Monday, September 30, 2019

विधानसभा चुनाव / भाजपा की पहली सूची जारी ,78 उम्मीदवारों के नाम घोषित

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल करनाल और हरियाणा भाजपा अध्‍यक्ष सुभाष बरला टोहाना से चुनाव लड़ेंगे।


अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त सोनीपत जिले के बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के पेहवा और  अंतरराष्‍ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी।


बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष बराला मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण के लिए 54 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बाकी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।




भाजपा कोई रिस्‍क लेने के मूड में नहीं, मंत्रियों व सांसदों को साथ लेकर चलने का मोदी मंत्र


Sunday, September 29, 2019

सोमवार को आएगा IRCTC का आईपीओ

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को खुलेगा जिसमें प्रति शेयर आधार मूल्य 315 से 320 रुपये रखा गया है। आईआरसीटीसी रेलवे की इकाई है और इसमें 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार की है। इस आईपीओ के जरिए सरकार 635-645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IRCTC टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े काम करती है. सरकार ने 1999 में इस कंपनी को बनाया था और साल 2008 में इसे मिनीरत्‍न का दर्जा मिला.


इसके कुल 16 करोड़ शेयर में से दो करोड़ एक लाख 60 हजार की ब्रिकी का प्रस्ताव है जिनमें एक लाख 60 हजार कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे। शेष दो करोड़ शेयर आम निवेशक खरीद सकेंगे जो कंपनी के कुल शेयर का 12.5 प्रतिशत है।


नाइजीरिया का 'टॉर्चर हाउस'

लोहे की जंज़ीरें, जिनका एक सिरा पैरों में लिपटा है और दूसरा हाथों में बंधा है. बंधे हाथों में किसी गाड़ी का टायर, जिसकी रबड़ उतर चुकी है और बचा रह गया है लोहे का ढांचा, जिसे नीचे रखा तो पैर नहीं उठेंगे और हाथ से ज़्यादा देर तक पकड़े रहना संभव नहीं.


दिल दहलाने वाली प्रताड़ना की ये तस्वीरें तब सामने आईं जब नाइजीरिया के कदूना शहर में पुलिस ने एक इमारत से लगभग 500 पुरुषों और लड़कों को छुड़ाया.


पुलिस का कहना है कि इस इमारत में बंधक बनाए गए पुरुषों और लड़कों का यौन शोषण और तरह-तरह से उत्पीड़न किया जाता था.


अधिकारियों के मुताबिक, समझा जाता था कि इस इमारत में मदरसा चलता था जहां से छुड़ाए गए बच्चों में पांच साल की उम्र वाले बच्चे भी शामिल हैं.


Saturday, September 28, 2019

शारदीय नवरात्रि कल से,जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्रि या नवरात्र 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. नवरात्र (Shardiya Navratri) की नौ रातों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्‍वरूपों की आराधना की जाती है. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार घट स्‍थापना (Ghat Sthapna) के साथ नवरात्रि का आरंभ किया जाता है और कंचक पूजन व नवमी हवन से इसका समापन होता है. नवरात्रि में कलश स्‍थापना (Kalash Sthapna) का विशेष महत्‍व है. कलश स्‍थापना को घट स्‍थापना भी कहा जाता है. नवरात्रि की शुरुआत घट स्‍थापना के साथ ही होती है. घट स्‍थापना शक्ति की देवी का आह्वान है. मान्‍यता है कि गलत समय में घट स्‍थापना करने से देवी मां क्रोधित हो सकती हैं. रात के समय और अमावस्‍या के दिन घट स्‍थापित करने की मनाही है. घट स्‍थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है. अगर किसी कारण वश आप उस समय कलश स्‍थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्‍थापित कर सकते हैं. प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है. सामान्यत: यह 40 मिनट का होता है. हालांकि इस बार घट स्‍थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्‍ध नहीं है.


हिन्‍दू पंचांग के अनुसार अश्विन मास की शुक्‍ल पक्ष प्रतिपदा को कलश स्‍थापना की जाती है. यानी कि शरद नवरात्र के पहले दिन कलश स्‍थापना कर मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है. इस बार 29 सितंबर को कलश स्‍थापना की जाएगी.


कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त: 29 सितंबर 2019 को सुबह 06 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक.


Friday, September 27, 2019

20 साल बाद संयोग, शनि अमावस्या के दिन पितृपक्ष होगा समाप्त



जब सूर्य चन्द्रमा एक राशि पर हों या एक ही नक्षत्र पर हों तो वह समय अमावस्या काल कहा जाता है। यह काल पितृ कार्यों में सर्वोत्तम होता है। विशेष रूप से जब कन्या राशि में सूर्य-चन्द्रमा की युति होती हो तो उसे अमावस्या श्राद्धपक्ष या अमावस्या अश्विन या अमावस्या कन्यागत कहा जाता है। इस दिन पितृ अपने लोक से चलकर अपने बेटे, पौत्र के घर पर आकर बैठ जाते हैं तथा श्राद्ध काल में श्राद्ध स्थल पर उपस्थित होकर ब्राह्मणों के साथ वायु रूप में भोजन करते हैं। 



धरती से पितरों को विदा करने के लिए 28 सितंबर को पितृ अमावस्या के दिन अमावस्या की संध्याकाल में किसी भी नदी किनारे तीस घी की बत्तियां बनाकर किसी भी दोने में रखकर प्रवाहित करें तथा अपने पितृं या पितृ अमावस्या पर करते हुए उन्हें विदाई दें। उनसे अपने परिवार की कुशलक्षेम का आशीर्वाद लें तथा फिर अगले वर्ष आने का निमंत्रण दें। 




हालांकि श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर को खत्म हो जाएगा। फिर भी जिनके परिजनों ने अब तक श्राद्ध नहीं किया है, वे एक बात विशेष ध्यान रखें कि श्राद्ध दूसरे के घर में, दूसरे की भूमि में, कभी नहीं करना चाहिए। जिस भूमि पर किसी का स्वामित्व ना हो या सार्वजनिक हो उस स्थान पर श्राद्ध किया जा सकता है। 



अमावस्या के दिन जो श्राद्ध किया जाता है उसका बहुत महत्व कहा गया है। इस दिन जो भी आपके पितरों का नाम, गौत्र सहित उच्चारण करके दक्षिण दिशा की ओर मुख करके श्राद्ध करता है तथा श्रद्धापूर्वक जो भी अन्न, जल इत्यादि ब्राह्मणों को देता है तो वह उनको प्राप्त हो जाता है।


World Tourism Day: 27 सितंबर , भारत के लिए खास है इस बार का 'विश्व पर्यटन दिवस'

हर साल अलग-अलग देश विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी करते हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि पहली बार विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी भारत कर रहा है.


विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) हर साल 27 सितंबर (27 September) को मनाया जाता है. इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम  “टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल'' (Tourism and Jobs-A Better Future For All) है. इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे 2019 (World Tourism Day 2019) की मेजबानी भारत करने जा रहा है. विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना . विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर दुनिया भर में कई तरह के इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं.


विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत पर्यटन का महत्व और लोकप्रियता को देखते हुए की गई. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक करना है. लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन हर साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम अलग-अलग रखता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया. विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया क्योंकि इसी दिन 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था.


पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2017 में 1.65 अरब घरेलू पर्यटकों ने सैर की. पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि बढ़ ही रही है. मंत्रालय ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 2018 में एक करोड़ पांच लाख पर्यटक भारत आए थे. विदेश से आने वाले पर्यटक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, आगरा और जयपुर घूमना पसंद करते हैं.


Thursday, September 26, 2019

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नौ बैंकों को ताला लगाने वाली अफवाहों का किया खंडन

सुप्रीम कोर्ट के हवाले से सोशल मीडिया पर यह अफ़वाह फ़ैलाई जा रही है कि 'रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही नौ बैंकों को ताला लगाने वाला है.'


सोशल मीडिया पर, ख़ासकर वॉट्सऐप पर यह मैसेज शेयर किया जा रहा है कि 'भारत के केंद्रीय बैंक 'रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया' ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नौ बैंकों को बंद करने का फ़ैसला किया है.


इनमें कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया शामिल हैं'.


