Saturday, August 31, 2019

कैबिनेट का फैसला / हर मेडल की मिलेगी पूरी राशि, सब जूनियर-जूनियर का कैश अवॉर्ड बढ़ाया

पानीपत.खिलाड़ियों के विरोध पर सरकार बैकफुट पर आ गई। शुक्रवार को हुई मनोहर कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने खेल पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। अब जहां खिलाड़ियों को साल में जीते गए हर मेडल का पूरा कैश अवॉर्ड मिलेगा, वहीं टीम इवेंट में मेडल जीतने पर हर खिलाड़ी को संबंधित मेडल की पूरी राशि दी जाएगी। इस तरह सीनियर खिलाड़ियों को जिस स्तर के खेल के मेडल की जितनी राशि दी जाती है, उसी स्तर के जूनियर गेम्स में मेडल जीतने पर खिलाड़ी को 75 और सब जूनियर को 50 फीसदी राशि दी जाएगी। सरकार ने नई खेल पॉलिसी में यूथ और कैडेट के लिए भी कैश अवॉर्ड का प्रावधान किया है। पॉलिसी में बदलाव एक अप्रैल, 2017 से लागू होगा, यानी 2018 में तत्कालीन प्रधान सचिव अशोक खेमका की ओर से पॉलिसी में किए गए कई बदलाव को सरकार ने खारिज कर दिया है।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...