बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्वास्थ्य बीमा धारकों को बड़ी राहत देते हुए प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्रति माह, तिमाही या छमाही आधार पर कर दिया है। इरडा ने इस संदर्भ में बीमा कंपनियों को एक सकुर्लर जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान एकमुश्त सालाना आधार पर होता है। इसके साथ ही इरडा ने बीमा कंपनी को 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को भी स्वास्थ्य बीमा देने का विकल्प भी दिया है। बीमा धार पॉलिसी को बेहतर तरीके से समझे इसके लिए दस्तावेज में बदलाव की भी छूट दी गई है।
इरडा के इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य बीमा खरीदना और आसान हो जाएगा। किश्तों में प्रीमिमय भुगतान का विकल्प मिलने से आम लोगों के लिए बड़ा कवर खरीदना आसान हो जाएगा। अभी तक स्वास्थ्य बीमा में सिर्फ सालाना प्रीमियम भुगतान का विकल्प था। यह नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ा करता है। अब उनके लिए भी अपने और पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदना आसान हो जाएगा।