इस वायरल मैसेज में लिखा है कि 'जिन लोगों के इन बैंकों में खाते हैं, वो जल्द से जल्द अपना पैसा निकाल लें और अन्य लोगों को सूचित करें.'


लेकिन बुधवार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसे महज़ एक अफ़वाह घोषित किया और कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कमर्शियल बैंकों को बंद किये जाने की बात ग़लत है.



 



 


Wednesday, September 25, 2019

16 साल की Greta Thunberg ने UN में अपने भाषण से नेताओं को लताड़ा

16 साल की बच्ची पर्यावरणविद् ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg) जिसने अमेरिका में आयोजित हुए संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान नेताओं को लताड़ लगाने वाला भाषण देकर दुनियाभर के लोगों को अपने ओर आकर्षित किया है. क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन है ग्रेटा थुनबर्ग ? 16 वर्षीय ग्रेटा थुनबर्ग स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता है, जो जलवायु परिवर्तन की वजह से उत्पन्न होने वाले जोखिमों को लेकर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज बुलंद कर चुकी है. इस मामले में थुनबर्ग ने कई अभियानों में हिस्सा भी लिया है.


अगस्त 2018 से हर शुक्रवार स्कूल छोड़कर जलवायु परिवर्तन के लिए आवाज उठाने वाली ग्रेटा आज पर्यावरण प्रेमियों की आवाज़ बन चुकी हैं. ग्रेटा थुनबर्ग ने स्वीडन की संसद के बाहर तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. उसने तख्ती पर लिखा- 'जलवायु के लिए स्कूल से छुट्टी'. ग्रैटा के इस आंदोलन की चर्चा दुनिया भर में है और 20 सितंबर 2019 को 150 देशों में आंदोलन हुआ. 


ग्रेटा थुनबर्ग के पिता पत्रकार और मां औपरा सिंगर है. ग्रेटा के बार में एक और रोचक बात है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ग्रेटा ज़्यादा कार्बन उत्सर्जन के चलते हवाई यात्रा छोड़ दी और ज़मीन के रास्ते या नाव से यात्रा करती हैं.


Health insurance करवाना हुआ आसान

बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्वास्थ्य बीमा धारकों को बड़ी राहत देते हुए प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्रति माह, तिमाही या छमाही आधार पर कर दिया है। इरडा ने इस संदर्भ में बीमा कंपनियों को एक सकुर्लर जारी किया है। 


उल्लेखनीय है कि अभी तक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान एकमुश्त सालाना आधार पर होता है। इसके साथ ही इरडा ने बीमा कंपनी को 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को भी स्वास्थ्य बीमा देने का विकल्प भी दिया है। बीमा धार पॉलिसी को बेहतर तरीके से समझे इसके लिए दस्तावेज में बदलाव की भी छूट दी गई है।


इरडा के इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य बीमा खरीदना और आसान हो जाएगा। किश्तों में प्रीमिमय भुगतान का विकल्प मिलने से आम लोगों के लिए बड़ा कवर खरीदना आसान हो जाएगा। अभी तक स्वास्थ्य बीमा में सिर्फ सालाना प्रीमियम भुगतान का विकल्प था। यह नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ा करता है। अब उनके लिए भी अपने और पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदना आसान हो जाएगा।


Tuesday, September 24, 2019

मारुति 30 सितम्बर को लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती SUV

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में एस-प्रेसो (S-Presso) की लॉन्च डेट से पर्दा उठया था। इसे आगामी 30 सितम्बर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कार की लॉन्च डेट के सिवा कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की थी।


cardekho.com के अनुसार एस-प्रेसो छः वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिनके नाम क्रमशः 'एसटीडी', 'एल', 'एल ऑप्शनल' 'वी', 'वी ऑप्शनल' और 'वी+' होंगे। एल और वी के इन ऑप्शनल वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग का विकल्प दिया जाएगा। मारुति की इस अपकमिंग गाड़ी के निचले वेरिएंट में 13-इंच और टॉप-लाइन वेरिएंट में 14-इंच का व्हील्स मिलेंगे। उम्मीद है कि एस-प्रेसो में स्टील रिम ही मिलेगी। अलॉय व्हील दिए जाने की संभावनाएं बेहद ही कम है।     


