Sunday, September 29, 2019

नाइजीरिया का 'टॉर्चर हाउस'

लोहे की जंज़ीरें, जिनका एक सिरा पैरों में लिपटा है और दूसरा हाथों में बंधा है. बंधे हाथों में किसी गाड़ी का टायर, जिसकी रबड़ उतर चुकी है और बचा रह गया है लोहे का ढांचा, जिसे नीचे रखा तो पैर नहीं उठेंगे और हाथ से ज़्यादा देर तक पकड़े रहना संभव नहीं.


दिल दहलाने वाली प्रताड़ना की ये तस्वीरें तब सामने आईं जब नाइजीरिया के कदूना शहर में पुलिस ने एक इमारत से लगभग 500 पुरुषों और लड़कों को छुड़ाया.


पुलिस का कहना है कि इस इमारत में बंधक बनाए गए पुरुषों और लड़कों का यौन शोषण और तरह-तरह से उत्पीड़न किया जाता था.


अधिकारियों के मुताबिक, समझा जाता था कि इस इमारत में मदरसा चलता था जहां से छुड़ाए गए बच्चों में पांच साल की उम्र वाले बच्चे भी शामिल हैं.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...