिए गए हैं। 


 

  Image


Thursday, October 3, 2019

विधानसभा चुनावः भारी हंगामे के बाद देर रात कांग्रेस के 84 उम्मीदवार घोषित,

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की पहली सूची देर रात जारी कर दी। एआईसीसी की ओर से रात 12:35 पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। छह सीटों पर अंबाला कैंट, रादौर, लाडवा, बरवाला, फतेहाबाद और असंध सीट पर सहमति नहीं बन पाई है। पहली सूची में भजनलाल की बहू व कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई का नाम शामिल नहीं है। 


पंचकूला से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन और अंबाला से जसबीर मलौर को टिकट दिया गया है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...