बात की जाए फीचर्स की तो, सुरक्षा के लिहाज़ से एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ऑप्शनल और टॉप वेरिएंट में फ्रंट-पैसेंजर एयरबैग का फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा, एस-प्रेसो में टोयोटा इटियोस की तरह डैशबोर्ड के सेंटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।



मारुति 30 सितम्बर को लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती SUV

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में एस-प्रेसो (S-Presso) की लॉन्च डेट से पर्दा उठया था। इसे आगामी 30 सितम्बर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कार की लॉन्च डेट के सिवा कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की थी।


cardekho.com के अनुसार एस-प्रेसो छः वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिनके नाम क्रमशः 'एसटीडी', 'एल', 'एल ऑप्शनल' 'वी', 'वी ऑप्शनल' और 'वी+' होंगे। एल और वी के इन ऑप्शनल वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग का विकल्प दिया जाएगा। मारुति की इस अपकमिंग गाड़ी के निचले वेरिएंट में 13-इंच और टॉप-लाइन वेरिएंट में 14-इंच का व्हील्स मिलेंगे। उम्मीद है कि एस-प्रेसो में स्टील रिम ही मिलेगी। अलॉय व्हील दिए जाने की संभावनाएं बेहद ही कम है।     


बात की जाए फीचर्स की तो, सुरक्षा के लिहाज़ से एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ऑप्शनल और टॉप वेरिएंट में फ्रंट-पैसेंजर एयरबैग का फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा, एस-प्रेसो में टोयोटा इटियोस की तरह डैशबोर्ड के सेंटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।


 


5 सालों में 7 प्रमुख शहरों में 27 फीसदी छोटे हुए फ्लैट

देश के प्रमुख शहरों में आवासीय फ्लैटों का औसत आकार 27 प्रतिशत घटा है। एनारॉक की एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। हालांकि, इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फ्लैटों का औसत आकार मात्र छह प्रतिशत घटा है।


एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि नकदी संकट, खरीदारों की प्राथमिकता में बदलाव और मकानों की कीमत को लेकर चिंता की वजह से बिल्डर अब 'बड़ा बेहतर है से हटकर सात प्रमुख शहरों में छोटी आवासीय इकाइयां बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।


संपत्ति सलाहकार ने कहा कि सात प्रमुख शहरों...मुंबई महानगर क्षेत्र, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में फ्लैटों का औसत आकार पांच साल में 27 प्रतिशत घटकर 1,020 वर्ग फुट रह गया है। 2014 में यह 1,400 वर्ग फुट था।


पुरी ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि हाल के वर्षों में एनसीआर का रीयल्टी बाजार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। लेकिन एनसीआर में फ्लैटों का औसत आकार मात्र छह प्रतिशत घटा है। अभी एनसीआर में फ्लैटों का औसत आकार 1,390 वर्ग फुट है।


मुंबई महानगर क्षेत्र में फ्लैटों का औसत आकार सबसे अधिक 45 प्रतिशत घटकर 2014 के 960 वर्ग फुट से 530 वर्ग फुट पर आ गया है।


पुणे में फ्लैटों का औसत आकार 38 प्रतिशत घटकर 600 वर्ग फुट पर आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई, बेंगलरु और हैदराबाद में फ्लैटों के औसत आकार में क्रमश: आठ प्रतिशत, नौ प्रतिशत और 12 प्रतिशत की गिरावट आई है।



Monday, September 23, 2019

Howdy Modi: भारत मे निवेश बढ़ाएगा अमेरिका

बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेरिकी तेल और गैस क्षेत्र की कंपनियां भारत में निवेश बढ़ाएंगी।



  • अमेरिका की यात्रा के पहले दिन शनिवार को ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 17 वैश्विक ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में इस बात पर सहमति बनी है। सीईओ के साथ हुई बैठक के बाद अमेरिका कंपनी टेल्यूरियन इंक और भारत की पेट्रोनेट एलएनजी के बीच सालाना 50 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करने के करार की घोषणा हुई। इस करार के तहत पेट्रोनेट और उसकी सहायक इकाइयां अमेरिका से 40 साल की लंबी अवधि तक 50 लाख टन एलएनजी का आयात करेगी। सूत्रों के अनुसार पेट्रोनेट द्वारा टेल्यूरियन की ड्रिफ्टवुड परियोजना में 2.5 अरब डॉलर का निवेश कर 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी भी हासिल करेगी। इस समझौते को अमेरिका के एलएनजी क्षेत्र में किसी भारतीय कंपनियों की तरफ से सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है।


सेंसेक्स 1300 अंको की बढ़त के साथ खुला


सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 तक पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.




कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का असर सोमवार को भी शेयर बाजार में देखा गया. सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 तक पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.


हालांकि बाद में उछाल में थोड़ी कमी आई. सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स करीब 700 अंकों की बढ़त के साथ 38,703 अंकों पर कारोबार कर रहा था. इसी तरफ निफ्टी 216 अंकों की बढ़त के साथ 11,491.10 पर पहुंच गया. शुक्रवार को सेंसेक्‍स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ था.


गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया घरेलू बाजार शुक्रवार को गुलजार हो गया. बाजार में एक दशक बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी देखी गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुक्रवार को दिनभर के कारोबारी सत्र के दौरान 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया |


सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मुखातिब हुईं. इस बार वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए. इसका शेयर बाजार ने जबरदस्‍त तरीके से स्‍वागत किया. सरकार के बूस्टर डोज की वजह से कारोबार के दौरान शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी तेजी आई. कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स में 2250 अंक से अधिक की बढ़त देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर रहा.





Saturday, September 21, 2019

फिरआया चुनावी मौसम , महाराष्ट्र हरियाणा में चुनाव की तारीखों का एलान


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों में 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.




चुनाव आयोग की तरफ से महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों में 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दीवाली के त्योहार से पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.


महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों से जुड़ी पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:


नॉटिफिकेशन की तारीख – 27 सितंबर


नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर


स्क्रूटनी की तारीख – 5 अक्टूबर


नामांकन वापसी की तारीख – 7 अक्टूबर


चुनाव प्रचार का आखिरी दिन – 19 अक्टूबर


21 अक्टूबर को दोनों राज्यों में होगा मतदान


24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे


शनिवार को दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. और इसी के साथ अब आचार संहिता लागू हो गई है



Friday, September 20, 2019

कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती से कुछ ही मिनटों में मालामाल हुए निवेशक, कमाए पांच लाख करोड़

कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेन्स टैक्स सरचार्ज में छूट का वित्त मंत्री की ओर से ऐलान होते ही शेयर बाजार झूम उठा। दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स ने 2,280 अंकों तक की उछाल हासिल कर ली। हालांकि अब यह करीब 2200 अंकों की उछाल के साथ 38,200 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में महज एक दिन में ही करीब 6 फीसदी का यह जोरदार उछाल देखने को मिला है। ऐतिहासिक आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो शेयर बाजार में महज एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 पॉइंट उछला था। सेंसेक्स 1,921.15 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 38,014.62 और निफ्टी 11,200 पर बंद हुआ।




 


Thursday, September 19, 2019

स्वदेशी लडाकू विमान तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिँह ने भरी उड़ान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बंगलूरू में स्वदेशी तकनीक पर विकसित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरा है। बतौर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की किसी लड़ाकू विमान में यह पहली उड़ान है। इसके साथ ही वह पहले ऐसे रक्षा मंत्री भी बन गए हैं जिन्होंने तेजस में उड़ान भरी है।



तेजस एयरक्राफ्ट की सर्वाधिक स्पीड 1.6 मैक है। 2000 किमी की रेंज को कवर करने वाले तेजस का अधिकतम थ्रस्ट 9163 केजीएफ है। इसमें ग्लास कॉकपिट, हैलमेट माउंटेड डिस्प्ले, मल्टी मोड रडार, कम्पोजिट स्ट्रक्चर और फ्लाई बाई वायर डिजिटल सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर हैं। इस जेट पर दो आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल, दो 1000 एलबीएस क्षमता के बम, एक लेजर डेजिग्नेशन पॉड और दो ड्रॉप टैंक्स हैं।

 

