कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक
सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने के लिए
राज्य सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए
सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है और इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 750
करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट के लिए स्वयं मुख्यमंत्री
मनोहर लाल ने भी केन्द्र सरकार को पत्र भेजा है।
विधायक
सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं गोबिंदगढ कालोनी में पार्षद मनिंद्र
छिंदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष
सुधा, नगरपरिषद अध्यक्षा उमा सुधा, पार्षद मनिंद्र छिंदा ने विधिवत रूप से
15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण कार्य को निर्धारित समय
अवधि में पूरा किया जाए और सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस मामलेें में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि
कुरुक्षेत्र से ढांड रोड़ सडक़ के विस्तारीकरण और नवनिर्माण के कार्य को भी
करतार सिंह कम्पनी को टैंडर जारी कर दिया गया है। इस सडक़ को 7 से 10 मीटर
चौडा किया जाएगा।
विधायक
ने नागरिकों के समक्ष शहर की विकासकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि राज्य सरकार ने तकरीबन 7 करोड़ रुपए खर्च करके द्रोणाचार्य स्टेडियम में
सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया है और स्टेडियम के कार्यालय का भी
नवीनीकरण किया गया है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हॉकी
एस्ट्रोटर्फ और इंडोर स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि मुहैया करवाई
है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से द्रोणाचार्य स्टेडियम
के साथ लगती खाली जमीन पर अंतर्राष्टï्रीय स्तर का साईक्लिंग वैलोड्रम का
निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी मोहर लगा दी है और इस
प्रोजैक्ट के लिए 35 करोड़ रुपए का अस्टीमेट तैयार किया है। इस प्रोजैक्ट
को अमलीजामा पहनाने के लिए जर्मनी की कम्पनियों से भी सम्पर्क किया जा रहा
है।
उन्होंने
कहा कि सरकार ने ऐलिवेटिड रेल टै्रक, राजकीय महिला कालेज पलवल, एलएनजेपी
अस्पताल में नए 100 बैड के वातानुकुलित अस्पताल का निर्माण, रेलवे रोड़,
झांसा रोड़ का नव निर्माण, देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी सहित अनेकों
योजनाओं को पूरा करने का काम किया। इस मौके पर तिजेन्द्र सिंह, संतोख सिंह,
रमेश सैनी, भूपिन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, सतीश आदि उपस्थित थे।