मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में एस-प्रेसो (S-Presso) की लॉन्च डेट से पर्दा उठया था। इसे आगामी 30 सितम्बर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कार की लॉन्च डेट के सिवा कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की थी।
cardekho.com के अनुसार एस-प्रेसो छः वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिनके नाम क्रमशः 'एसटीडी', 'एल', 'एल ऑप्शनल' 'वी', 'वी ऑप्शनल' और 'वी+' होंगे। एल और वी के इन ऑप्शनल वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग का विकल्प दिया जाएगा। मारुति की इस अपकमिंग गाड़ी के निचले वेरिएंट में 13-इंच और टॉप-लाइन वेरिएंट में 14-इंच का व्हील्स मिलेंगे। उम्मीद है कि एस-प्रेसो में स्टील रिम ही मिलेगी। अलॉय व्हील दिए जाने की संभावनाएं बेहद ही कम है।
बात की जाए फीचर्स की तो, सुरक्षा के लिहाज़ से एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ऑप्शनल और टॉप वेरिएंट में फ्रंट-पैसेंजर एयरबैग का फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा, एस-प्रेसो में टोयोटा इटियोस की तरह डैशबोर्ड के सेंटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।