Wednesday, September 18, 2019

अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तय की समय सीमा

अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा कही  गई खास बातें ---



  • अयोध्या मामले में 18 अक्तूबर तक बहस पूरी हो, सुप्रीम कोर्ट ने डेडलाइन तय की

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पक्षकार चाहें तो मध्यस्थता जारी रख सकते हैं, आपसी समझौते कर प्रस्ताव कोर्ट के सामने रखें

  • जरूरत पड़ी तो रोजाना एक घंटे सुनवाई बढ़ाई जा सकती है और शनिवार को भी सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट को फैसले लिखने के लिए चार हफ्ते का वक्त चाहिए


उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के पक्षकार चाहें तो मध्यस्थता के माध्यम से इसका सर्वमान्य समाधान कर सकते हैं। साथ ही न्यायालय ने कहा कि वह इस विवाद की रोजाना हो रही सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करना चाहता है। 


पीम के उपहारों की ई नीलामी में एक करोड़ मे बिका चांदी का कलश और फोटो स्टैंड

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी और प्रदर्शनी का शुभारंभ राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में किया। यह नीलामी तीन अक्तूबर तक चलेगी। इसी बीच ई-नीलामी प्रक्रिया में चांदी का एक कलश और मोदी की तस्वीर वाला एक फोटो स्टैंड एक करोड़ रुपये में बिका।


 

यह जानकारी प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी के लिए बनाई गई वेबसाइट ने दी है। फोटो स्टैंड पर गुजराती में एक संदेश भी लिखा है। इस फोटो स्टैंड का आधार मूल्य 500 रुपये था  और मंत्रालय के तहत एक वेबसाइट www.pmmementos.gov.in पर इसे 1,00,00,100 में बेचा गया। साइट के अनुसार 'कलश' का आधार मूल्य 18,000 रुपये था और यह 1,00,00,300 में बिका। इन दोनों वस्तुओं की नीलामी सोमवार को खत्म हो गई।

पीएम को मिले उपहारों में 576 शॉल, 964 अंगवस्त्र, 88 पगड़ियां और विभिन्न जैकेटें, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी जनवरी में की गई थी। यह नीलामी करीब 15 दिन चली थी और करीब 4,000 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था।


Tuesday, September 17, 2019

शेयर बाजार में भारी गिरावट

आज शेयर बाजार मे भारी गिरावट देखने को मिली | सेंसेक्स 642 अंक टूट कर 36481 पर बंद हुआ और निफ़्टी 185 अंक टूट कर 10817 पर बंद हुई | लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज़ की गई | गिरावट का बड़ा कारण क्रूड में तेज़ी और रूपए का कमजोर होना रहा |


कुरुक्षेत्र में जे पी नड्डा और मनोहर लाल ने पन्ना प्रमुख व मंडल प्रमुखों को दिए जीत के मंत्र

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कल देर सांय एक निजी पैलेस में कुरुक्षेत्र ,करनाल , कैथल  व पानीपत जिलों के पन्ना प्रमुख , शक्ति केंद्र प्रमुख , मंडल प्रमुख , जिलाध्यक्षों ,विधायकों  और मंत्रियों की बैठक ली | इसमें सी. म. मनोहर लाल खट्टर ,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी उपस्थित थे | राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मुख्यमंत्री द्वारा करवाए गए विकास  कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा आने वाले विधान सभा चुनावों  में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेहनत और ईमानदारी से दोबारा मनोहर सरकार बनानी है ,अपने बूथों को मजबूत करना हैं , जब प्रदेश में कार्यकर्ता मजबूत होगा तो हरियाणा भी मजबूत होगा |


Monday, September 16, 2019

श्राद्ध का भोजन अतिरिक्त शुद्धचाहता है

आईये जानिए श्राद्ध में बरते जाने वाली सावधानिया


-- खीर पूरी भोजन में जरूर शामिल करें


-- पितरों की पसंद का भोजन बनाएं


---- जौ और सरसों का उपयोग श्रेष्ठ है


-- गंगाजल ,दूध ,शहद ,कुश और तिल का उपयोग जरूर करें


 


श्राद्ध के भोजन में क्या नहीं उपयोग करें


-- चना , मसूर ,उड़द ,कुल्थी ,सत्तू ,


-- कचनार ,काला नमक ,लोकि ,प्याज और लहसुन


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...